शनिवार, 12 सितंबर 2020

एसपी-इंस्पेक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज

यूपी में अपराध चरम पर, एसपी और थाना इंचार्ज पर दर्ज हुआ -हत्या की साजिश का केस।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश महोबा जिले से ससपेंड किये गए एसपी मणिलाल पाटीदार और एक थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल पर एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और उसकी हत्या की साजिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबारू उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ससपेंड किये गये एस पी मणिलाल पाटीदार और एक थाना इंचार्ज देवेंद्र शुक्ल पर एक व्यापरी की हत्या की कोशिश और उसकी हत्या की साजश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। महोबा के एक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने 5 सितंबर को अपना एक वीडियो वायरल कर महोबा के एस पी मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था। कि उनके दबाव में वो उन्हें 6 लाख रुपये महीना घूस दे रहे थे। लेकिन काम मंदा होने की वजह से उन्होंने एसपी से हर महीने 6 लाख रुपये देने में मजबूरी जताई तो उन्होंने उन्हें जान से मरवा देने की धमकी दी है।             


जेईई का परिणाम जारी, रजिस्ट्रेशन प्रकिया

जेईई मेन का परिणाम जारी होते ही शुरू हुई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


लखनऊ। जेईई मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। वहीं जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 
17 सितंबर तक जमा होगी फीस
वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। यह परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस के जरिए देशभर में 23 आईआईटी की 11000 से अधिक सीटों में दाखिले होंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली कर रहा है।
21 सितंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड
जेईई एडवांस के लिए 21 सितंबर को एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी अपने-अपने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई मेन में 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल
जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी इस बार 24 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिला है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने इसकी जानकारी दी। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट ntaresults.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं। इस बाबत जानकारी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट को अपने डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, रोल नंबर आदि डालना होगा। सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं। वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। बता दें इस बार की जेईई मेन परीक्षा तमाम विरोधों और परेशानियों के बाद सितंबर की एक तारीख से शुरू हुई थी और 06 सितंबर तक चली थी।             


जनपद को सैनिटाइज करने का अभियान

भानु प्रताप उपाध्याय


कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में चल रहा है सैनिटाइजेशन अभियान, लगातार विभिन्न स्थानों को किया जा रहा है सेनेटाईज


मुजफ्फरनगर। अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 12 सितंबर को मोहल्ला आनंदपुरी,एसबीआई कॉलोनी, आर्य समाज रोड, गांधीनगर, मोहल्ला रामपुरी, मोहल्ला नुमाइश कैंप एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।                                   


हापुड़ः जनपद में मिले 29 कोरोना मरीज

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जनपद में आएं 29 कोरोना मरीज


हापुड़। जनपद में आज किशनगंज सहित 29 कोरोना मरीज आएं हैं। सभी को आईसोलेट कर सैनाटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिलखुवा के किशन गंज में एक, छिपीवाड़ा में एक, पिलखुवा में दो, बाबूगढ़ में दो, गढ़ चोला में एक, मीरा रेत गढ़ में एक, चमरी हापुड़ में एक, उपैड़ा में दो, मोरपुरा मीनाक्षी रोड में एक, पन्नापुरी में एक व हापुड़ के भटियाना में एक, लुकराड़ा में एक, बदौड़ा सिहानी में एक, ढाहना में एक, पन्नापुरी में एक, कोटला मेवतियान में दो, धौलाना के ग्राम धौलाना में एक, दौलतपुर ढीकरी में तीन, आजमपुर में एक, सपनावत में एक, सिम्भावली शुगर मिल के दो कर्मचारी व गढ़ के मुसाफिर खाना में एक कोरोना मरीज मिला हैं।                 


तेजतर्रार डीएसपी के सामने भी चुनौतियां

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद हापुड़ को मिले तेजतर्रार डिप्टी एसपी एसएन वैभव पांंडेय


हापुड़। आपको बता दें उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था कायम करने के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश ने 49 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। लंबे समय से हापुड़ सीओ सिटी के पद पर तैनात रहे डिप्टी एसपी राजेश सिंह का भी इस लिस्ट में तबादला झांसी पुलिस उपाध्यक्ष के पद पर हो गया है।
अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी की कमान तेजतर्रार पीपीएस अधिकारी सीओ सिटी इटावा रहे यूथ आईकॉन एसएन वैभव पांडे अब जनपद हापुड़ के सीओ सिटी के पद को संभालेंगे। आपको बता दें डीजीपी मुख्यालय से कानून व्यवस्था एवं सराहनीय कार्य को लेकर 15 अगस्त 2020 को सिल्वर मेडल / प्रशस्ति पत्र से भी एस एन वैभव पांडे को सम्मानित किया जा चुका है।             


बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव नियुक्त

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बार एसो. के सुनील अध्यक्ष व अशोक सचिव निर्वाचित हुए


हापुड़। बार एसोशिएशन के देर रात हुए चुनाव में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष व अशोक गिरी सचिव निर्वाचित किए गए। जिससे वकीलों ने उन्हें बंधाई दी। शुक्रवार देर रात संपन्न हुए हापुड़ बार एसोशिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार अग्रवाल (403) व दूसरे नं. पर सुशील कुमार(328) ,उपाध्यक्ष पद पर अनाम सिंह(457),दूसरे नं. पर विनोद कुमार(269) ,सचिव पद पर अशोक गिरी(407) दूसरे नं. खालिद(329),सहसचिव (प्रकाशन) संजीव कुमार(349) दूसरे पर श्रीराम(354),सहसचिव प्रशासन पर अनुराग(300) दूसरे पर रविकुमार (414) व कोषाध्यक्ष भूषण(269) व विनीता(460) रहे।


नाबालिक के साथ 4 दोस्तों ने किया कुकर्म

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
चार दोस्तों ने किया नाबालिग से पबजी गेम खिलाने के बहानें सामूहिक कुकर्म। 


हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में पबजी गेम खिलानें के बहानें चार नाबालिगों ने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ सामूहिक कुकर्म किया। हालात बिगड़नें पर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार हापुड़ थानें के मोदीनगर रोड़ पर रह रहें गरीब परिवारों के पांच नाबालिग बच्चें रोजाना साथ खेलते थे। चार नाबालिगों ने अपने दोस्त को पबजी गेम खिलानें के बहानें सामूहिक कुकर्म किया। मामलें की शिकायत परिजनों ने थानें में की। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है। पीड़ित को मेडिकल के कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पता लगा है कि चारों दो माह से अपने 13वर्षीय दोस्त से कुकर्म रहे थें। अभी आरोपियों से पूछताक्ष की जा रही है।               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...