शनिवार, 12 सितंबर 2020
बिजली बिल माफ, सरकार करेगी भुगतान
3 किलो से ज्यादा हेरोइन पाउडर जब्त
सामरू। इम्फाल के पश्चिम जिले के सामुरू क्षेत्र में मणिपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो महिलाओं को मादक पदार्थों की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 3.412 किलोग्राम हेरोइन पाउडर जब्त किया गया है।
बता दे की मणिपुर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को दो महिलाओं के पास से 3 किलो से ज्यादा की मात्रा में हेरोइन पाउडर मिला है। जिसके बाद दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने दो अन्य व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया है। जिन्हें पहले भी इम्फाल में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर तहकीकात जारी है। मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
आरपीएससी ने टीएसपी के अंक जारी किए
नरेश राधानी
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरपीएससी ने पीएसपी और नॉन-TSP एरिया में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए 25.04.2018 से 24.05.2018 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन हुए थे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर 2016 की भर्ती का अंतिम परिणाम 1 सितम्बर 2020 को जारी किया था। अब आयोग ने सभी उम्मीदवारों के अंक जारी किए है।
यहां देंखे अपने अंक- https://rpsc.rajasthan.gov.in/resultsearch?Frm=TYPE2H&Pie=SI_2016_FINAL_11092020
पुख्ता सबूत गिराएंगे चीन के झूठ की दीवार
न्यूयॉर्क/बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में पिछले कई महीनों से चीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि चीन ही कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। अब चीन से डरकर अमेरिका भागने वाली एक वीरोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि बीजिंग ने कोरोना वायरस तैयार किया और फिर महामारी छिपाने की कोशिश की। डॉ. ली मेंग यान ने कहा है कि वह सबूत पेश करने जा रही हैं जिससे साबित होगा कि चीन की लैब में कोरोना वायरस तैयार किया गया।
डॉ. ली मेंग यान का कहना है कि वे ऐसा सबूत पेश करेंगी जिससे वैज्ञानिक समुदाय से बाहर के लोग भी समझ सकेंगे कि इस वायरस को इंसानों ने तैयार किया है। ली मेंग यान हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी में बतौर रिसर्चर काम कर रही थीं जब उन्होंने कोरोना वायरस के ऊपर स्टडी शुरू की। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी जिंदगी को लेकर खतरा महसूस करने के बाद ली मेंग यान अमेरिका चली गईं और वहां किसी सीक्रेट जगह पर रहती हैं। ली मेंग यान ने कहा है कि चीन सरकार ने उनसे जुड़ी सभी जानकारी सरकारी डेटाबेस से डिलीट कर दी है। वायरोलॉजिस्ट ली मेंग यान ने साफतौर से कहा कि कोरोना वायरस को वुहान की लैब में तैयार किया गया है। हालांकि, चीन इस आरोप से बार-बार इनकार करता आया है। ली मेंग यान ने कहा कि वायरस के Genome Sequence फिंगर प्रिंट की तरह होते हैं जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि यह लैब से आया है या नेचुरल तरीके से।
ली मेंग यान ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग छोड़ने के बाद उनके बारे में सारा डेटा सरकार ने डिलीट कर दिया। उनसे जुड़े लोगों को कहा गया कि अफवाह फैलाएं कि वह झूठी हैं और उन्हें कुछ पता नहीं है। ली मेंग यान का दावा है कि वह कोरोना वायरस पर स्टडी करने वाले शुरुआत के चुनिंदा वैज्ञानिकों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उनके सुपरवाइजर ने ही सार्स जैसे मामले की जांच करने को कहा था। लेकिन बाद में उन्हें डराया जाने लगा।
जानवरों पर सफल देशी वैक्सीन का ट्रायल
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारतीय वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है। हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी का दावा है कि जानवरों पर उसकी वैक्सीन COVAXIN का ट्रायल सफल रहा है।
कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बंदरों के चार समूहों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। इस दौरान SARS-CoV-2 वैक्सीन के दो डोज दिए गए और उनकी निगरानी की गई। एक समूह की प्लेसबो के साथ देखरेख की गई जबकि तीन समूहों को 14 दिनों में 3 अलग-अलग वैक्सीन दी गईं। 14 दिनों के बाद इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। वैक्सीन की वजह से इन पर ट्रायल के दौरान कोरोना वायरस बेअसर रहा।
रिजल्ट देखने पर पता चला कि जिन बंदरों को वैक्सीन दी गई थी उनमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई थी। जिन समूहों को वैक्सीन दी गई थी उनके हिस्टोपैथोलॉजिकल टेस्ट में निमोनिया का कोई सबूत नहीं देखा गया। कुल मिलाकर इस वैक्सीन को वायरस से निपटने में कारगर पाया गया। आईसीएमआर के अनुसार भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। सीरम इंस्टीट्यट की वैक्सीन का फेज 2 (बी) और फेज 3 टेस्ट चल रहा है। वहीं, भारत बायोटेक की वैक्सीन का स्टेज 2 शुरू होगा और जेडस कैडिला की वैक्सीन ने फेज 2 में 50 लोगों का टेस्ट पूरा कर लिया है।
हालांकि भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अगले निर्देश के बाद फिर ट्रायल शुरू होगा।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सितंबर 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254
1. अंक-30 (साल-02)
2. रविवार, सितंबर 13, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी संवत 2077।
4. सूर्योदय प्रातः 05:35, सूर्यास्त 07:00 ।
5. न्यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102
https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@
संपर्क सूत्र :-935030275
(सर्वाधिकार सुरक्षित)
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया सुनील श्रीवास्तव किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...