जाखल। ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा मास्क न लगाने पर 54 लोगों के चालान किए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस टीम ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक सतर्कता बरते तो दुर्घटनाओं पर निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुपहिया चालक सबसे ज्यादा दुर्घटना का शिकार होते हैं। अधिकतर युवा तेज वाहन चलाने के साथ नियमों की पालना नहीं करते। वहीं नाबालिग भी दुपहिया वाहनों को चलाते हैं। इस और अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। अगर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें ओर दो सवारी से ज्यादा न बैठाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए चलें तो निश्चित तौर पर दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी। वहीं अन्य वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें,वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें व कतार में गाड़ियों को चलाएं तो सड़क पर होने वाले हादसे काफी हद तक कम हो सकते हैं।
शनिवार, 12 सितंबर 2020
सड़क हादसे में बाइक सवार 2 घायल
जयपुर। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 स्थित ढाणी गैसकान हाइवे पर शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार दोपहर पिकअप दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान वह ढाणी गैसकान हाइवे पर अज्ञात वाहन से जा टकराई, वहीं पीछे आ रही बाइक भी बेकाबू होकर पिकअप के पीछे जा टकराई। हादसे में रोहिताश सैन व अशोक सेन निवासी पुतली कट कोटपूतली घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस से शाहपुरा चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
'पीएम' मोदी ने बनाई एक नई योजना
गरीब मेहनत कर घर लौटे तो चैन की नींद सोए, ऐसी है पीएम आवास योजना: प्रधानमंत्री।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को गरीबों को आत्मविश्वास देने वाली योजना करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ मकान बनाने की योजना नहीं है। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में योजना के तहत बने एक लाख 75 हजार आवासों का उद्घाटन करने के बाद कहा कि गरीबी से बाहर निकालने के लिए सबसे बड़ा रास्ता गरीब को ताकतवर बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य है कि गरीब लोग घर, बिजली, पानी, ईंधन जैसी रोजमर्रा की जद्दोजहद से बाहर निकलकर अपने भविष्य और प्रगति पर ध्यान लगाएं। प्रधानमंत्री ने कहा, “गरीब परिश्रम के बाद जब रात में थका हुआ घर पहुंचे तो चैन की नींद सोए और अगले दिन फिर तरोताजा होकर काम निकल पड़े। गरीबी को पराजित करना है, गरीबी से बाहर निकलना है तो गरीबी से मुक्ति पाने का सबसे बड़ा रास्ता है गरीब को ताकतवर बनाने का। गरीब को अपनी लड़ाई लड़ने की ताकत मिल रही है, उसका परिणाम भी नजर आने लगा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने के लक्ष्य की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत तैयार किए गए ये घर इस बात का सबूत हैं कि कोरोना महामारी भी विकास कार्यों में बाधक नहीं बन सकी है।
सोने में निवेश को लेकर उत्साह बढ़ा
नई दिल्ली। कोरोना के दौर में रोजगार पर दबाव और अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच सोने में निवेश को लेकर निवेशकों में उत्साह और बढ़ गया है। इस साल सिर्फ पांच माह में सोने में और खासकर ई-गोल्ड में निवेश तीन गुना बढ़ा है। रि्जर्व बैंक और एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड इंडिया के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। रिजर्व बैंक के छह सीरीज में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया है, जिसमें निवेशकों ने 10130 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चालू वित्त वर्ष के पांच माह में गोल्ड ईटीएफ में 3900 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। कुल मिलाकर इस अवधि में ई-गोल्ड में 14 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जो पिछले साल की इसी अवधि से करीब तीन गुना अधिक है। पिछले साल अप्रैल-अगस्त के बीच गोल्ड ईटीएफ में महज 75 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, जबकि इसी अवधि में सॉवरेन गोल़्ड बॉन्ड में 5741 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। निवेशकों को भी सोने ने निराश नहीं किया है। पिछले एक साल में सोने के दाम में 31 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती या उथल-पुथल की स्थिति में सोना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। साथ ही इसे जब चाहे बेचकर नकदी हासिल की जा सकती है। इसकी वजह से निवेशक इसे पसंद करते हैं।
मृतक संख्या-1.67, संक्रमित-46,59,985
देश में कोरोना के रिकॉर्ड 97 हजार नए मामले, सर्वाधिक 81 हजार से अधिक कोरोनामुक्त।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दिनोंदिन बढ़ते मामलों के साथ ही इस संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आए हैं, वहीं 81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकॉर्ड बना है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 36,24,197 पर पहुंच गयी है। वहीं कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 97,570 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 46,59,985 पर पहुंच गया।
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,836 बढ़कर 9,58,316 हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,201 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 77,472 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.56 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.66 फीसदी है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 10,136 बढ़कर 2,71,934 हो गयी तथा 442 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 28724 हो गया।
इस दौरान 14,308 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,147 कम होने से सक्रिय मामले 96,191 रह गये। राज्य में अब तक 4,779 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,46,716 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,211 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,345 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,067 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,34,999 लोग स्वस्थ हुए हैं।
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, होगी थर्मल स्कैनिंग
यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शुरू, थर्मल स्कैनिंग के बाद मिला छात्रों को केन्द्रों में प्रवेश
बृजेश केसरवानी
लखनऊ। पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की शुरूआत आज से हो चुकी है। ये परीक्षा राजधानी के 36 परीक्षा केन्द्र वहीं प्रदेश के 928 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहले ही बुलाया गया था।
अधिकारियों ने बातचीत में बताया कि कोविड-19 के बीच शुरू हुई परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को थर्मल स्कैनिंग के साथ केन्द्र में प्रवेश दिया गया है। वहीं, कोविड-19 और अधिक शारीरिक तापमान वाले अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग की गई।
बता दें, सूबे में 928 केंद्रों पर करीब पौने चार लाख अभ्यार्थी परीक्षा देगें। शुरू हुई परीक्षा के तहत पहले दिन फार्मेसी की ऑफलाइन परीक्षा इंजीनियरिंग ए ग्रुप – सुबह 9 से 12, फार्मेसी ई ग्रुप – दोपहर 2:30 से 5:30 अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री की ऑनलाइन परीक्षा होगी।
15 सिंतबर को का ये है शेड्यूल
15 सितंबर- अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई) सुबह 9 से 12, लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) – दोपहर 2:30 से 5:30।
भारत के टूर पर आना पसंद करेगी 'एली'
भारत के टूर पर आना पसंद करेंगी ऐली गोल्डिंग।
नई दिल्ली। गायिका ऐली गोल्डिंग का कहना है कि वह अगले साल या उसके बाद भारत के संगीत टूर पर आना पसंद करेंगी। उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या उनके भारतीय प्रशंसकों के लिए कोई संदेश है, इस पर गोल्डिंग ने कहा, “आपके प्यार के लिए धन्यवाद, मैं कभी भारत में टूर पर आना पसंद करूंगी। हमेशा से ऐसा करने की चाहत रही है। अगले साल या उसके बाद की उम्मीद है।” गायिका (33) ने हाल ही में अपना चौथा एल्बम, ‘ब्राइटेस्ट ब्लू’ रिलीज किया है।
अपने एल्बम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मेरे खुशहाल स्पेस में वापस जाना मुश्किल था। उसके लिए मुझे सबसे पहले अपनी चेतना को जगाना पड़ा, इसलिए मैं कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रही। मुझे लगता है कि कुछ अच्छा क्लासिक संगीत सुनते हुए केक को पकाना सबसे अच्छी बात है।”
उन्होंने आगे कहा, “महामारी में एक एल्बम को जारी करना आसान नहीं है, लेकिन ‘ब्राइटेस्ट ब्लू’ के साथ हम अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नए संगीत लाने को लेकर खुश थे। अभी बहुत ज्यादा एल्बम रिलीज नहीं हो रहे हैं, इसलिए यह एल्बम रिलीज करने को लेकर मैं खुश थी।”
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...