शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

निजी लैब में 1600 रुपयो में होगा टेस्ट

बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के लिए लगने वाले शुल्क को कम कर दिया है। अब निजी लैब केवल 1600 रुपये ही वसूल सकेंगे, जबकि पहले यह राशि 2500 रुपये थी। सरकार ने गुरूवार को जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि प्राइवेट लैब निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यदि निजी लैब द्वारा 1600 रुपये से ज्यादा शुल्क वसूलने की शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाये। CM ने कहा कि परीक्षण प्रयोगशालाओं को सभी COVID-19 मानदंडों का पालन करते हुए पूरी क्षमता के साथ काम करना चाहिए। राज्य में 1.49 लाख से अधिक COVID टेस्ट का संज्ञान लेते हुए योगी ने RTPCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट में तेजी लाने को भी कहा।

इन जिलों पर ज्यादा ध्यान
सीएम ने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और प्रयागराज जिलों पर अतिरिक्त ध्यान देने और इन जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने प्रयागराज में COVID बेड बढ़ाने के भी आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ के दौरान स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) को अब COVID कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।


मरीजों को परेशानी न हो
सावधानी और सुरक्षा पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि COVID -19 के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाये जाने चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि गंभीर रोगियों को अस्पतालों में भर्ती होने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।


आबकारी निरीक्षक ने बरामद की अवैध शराब

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जिलाधिकारी हापुड अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी


हापुड़। अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत बीति शाम को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा गढमुकतेशवर पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल शर्मा के द्वारा शाहपुर चौधरी, अबदुलापुर,  नया गाँव,रेत वाली मडैया ,भगवंतपुर  आदि गाँवो में दबिश दी गई ।दबिश के दौरान नया गाँव  कृष्ण पुत्र जयसिंह से लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी  अधिनियम की धारा में  थाना गढमुकतेशवर में  मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।                 


प्रदूषण से परेशान है लोग, शिकायत की

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद में जोरों से चल रहा है अवैध मावे का कारोबार प्रदूषण से परेशान हैं लोग मुख्यमंत्री से की शिकायत।


हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव सपनावत का है। जहां कुछ लोगों ने अवैध भटिया लगाकर मावे का कार्य कर रहे हैं। मावे की भाटियों से निकलने वाला धुआं लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एप पर की है। वहीं लोगों का कहना है। मुख्यमंत्री पोर्टल एप पर शिकायत करने के बाद जांच के लिए आई पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है अब देखना यह है। अधिकारी अवैध मावा और मिठाई बनाने वाले लोगों के खिलाफ़ जांच कर क्या कर करते हैं।


 


यूएन ने पाक को एक बार फिर लताड़ा

यूएन में भारत ने एक बार फिर पाकिस्‍तान को लगाई लताड़।
वाशिंगटन डीसी। बार-बार बेइज्‍जत होने के बाद भी पाकिस्‍तान बाज आने का नाम नहीं लेता। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अयोध्या राम मंदिर निर्माण मुद्दा उठाने पर उसको लताड़ लगाई है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्‍तान पर हिंसा की संस्कृति फैलाने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया।
भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की एक काउंसलर पौलोमी त्रिपाठी ने कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल द्वारा ‘शांति की संस्कृति’ की बात करना कुछ और नहीं बल्कि अल्पसंख्यकों के प्रति अपने खुद के शर्मनाक रिकॉर्ड से ध्यान हटाने के लिए हथकंडा है। उसने अपने घर में और अपनी सीमाओं पर ‘हिंसा की संस्कृति’ को जारी रखा है।
उन्होंने पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम की अयोध्या और कश्मीर के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में कहा, “भारत के खिलाफ बेतुके आरोप लगाने से पहले, जहां सभी धर्मों के लोगों के समान अधिकारों की गारंटी संविधान द्वारा दी गई है, पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को अपनी प्रणाली और अल्पसंख्यकों की रक्षा के रिकॉर्ड को देखना चाहिए।”
पौलोमी त्रिपाठी ने अकरम पर शांति की संस्कृति पर असेंबली के उच्च-स्तरीय फोरम का ‘भारत के खिलाफ नफरत फैलाने वाले मंच’ के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान के खराब मानवाधिकारों के रिकॉर्ड और धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के भेदभावपूर्ण व्यवहार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए लगातार चिंता का कारण है।
पौलोमी ने कहा कि पाकिस्तान में ईश-निंदा कानूनों का इस्तेमाल धार्मिक अल्पसंख्यकों जैसे कि हिंदू, ईसाई और सिखों के खिलाफ किया जाता है, उनके मानवाधिकारों और सम्मान का उल्लंघन किया जाता है। महिलाओं और लड़कियों को अगवा करके दुष्कर्म किया जाता है, जबरन धर्मांतरित किया जाता है और उनके साथ वहशीपन करने वालों के साथ ही उनकी शादी करा दी जाती है।
अकरम ने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ढहाना और वहां एक हिंदू मंदिर का निर्माण ‘अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का गंभीर उल्लंघन है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘भाजपा-आरएसएस के चरमपंथियों’ ने सैकड़ों अन्य मस्जिदों और ऐतिहासिक इस्लामिक धार्मिक स्थल को नष्ट करने की धमकी दी है।
जिसका जवाब देते हुए पौलोमी त्रिपाठी ने कहा कि दुनिया ने (कोविड-19) महामारी के दौरान हिंसा, और भेदभाव में वृद्धि देखी है। हम भारत में धर्मों, संस्कृतियों और जनजातीय समूहों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा कि इसी भावना से हम दुनिया भर में समझ की भावना के साथ सेतु का निर्माण (कोविड -19) संकट से उबरने और बेहतर दुनिया की नींव तैयार करने के सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार हैं।            


4 दिन बाद नाले से आतंकी का शव निकाला

कश्मीर में चार दिन बाद नाले से निकाले गए आतंकवादी का शव था।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चार दिन पहले हुई मुठभेड़ में घायल होने के बाद नाले में कूदे आतंकवादी का शव निकाल लिया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शुक्रवार को बताया कि 7 सितंबर की सुबह बडगाम जिले के कावसा खलीसा में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है।
कालिया ने बताया कि मुठभेड़ में घायल एक आतंकवादी पास के सुखनाग नाले में कूद गया था। नाले में आतंकवादी की तलाश के लिए व्यापक अभियान चला गया है और इसमें निवेश गोताखारों को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि कई दिनों की खोज के बाद शुक्रवार सुबह आतंकवादी का शव बरामद किया गया। अभियान समाप्त कर दिया गया है।               


'आपदा में अवसर' पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मुरादाबाद में तैनात इस अधिकारी ने प्रधानमंत्री मोदी के “आपदा में अवसर” वाले नारे को गंभीरता से लेकर उसपर अमल भी शुरू कर दिया।  यह अधिकारी पिछले कई दिनों से अपने घर नोएडा स्थित नहीं जा रहा था। कारण पूछने पर अधिकारी ने अपनी पत्नी को बताया था कि उसे कोरोना हो गया है और वो होम आइसोलेशन में हैं। पत्नी लगातार उनसे फोन पर बात करती रही। इसी बीच किसी ने पत्नी को फोन कर बताया कि अधिकारी किसी दूसरी महिला के साथ गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में अपने दूसरे मकान में रह रहा है। इसके बाद पत्नी राजनगर पहुंच गई और पति को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि पकड़े जाने पर अधिकारी ने मौके पर ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है। पत्नी ने इस बारे में डीजीपी और राज्यपाल को ट्वीट कर शिकायत की है।


अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अधिकारी इन दिनों मुरादाबाद में तैनात हैं और खुद को कोरोना पाजिटिव बताकर नोएडा स्थित अपने आवास पर नहीं जा रहे थे। जबकि उनके पत्नी बच्चे नोएडा में रह रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। 28 साल पहले उसकी शादी मुजफ्फरनगर के मूल निवासी एक अधिकारी के साथ हुई थी। महिला के पिता सेवानिवृत्त आईएएस और भाई पीसीएस हैं। उनकी एक 25 वर्षीय बेटी और एक 20 वर्षीय बेटा है। बेटी विदेश में पढ़ रही है। अधिकारी का राजनगर और नोएडा के सेक्टर- 52 में मकान है।


पत्नी ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ नोएडा में रह रही है। पति खुद को कोरोना पॉजिटिव बताकर नोएडा स्थित आवास पर नहीं जा रहे थे। पति ने राजनगर अपने मकान पर एक युवती को रखा हुआ था। पड़ोसियों ने उनसे युवती के घर पर रहने की सूचना दी थी। बताया था कि उनके पति हफ्ते में दो दिन सरकारी गाड़ी से मुरादाबाद से राजनगर आवास पर आते थे। इसी क्रम में वह सोमवार की रात नौ बजे अपनी सरकारी गाड़ी से राजनगर पहुंचे। सूचना मिलने पर वह भी नोएडा से गाजियाबाद आ गई और घर में घुसी तो अंदर उसके पति आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला के साथ मौजूद थे। उन्होंने विरोध किया तो उसके पति ने मारपीट की। उन्होंने युवती को खदेड़ कर घर में ताला लगा दिया। हालांकि उक्त अधिकारी ने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है।


पीड़ित पत्नी ने लगाया आय से अधिक संपत्ति का आरोप
पीड़ित पत्नी ने बताया कि उनके पति ने दो मकान अवैध संपत्ति से खरीदे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई स्थानों पर संपत्ति खरीद रखी है। वह अपने साथ सरकारी चपरासी को भी लेकर चलते हैं। उनके सास-सासुर की मौत हो चुकी है।             


गाजियाबाद डीएम ने छात्रों का सम्मान किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। केंद्र सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज (शुक्रवार को) कलेक्ट्रेट सभागार में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉप टेन व बारहवीं की चार मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व सीडीओ अस्मिता लाल ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित छात्राओं को पांच हजार का चेक, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह में छात्रा मंताशा, आंचल, स्नेह गर्ग, आंशिका, आयुषा, हिमांशी शर्मा, रिया, तराशा, अलिना, रितु कुशवाहा, फलक निशा, भारती शर्मा, शालिनी सिंह व अंशिका शर्मा को सम्मानित किया गया। चौदह में से एक छात्रा तराशा अनुपस्थित रहीं।


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस मौके पर छात्राओं से कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना मेहनत का नतीजा है, लेकिन उस सफलता को भविष्य में बनाए रखना सभी मेधावी छात्राओं के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने मेधावी छात्राओं से कहा कि आपको सम्मानित करने से समाज में जो संदेश जाता है वह यह है कि आप एक रोल मॉडल हैं, आपको देखकर दूसरे बच्चे भी इस सम्मान को प्राप्त करना चाहेंगे। ऐसे में सम्मानित छात्राएं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आगे पढ़ाई में और भी अच्छे नंबर लाएं।            


रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...