शनिवार, 12 सितंबर 2020

गवाहीः भारत में नहीं मिल सकेगा इंसाफ

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने शुक्रवार को भारत से लाइव वीडियो लिंक के जरिए भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में हीरा कारोबारी की ओर से गवाही दी। शुक्रवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में लाइव सुनवाई के दौरान रिटायर्ड जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा कि, नीरव मोदी को भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा। जस्टिस मार्कंडेय काटजू की गवाही को भारत सरकार की ओर से अभियोजन पक्ष ने चुनौती दी। पांच दिन की सुनवाई के अंतिम दिन जस्टिस सैमुअल गूजी ने जस्टिस काटजू की विस्तृत गवाही सुनने के बाद मामले की सुनवाई 3 नवंबर तक स्थगित कर दी। तीन नवंबर को वह भारतीय अधिकारियों द्वारा पेश सबूतों की स्वीकार्यता से संबंधित तथ्यों पर सुनवाई करेंगे। नई दिल्ली से 130 मिनट के अपने बयान में काटजू ने आरोप लगाया कि भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां जैसे- सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक गुरुओं के इशारों पर काम कर रही हैं।


सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने कहा कि, भारत के आर्थिक पतन के लिए नीरव मोदी एक “बलि का बकरा” बन गया है, जिस तरह से 1930 के दशक में यहूदियों को नाज़ी जर्मनी में आर्थिक परेशानियों के लिए दोषी ठहराया गया था, और भारत में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी। काटजू ने लिखित और मौखिक दावे किये हैं कि भारत में न्यायपालिका का अधिकांश हिस्सा भ्रष्ट है और जांच एजेंसियां सरकार की ओर झुकाव रखती हैं।


काटजू ने अपने आरोपों के समर्थन में कई केस और मुद्दों को रखा, जिनमें 2019 में पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच की तरफ से अयोध्या पर दिया गया फैसला शामिल हैं, जिन्हें बाद में राज्यसभा का सदस्य नियुक्त किया गया। इसके साथ ही, उन्होंने रिटायरमेंट के बाद जजों की नियुक्ति, मीडिया ट्रायल और न्यायपालिका में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी रखा। बैरिस्टर हेलेन मैल्कम ने सवाल किया, ”क्या ऐसा संभव है। आप स्वघोषित गवाह हैं, जो कुछ भी बयान दे सकते हैं। इस पर काटजू ने जवाब दिया, आप अपने विचार रखने के हकदार हैं।                


राहुल ने सरकार पर फिर साधा निशाना

नई दिल्ली। चीन के साथ तनातनी के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वो कहते हैं कि अगर मार्च 2020 के पहले के हालात को ही बहाल करने पर बात होनी चाहिए उसके अतिरिक्त किसी तरह की बातचीत बेकार है।वो कहते हैं कि बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी कभी यह नहीं कहते हैं कि वो चीन को भारत की जमीन से खदेड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह बात अलग है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा कि चीन की सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में सरकार को विस्तार से बताना चाहिए। यह एक बहुत संवेदनशील मामला बताते हुए और किसी को भी अनावश्यक टिप्पणी से बचने की जरूरत है। बाकी बातचीत तो बेकार हैवायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन के साथ लगातार हो रही बातचीत की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा चीन के साथ सिर्फ और सिर्फ मार्च 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली पर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री और भारत सरकार हमारी जमीन से चीन को बाहर खदेड़ने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं। बाकी सारी बातचीत तो बेकार है।'            


15 आईएएस अफसरों का तबादला किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। वहीं आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनमें से सात जिलों के डीएम को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं। इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है।       

बिजली बिल माफ, सरकार करेगी भुगतान

मुरैना/भिंड। मध्य प्रदेश में कोरोनाकाल का बिल माफ होगा और चालू महीने का ही बिल जमा करना होगा। बिल का पैसा सरकार भरेगी। प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू की जाएगी।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के रतिराम का पुरा के कार्यक्रम में कही। वे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चुनावी बिगुल फूंकने ग्वालियर-चंबल अंचल में निकले हैं। मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतिराम का पुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू की जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी और तीर्थ दर्शन योजना फिर शुरू होगी।

दिमनी के अलावा अम्बाह के पोरसा और मेहगांव (भिंड) में मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पीएचई मंत्री एदल सिंह कंषाना, कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवकों को प्रदेश में नौकरी मिले, इसलिए सरकार ने पहले ही बाहर के लोगों की सरकारी भर्ती पर रोक लगा दी है। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार ने जो लाड़ली लक्ष्मी व तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी थी। भाजपा सरकार इन्हें फिर शुरू कर रही है। कमल नाथ सरकार ने कन्यादान योजना में पैसा तो बढ़ा दिया पर योजना में शादी करने वाली बेटियों को दिया नहीं।

जोड़ी ने 15 महीने में लूटा प्रदेश

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कमल नाथ व और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने प्रदेश को लूटा और भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनेंगे तो कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष बनेंगे तो कमल नाथ। अन्य के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने दिमनी विधानसभा में 72 करोड़ के निर्माण कार्यों का, अंबाह विधानसभा अंतर्गत पोरसा में 62 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 22 करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण किया।

सिंधिया और शिवराज को बताए काले झंडे

सीएम शिवराज और सिंधिया के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया। दिमनी में सिंधिया को काले झंडे दिखाने के लिए कांग्रेसी रानपुर के पास हेलीपेड पर जा रहे थे। पुलिस ने पाय के पुरा के पास सभी को गिरफ्तार कर लिया। अंबाह थाने में रखने के बाद सीएम के जाते ही छोड़ दिया गया। इसी तरह की नारेबाजी मेहगांव में भी कांग्रेसियों ने की।

चार दिन में 13 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम

शिवराज और सिंधिया चार दिन में अंचल के 13 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा के अलावा ग्वालियर जिले के डबरा और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है। शनिवार को मुरैना जिले के मुरैना, सुमावली और जौरा विधानसभा क्षेत्र व ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में, रविवार को दतिया की भांडेर व भिंड के गोहद विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है।                  

3 किलो से ज्यादा हेरोइन पाउडर जब्त

सामरू। इम्फाल के पश्चिम जिले के सामुरू क्षेत्र में मणिपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो महिलाओं को मादक पदार्थों की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 3.412 किलोग्राम हेरोइन पाउडर जब्त किया गया है।


बता दे की मणिपुर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को दो महिलाओं के पास से 3 किलो से ज्यादा की मात्रा में हेरोइन पाउडर मिला है। जिसके बाद दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने दो अन्य व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया है। जिन्हें पहले भी इम्फाल में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर तहकीकात जारी है। मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।


आरपीएससी ने टीएसपी के अंक जारी किए

नरेश राधानी


जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरपीएससी ने पीएसपी और नॉन-TSP एरिया में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए 25.04.2018 से 24.05.2018 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन हुए थे।


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर 2016 की भर्ती का अंतिम परिणाम 1 सितम्बर 2020 को जारी किया था। अब आयोग ने सभी उम्मीदवारों के अंक जारी किए है।


यहां देंखे अपने अंक- https://rpsc.rajasthan.gov.in/resultsearch?Frm=TYPE2H&Pie=SI_2016_FINAL_11092020                   


पुख्ता सबूत गिराएंगे चीन के झूठ की दीवार

न्यूयॉर्क/बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में पिछले कई महीनों से चीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि चीन ही कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। अब चीन से डरकर अमेरिका भागने वाली एक वीरोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि बीजिंग ने कोरोना वायरस तैयार किया और फिर महामारी छिपाने की कोशिश की। डॉ. ली मेंग यान ने कहा है कि वह सबूत पेश करने जा रही हैं जिससे साबित होगा कि चीन की लैब में कोरोना वायरस तैयार किया गया।


डॉ. ली मेंग यान का कहना है कि वे ऐसा सबूत पेश करेंगी जिससे वैज्ञानिक समुदाय से बाहर के लोग भी समझ सकेंगे कि इस वायरस को इंसानों ने तैयार किया है। ली मेंग यान हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी में बतौर रिसर्चर काम कर रही थीं जब उन्होंने कोरोना वायरस के ऊपर स्टडी शुरू की। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी जिंदगी को लेकर खतरा महसूस करने के बाद ली मेंग यान अमेरिका चली गईं और वहां किसी सीक्रेट जगह पर रहती हैं। ली मेंग यान ने कहा है कि चीन सरकार ने उनसे जुड़ी सभी जानकारी सरकारी डेटाबेस से डिलीट कर दी है। वायरोलॉजिस्ट ली मेंग यान ने साफतौर से कहा कि कोरोना वायरस को वुहान की लैब में तैयार किया गया है। हालांकि, चीन इस आरोप से बार-बार इनकार करता आया है। ली मेंग यान ने कहा कि वायरस के Genome Sequence फिंगर प्रिंट की तरह होते हैं जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि यह लैब से आया है या नेचुरल तरीके से।


ली मेंग यान ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग छोड़ने के बाद उनके बारे में सारा डेटा सरकार ने डिलीट कर दिया। उनसे जुड़े लोगों को कहा गया कि अफवाह फैलाएं कि वह झूठी हैं और उन्हें कुछ पता नहीं है। ली मेंग यान का दावा है कि वह कोरोना वायरस पर स्टडी करने वाले शुरुआत के चुनिंदा वैज्ञानिकों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उनके सुपरवाइजर ने ही सार्स जैसे मामले की जांच करने को कहा था। लेकिन बाद में उन्हें डराया जाने लगा।


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...