शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

ट्रंप की चेतावनी पर मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने टिकटॉक (TikTok) की स्वामित्व वाली कंपनी बाइटडांस (Bytedance) को साफ शब्दों में कह दिया है कि या तो 15 सितंबर से पहले किसी अमेरिकी कंपनी को अपना कारोबार बेच दो या फिर बोरिया-बिस्तर बांधकर चीन लौट जाओ। इस पर चीन की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Zhao Lijian) ने कहा है कि अमेरिका अपनी राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग करके अन्य देशों की विशिष्ट कंपनियों पर अत्याचार करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की अवधारणा का दुरुपयोग करने और अन्य देशों की विशिष्ट कंपनियों पर अत्याचार करने के लिए अपनी राष्ट्रीय शक्ति का उपयोग करने के अमेरिका के प्रयासों का चीन विरोध करता है।


ट्रंप की टिकटॉक को चेतावनी


इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने और इसे किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने की समय सीमा बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि टिकटॉक डेडलाइन के भीतरअपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को सौंपे नहीं तो अमेरिका में यह ऐप पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।             


अमेरिका के जंगलों में लगी भयानक आग


एस्टाडा। अमेरिका के उत्तर पश्चिमी प्रशांत (पैसिफिक नॉर्थवेस्ट) के जंगलों में लगी भीषण आग तेज हवाओं के कारण फैल गई और ओरेगन स्थित सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए। इस भयावह घटना में एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। ओरेगन और कैलिफोर्निया में इसका असर ज्यादा है। ओरेगन में कार से सफर कर रहे दो लोग इसकी चपेट में आ गए। तेज हवा के कारण आग उन तक इतनी तेजी से पहुंची कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। 14 हजार फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं। उनकी सहायता के लिए 60 से ज्यादा हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। लेकिन, 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं इंतजामों को नाकाम कर रही हैं। इस बीच ओरेगन की गवर्नर केट ब्राउन ने गुरुवार को आगाह किया कि जंगलों में लगी आग के कारण राज्य के इतिहास में जानमाल का अभी तक का सबसे अधिक नुकसान हो सकता है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में बहुत परेशानी हो रही है, क्योंकि वहां 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही आंधी के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया है। ओरेगन के पश्चिम में कुछ इलाकों में लोगों को तत्काल घर खाली करने को कहा गया है। सभी सतर्क रहें। आने वाले कुछ दिन बेहद कठिन होने वाले हैं। जंगलों में लगी आग के कारण राज्य के इतिहास में जानमाल का अभी तक का सबसे अधिक नुकसान हो सकता है।






चीनी घुसपैठ से पीडित जापान ने मदद मांगी

चीन की टाइपिंग से परेशान जापान ने भारत से मदद मांगी।
 
नई दिल्ली / टोक्यो। कोरोना काल में चीन अपने जियादतर पड़ोसियों के खिलाफ विस् अवतारवाद की नीति अपनाए हुए हैं, जिसके बारे में दुनिया की उसपर कड़ी नजर है। ताइवान, फिलीपिंस, भारत और जापान पूरी तरह से ड्रैगन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में चीन की तेजी से परेशान जापान ने भारत से मदद की गुहार लगाई है।
पूर्वी चीन सागर में चीनी युद्धपोतों की बढ़ती संख्या के साथ जापान ने भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनो ने कहा कि चीन जापान की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गया था। जापानी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। उन्होंने चीन की विस्तारवादी नीतियों का मुकाबला करने के लिए एक व्यापक क्षेत्रीय तंत्र स्थापित करने के लिए भारत की सिफारिश की है।
जापान ने कहा कि चीन अपने प्रभाव का विस्तार करने और रणनीतिक वर्चस्व स्थापित करने के लिए कोरोना महामारी का भी उपयोग कर रहा है। यह जापान और इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। पूर्वी चीन सागर को लेकर चीन का सभी पड़ोसी देशों के साथ विवाद है। इसे दबाने के लिए चीनी नौसेना क्षेत्र में लगातार युद्धाभ्यास भी कर रहा है। जिसके कारण आसपास के देशों को सटकर समुद्र में जाने से रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चीन की क्षमता और इरादे दोनों गलत तरीके से हैं, जिससे चीन को आंतरिक नियमों और मानकों का उल्लंघन करने के लिए कुछ अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जापान और अमेरिका अकेले ऐसा नहीं कर सकते। जापानी प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद कानो के पीएम बनने की उम्मीद है।                


चीनी फाइटर जेट ने फिर की घुसपैठ

चीनी फाइटर जेट ने की घुसपैठ, ताइवान ने फिर भगाया।      


बीजिंग। चीन के जंगी जहाज लगातार दो दिन ताइवान के एयरस्पेस में दाखिल हुए। ताइवान की एयरफोर्स ने उन्हें खदेड़कर बाहर किया।
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने ताइवान को धमकाना नहीं छोड़ा है। लगातार दूसरे दिन ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में गुरुवार तड़के चीन के फाइटर जेट जा पहुंचे। देश के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने यह तो नहीं बताया कि कितने चीनी एयरक्राफ्ट वहां पहुंचे थे। हालांकि, यह बताया गया कि एसयू-30 लड़ाकू विमान और वाई 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ताइवान के दक्षिणी एडीआईजेड में दाखिल हो गए।
बाहर निकालकर लिया दम
इसके बाद ताइवान की वायुसेना ने ‘उपयुक्त और असरदार’ प्रतिक्रिया दी। जब तक ये जेट एडीआईजेड से बाहर नहीं हो गए, उन्हें मॉनिटर किया जाता रहा। इसी बीच मंत्रालय ने चीन के बार -बार जंगी जहाज भेजने की निंदा की है। ताइवान का कहना है कि इस हरकत से क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर प्रभावित होती है और ताइवान के लोगों के मन में चीन के प्रति नकारात्मक भावनाएं पैदा हो सकती हैं।
‘नहीं डरेंगे’
इससे पहले बुधवार को भी मंत्रालय ने बताया था एसयू-30 फाइटर और चेंगडू जे-10 के फाइटर दक्षिणपश्चिम एडीआईजेड में दाखिल हुए थे। ताइवान की सेना ने उन्हें तब भी बाहर का रास्ता दिखाया था। ताजा घटना के बाद ताइवान के विदेश मंत्रालय ने चीन की निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलर्ट रहने के लिए कहा है। ताइवान ने कहा है, ‘हम मजबूती से खड़े रहेंगे और डरेंगे नहीं।’
‘दूसरों के पीछे भी आ सकता है चीन’
चीन दो करोड़ 30 लाख की आबादी वाले ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है और लगातार सैन्याभ्यास और हवाई गश्ती के साथ सैन्य शक्ति के दम पर इसे अपने क्षेत्र में मिलाने की बात कह चुका है। चीन ने अपने हजारों सैनिक भी सीमा पर इसके लिए तैनात कर रखे हैं। ताइवान ने यह भी कहा है कि चीन अभी ताइवान के पास सैन्य अभ्यास कर रहा है। आने वाले वक्त में दूसरे देशों को धमकाने के लिए वह ऐसा उनकी सीमा के पास भी कर सकता है।               


चोरी की घटना का 24 घंटे में निस्तारण

थाना कैराना पुलिस द्वारा दुकान में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में किया निस्तारण
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। आपको बता दें कि कैराना पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर मोहल्ला खेल कला में एक दुकान से हुई चोरी की घटना का कैराना पुलिस ने किया सफल अनावरण करते हुए कैराना पुलिस को एक अभियुक्त को दुकान से चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, आपको बता दें पीड़ित ने 09: 09: 2020 को दुकानदार आबिद पुत्र हमीद निवासी मोहल्ला खेल कला थाना कैराना जनपद शामली द्वारा थाना कैराना पर लिखित तहरीर सूचना दी कि मोहल्ला खेल कला में उसकी दुकान है। दिनांक08/09/092020 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अध्यक्ष शामली द्वारा थाना कैराना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे जिसका पालन करते हुए। कैराना घटना के 24 घंटे बाद ही घटना का खुलासा कर दिया इसी में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नदीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला छड़ियान थाना कैराना जनपद शामली बताया।                           


लाखों के मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार

 


लाखो की गांजा व चरस के साथ तीन गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा व चरस की तस्करी करते तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्ज़े से 25 कि0ग्रा0 गांजा एवं 600 ग्राम चरस तथा तस्करी में प्रयुक्त कैंटर व हुंडई वर्ना कार बरामद।
शामली श्री विनीत के कुशल निर्देश में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा एसटी तिराहा पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति तथा ओवरलोड वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर एक कैंटर नंबर PB65 AW 2116 में लदी हुंडई वर्ना कार न0- DL 4CND 3626 में म्यूजिक सिस्टम के अन्दर व पीछे बम्फर के अन्दर बनी खाली जगह में छिपाकर मादक पदार्थ गांजा व चरस की तस्करी करते हुए तीन अभियुक्तों सलमान पुत्र फैयाज निवासी बसी चुंधिहारी थाना झिंझाना जनपद शामली।
संदीप पुत्र सप्पल निवासी शामली-शामला थाना झिंझाना जनपद शामली।
मनोज पुत्र मांगेलाल निवासी बापू धाम कालोनी थाना सैक्टर-26 , चंडीगढ को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध गांजा व 600 ग्राम चरस बरामद हुई तथा एक अभियुक्त नफीस पुत्र लईक निवासी टांडा थाना छपरौली जनपद बागपत मौके से फरार हो गया 
बरामदगी के संबंध में थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 
 गिरफ्तार अभियुक्तगण से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया है कि अभियुक्तगण बरामद गांजा व चरस को विशाखापट्टनम से लेकर हरियाणा में सप्लाई करने जा रहे थे । तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन और विस्तृत पूछताछ की जा रही है तथा इस पूरे ड्रग तस्करी नेटवर्क के संबंध में अहम जानकारियां एकत्रित की जा रही है।             


एससी ने केंद्र से निर्णय लेने को कहा

लोन मोरेटोरियम 28 सितंबर तक बढ़ा, एससी ने केंद्र से दो हफ्ते में स्पष्ट निर्णय लेने को कहा।


नई दिल्ली। लॉकडाउन में आरबीआई की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम की सुविधा अगस्त के अंत के साथ ही खत्म हो गई है।अब लोन मोरेटोरियम की सुविधा और कुछ माह के लिए मिलेगी या नहीं इसके लिए 28 सितंबर तक का इंतजार करना होगा। इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एम आर शाह की तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की।
कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम मामले को लेकर केंद्र सरकार को ठोस फैसला लेने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि मोरेटोरियम पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई को यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। साथ ही कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बेंच ने कहा कि इस अवधि तक बैंक किसी भी लोन की किस्त न चुकाने पर एनपीए घोषित न करें।इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से कंपाउंड इंटरेस्ट यानि ब्याज पर ब्याज वसूलने और मोरेटोरियमे के दौरान पीनल इंटरेस्ट लगाने पर भी जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में अलग अलग सेक्टर्स की ओर से दलीलें रखी जा चुकी हैं। सरकार को आज अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना था लेकिन कुछ मोहलत की मांग की गई।
एएनआई के मुताबिक, याचिकाकर्ताओं के वकील राजीव दत्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग अस्पताल में हैं। लाखों लोगों के आय का साधन खत्म हो गया है। केंद्र सरकार को अपना रुख साफ करना होगा कि वह ईएमआई के भुगतान पर छूट दे रही है या नहीं।उन्होंने कहा कि लोन की रिस्ट्रक्चरिंग से फायदा क्या हुआ।अगर ये करना ही था तो पहले क्यों नहीं किया गया।
राजीव दत्ता ने कहा कि लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज अभी भी जारी है। पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि इस फैसले से लोन लेने वालों पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि उनसे चक्रवृद्धि ब्याज इंट्रस्ट लिया जा रहा है।ब्याज पर ब्याज वसूलने के लिए बैंक इसे डिफॉल्ट मान रहे हैं। यह हमारी ओर से डिफ़ॉल्ट नहीं है.सभी सेक्टर बैठ गए हैं लेकिन आरबीआई चाहता है कि बैंक कोरोना के दौरान मुनाफा कमाए।
ठोस योजना के साथ कोर्ट आएं
सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले को बार-बार टाला जा रहा है।अब इस मामले को सिर्फ एक बार टाला जा रहा है वो भी फाइनल सुनवाई के लिए। इस दौरान सब अपना जवाब दाखिल करें और मामले में ठोस योजना के साथ कोर्ट आएं. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा, उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है। राहत के लिए बैंकों और अन्य हितधारकों के परामर्श में दो या तीन दौर की बैठक हो चुकी है और चिंताओं की जांच की जा रही है।केंद्र ने दो हफ्ते का समय मांगा था इस पर कोर्ट ने पूछा था कि दो हफ्ते में क्या होने वाला है? आपको विभिन्न क्षेत्रों के लिए कुछ ठोस करना होगा।
बता दें कि मोरेटोरियम सुविधा खत्‍म होने के बाद लोगों के पास बैंकों से ईएमआई चुकाने के लिए मैसेज, फोन कॉल्‍स और ई-मेल्‍स आने शुरू हो गए हैं। इससे लोगों को अपने बैंक लोन अकाउंट को नॉन परफॉर्मिंग एसेट घोषित किए जाने का डर सता रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ग्राहकों को अंतरिम राहत दी है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...