शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

एससी ने केंद्र से निर्णय लेने को कहा

लोन मोरेटोरियम 28 सितंबर तक बढ़ा, एससी ने केंद्र से दो हफ्ते में स्पष्ट निर्णय लेने को कहा।


नई दिल्ली। लॉकडाउन में आरबीआई की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम की सुविधा अगस्त के अंत के साथ ही खत्म हो गई है।अब लोन मोरेटोरियम की सुविधा और कुछ माह के लिए मिलेगी या नहीं इसके लिए 28 सितंबर तक का इंतजार करना होगा। इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एम आर शाह की तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की।
कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से दिए गए लोन मोरेटोरियम मामले को लेकर केंद्र सरकार को ठोस फैसला लेने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि मोरेटोरियम पर फैसला लेने के लिए केंद्र सरकार और आरबीआई को यह अंतिम मौका दिया जा रहा है। साथ ही कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बेंच ने कहा कि इस अवधि तक बैंक किसी भी लोन की किस्त न चुकाने पर एनपीए घोषित न करें।इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक से कंपाउंड इंटरेस्ट यानि ब्याज पर ब्याज वसूलने और मोरेटोरियमे के दौरान पीनल इंटरेस्ट लगाने पर भी जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में अलग अलग सेक्टर्स की ओर से दलीलें रखी जा चुकी हैं। सरकार को आज अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना था लेकिन कुछ मोहलत की मांग की गई।
एएनआई के मुताबिक, याचिकाकर्ताओं के वकील राजीव दत्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लाखों लोग अस्पताल में हैं। लाखों लोगों के आय का साधन खत्म हो गया है। केंद्र सरकार को अपना रुख साफ करना होगा कि वह ईएमआई के भुगतान पर छूट दे रही है या नहीं।उन्होंने कहा कि लोन की रिस्ट्रक्चरिंग से फायदा क्या हुआ।अगर ये करना ही था तो पहले क्यों नहीं किया गया।
राजीव दत्ता ने कहा कि लोन पर चक्रवृद्धि ब्याज अभी भी जारी है। पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि इस फैसले से लोन लेने वालों पर दोहरी मार पड़ रही है क्योंकि उनसे चक्रवृद्धि ब्याज इंट्रस्ट लिया जा रहा है।ब्याज पर ब्याज वसूलने के लिए बैंक इसे डिफॉल्ट मान रहे हैं। यह हमारी ओर से डिफ़ॉल्ट नहीं है.सभी सेक्टर बैठ गए हैं लेकिन आरबीआई चाहता है कि बैंक कोरोना के दौरान मुनाफा कमाए।
ठोस योजना के साथ कोर्ट आएं
सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले को बार-बार टाला जा रहा है।अब इस मामले को सिर्फ एक बार टाला जा रहा है वो भी फाइनल सुनवाई के लिए। इस दौरान सब अपना जवाब दाखिल करें और मामले में ठोस योजना के साथ कोर्ट आएं. सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा, उच्चतम स्तर पर विचार हो रहा है। राहत के लिए बैंकों और अन्य हितधारकों के परामर्श में दो या तीन दौर की बैठक हो चुकी है और चिंताओं की जांच की जा रही है।केंद्र ने दो हफ्ते का समय मांगा था इस पर कोर्ट ने पूछा था कि दो हफ्ते में क्या होने वाला है? आपको विभिन्न क्षेत्रों के लिए कुछ ठोस करना होगा।
बता दें कि मोरेटोरियम सुविधा खत्‍म होने के बाद लोगों के पास बैंकों से ईएमआई चुकाने के लिए मैसेज, फोन कॉल्‍स और ई-मेल्‍स आने शुरू हो गए हैं। इससे लोगों को अपने बैंक लोन अकाउंट को नॉन परफॉर्मिंग एसेट घोषित किए जाने का डर सता रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ग्राहकों को अंतरिम राहत दी है।


लक्ष्य से बेडमिंटन जगत में फिर जमाई धाक

सीएनई रिपोर्टर


अल्मोड़ा। बै​डमिंटन जगत में पिछले पांच सालों से अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार जीत दर्ज करते आ रहे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। अब लक्ष्य डेनमार्क में प्रतिष्ठित थॉमस एवं उबेर कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम में उनका चयन हो गया है। इतना ही नहीं डेनमार्क ओपन व डेनमार्क मास्टर्स टूर्नामेंटों के लिए भी भारतीय टीम में उनका चयन हुआ है।
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने बै​डमिंटन के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर खुद को स्थापित किया है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में एक के बाद एक जीत देश को दिलाते हुए देश—प्रदेश व गृह जनपद अल्मोड़ा को नई पहचान दी है। अब आगामी अक्टूबर माह में 3 से 11 तारीख तक आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित थॉमस एवं उबेर कप के लिए अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन का भारतीय टीम में चयन हुआ है। लक्ष्य सेन एकल वर्ग की जिम्मेदारी श्रीकांत व पारुपल्ली कश्यप के साथ निभाएंगे। यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य का चयन सुपर 750 डेनमार्क ओपन व सुपर 750 डेनमार्क मास्टर्स के लिए भी हुआ है। जो डेनमार्क में ही थॉमस एवं उबेर कप के बाद क्रमश: 13 से 18 अक्तूबर तथा 20 से 25 अक्तूबर के मध्य आयोजित होंगे। गौरतलब है कि मार्च 2020 के बाद कोविड19 के कारण विश्व में कोई भी टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सके। कोविड 19 से पहले लक्ष्य ने अपना आखिरी टूर्नामेंट आल इंग्लैंड खेला। लम्बे अंतराल के बाद प्रस्तावित टूर्नामेंट खेलने के लिए लक्ष्य काफी उत्साहित हैं। वर्तमान में वह प्रकाश पादुकोण अकादमी में कठिन ट्रेनिंंग ले रहे हैं।             


सोने में ₹500 की गिरावट दर्ज हुई


नई दिल्ली। वायदा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। आज सुबह सोना 51,431 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो गुरुवार को 51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। यानी आज सोना 343 रुपये प्रति 110 ग्राम की गिरावट के साथ खुला। ये गिरावट बढ़कर 493 अंकों तक जा पहुंची। शुरुआती कारोबार के दौरान ही सोने ने 51,281 का न्यूनतम स्तर छू लिया, जबकि सोना अपने ओपनिंग प्राइस से ऊपर नहीं जा सका। यानी कि सोने में गिरावट लगातार जारी रही।





गुरुवार को वायदा बाजार में गिरा सोना


कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 38 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,364 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,398 लॉट के लिये कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत की नरमी के साथ 1,951.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।



महीने भर में 5500 रुपये सस्ता हुआ सोना


पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। तब से लेकर अब तक यानी महीने भर में सोने की कीमतों में करीब 5500 रुपये की गिरावट आई है। यानी कि महीने भर में सोना 10 फीसदी तक गिर गया। यानी सोने की कीमतों में इतनी तगड़ी गिरावट आई है कि ये वक्त सोना खरीदने का सुनहरा मौका है।




5000 रुपये से अधिक गिरावट के बावजूद तगड़ा डिस्काउंट


इतनी तगड़ी गिरावट के बावजूद डीलर्स ने डिस्काउंट देने बंद नहीं किए हैं। अगस्त महीने में डीलर्स ने ग्राहकों को खूब डिस्काउंट दिए हैं। यहां तक कि आखिरी कारोबारी हफ्ते में ही ग्राहकों को 40 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट मिला है। सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव की एक ये भी वजह हो सकती है। बता दें कि भारत में सोने की कीमतों में 12.5 फीसदी आयात शुल्क और 3 फीसदी जीएसटी जुड़ा होता है।



इन सबके बावजूद इस साल 30% चढ़ा सोना


आखिरी तीन कारोबारी दिनों में सोने की कीमतें 800 रुपये तक गिरीं और महीने भर में इसमें 5500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बावजूद इसके सोने में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। सोने की कीमतें इतनी गिरावट के बावजूद इस साल 30 फीसदी चढ़ी हैं। यानी सोने की कीमतें भले ही इन दिनों गिर रही हैं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले में इसमें ग्रोथ हुई है।           




नेता समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की हुई है। लेकिन कुछ नेता चुनाव आयोग के इन दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम दिख रहा हे। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से आया है, जहां पर जनप्रतिनिधि जनसंपर्क अभियान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मुकेश राहान अपने संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक रोड शो में पहुंचे।



मुकेश राहान के यहां पहुंचने पर हजारों की भीड़ जमा हो गई और सड़क जाम हो गई। कोरोना अवधि के दौरान जैसे ही पुलिस को रोड शो की सूचना मिली, पुलिस ने कार्रवाई की और राजद नेता सहित 200 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मामला वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र का है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजद के युवा नेता डॉक्‍टर मुकेश राहान अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र महनार गए थे। जनसंपर्क और रोड शो के दौरान सैकड़ों बाइक और चार पहिया वाहनों की लंबी कतार थी। इसके चलते महनार में बहुत लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने महामारी विज्ञान अधिनियम के आधार पर महामारी विज्ञान अधिनियम के तहत युवा नेता डॉक्‍टर मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।



जब महनार एसडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, अन्य मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता मुकेश राहान सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बिना अनुमति के रोड शो करने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।               


'पेट्रोल-डीजल' की मांग में बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन बहुत दिन बाद, कल तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में कमी की थी। अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम की बात करें तो आज 81.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 73.05 रुपये प्रति लीटर है। कल पेट्रोल की कीमत में 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। आपको बता दें कि इस महीने लगातार कई बार डीजल के दाम में कमी गई है।


आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।               


राज्य के एक-दो स्थानों पर हुई बारिश

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आगामी चौबीस घंटों के दौरान गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे अथवा हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। वहीं राज्य में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो इस समय मानसूनी द्रोणिका अमृतसर, रोहतक, टिकमगढ़, सीधी, जमशेदपुर, बालासोर, बांकूरा, दीर्घा होते हुए पूर्वी दिशा में बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। वहीं कल पूर्वी उत्तरप्रदेश और विदर्भ के ऊपर से गुजर रही द्रोणिका आज बिहार से होकर झारखंड को पार करते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक ऊपरी हवा में 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजर रही है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के भीतर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद जताई है जो कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से लेकर आंध्रप्रदेश् के तटीय इलाके के ऊपर सक्रिय हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे अथवा हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं। वहीं राज्य में एक-दो स्थानों पर तेज मेघ-गर्जना के साथ भारी वर्षा होने अथवा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।               


चेतावनीः अनजान ऐप्स इंस्टॉल ना करें


नई दिल्ली। अगर आप अपने स्मार्टफोन पर कोई नया ई-वॉलेट या मोबाइल पेमेंटट्स ऐप इंस्टॉल करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें। ध्यान रखें कि हमेशा ऑफिशल गूगल प्ले या iOS ऐप स्टोर से ही ऐप्स को डाउनलोड करें। गृह मंत्रालय की साइबर सेफ्टी और साइबरसिक्यॉरिटी अवेयरनेस डिविजन यूजर्स को इस बारे में यूजर्स को चेतावनी दे रही है। सरकार का कहना है कि ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाले किसी भी लिंक से कोई पेमेंट ऐप इंस्टॉल ना करें।




सरकार के CyberDost ट्विटर हैंडटल के ट्वीट के मुताबिक, ‘अपने स्मार्टफोन पर हमेशा ऐप स्टोर से वेरिफाई करके ही ऑथेंटिक ई-वॉलिट ऐप्स इंस्टॉल करें। ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर शेयर किए गए किसी लिंक के जरिए ई-वॉलिट ऐप्स को इंस्टॉल ना करें।’


साइबरदोस्त ट्विटर हैंडल से लोगों को यह भी चेतावनी दी गई है कि सस्पीशस ईमेल्स में आने वाले किसी लिंक पर क्लिक ना करें। चाहें वे देखने में ऑथेंटिक लगें, ऐसा करने से आप मैलिशस वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट हो सकते हैं। फिशिंग स्कैम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और फ्रॉड इंटरनेट यूजर्स को नए-नए तरीके से धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। ऑनलाइन साइबर क्रिमिनल्स के लिए फिशिंग, धोखाधड़ी का सबसे पॉप्युलर टूल है। इसके जरिए पहचान उजागर नहीं होती और यह आसान है व खर्चा भी कम होता है। इसके अलावा टेक्निकली भी यह कोई स्कैम नहीं है। इसके जरिए फ्रॉड यूजर बिहेवियर ट्रैक करते हैं और उनसे चालाकी से निजी जानकारी निकलवा लेते हैं।










'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...