यूपी में अपराध चरम पर, एसपी और थाना इंचार्ज पर दर्ज हुआ -हत्या की साजिश का केस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश महोबा जिले से ससपेंड किये गए एसपी मणिलाल पाटीदार और एक थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल पर एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और उसकी हत्या की साजिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबारू उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ससपेंड किये गये एस पी मणिलाल पाटीदार और एक थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल पर एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और उसकी हत्या की साजश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबा के एक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने 5 सितंबर को अपना एक वीडियो वायरल कर महोबा के एस पी मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था। कि उनके दबाव में वो उन्हें 6 लाख रुपये महीना घूस दे रहे थे। लेकिन काम मंदा होने की वजह से उन्होंने एसपी से हर महीने 6 लाख रुपये देने में मजबूरी जताई तो उन्होंने उन्हें जान से मरवा देने की धमकी दी है।