गुरुवार, 10 सितंबर 2020

किसानों की समस्याओं पर डीएम की बैठक

भानु प्रताप उपाध्याय


 प्रेस विज्ञप्ति
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जाने गई।जिसमें जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शामली चीनी मिल द्वारा 338.54 करोड़ के सापेक्ष 195.23 करोड का भुगतान किया है।इसके अलावा ऊन चीनी मिल द्वारा 337.22 करोड के सापेक्ष 176.66 करोड का भुगतान किया है।इसके अतिरिक्त थानाभवन चीनी मिल द्वारा 490.82 करोड़ भुगतान के सापेक्ष 243.84 करोड का भुगतान किया है।बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति संतोषजनक ने पाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2019-20 का भुगतान पूर्ण कराने को लेकर चीनी मिल थानाभवन को  प्रत्येक माह लगभग रू.50 करोड एवं चीनी मिल शामली को द्वारा प्रत्येक माह लगभग रू. 40 करोड का भुगतान करने कठोर निर्देश दिए। वही बैठक में चीनी मिल ऊन के प्रतिनिधि श्री अनिल कुमार अहलावत महा-प्रबन्धक गन्ना द्वारा अवगत कराया गया है कि उनकी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का भुगतान दिनांक 15.12.2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।इसके अलावा जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी,श्री विजय बहादुर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी, शामली एवं चीनी मिल शामली से श्री आर.बी. खोखर यूनिट हेड, श्री कुलदीप पिलानिया, महा प्रबन्ध गन्ना एवं श्री विजित जैन एकाउन्ट हेड चीनी मिल थानाभवन से श्री वीर पाल सिंह, यूनिट हेड, श्री जे.बी.तोमर, महा प्रबन्धक गन्ना एवं श्री सुभाष बहुगुणा, एकाउन्ट हेड एवं चीनी मिल ऊन से श्री अनिल कुमार अहलावत, महा प्रबन्धक गन्ना एवं श्री विक्रम, एकाउन्ट हेड उक्त से अतिरिक्त श्री कुलदीप पंवार, प्रदेश प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन एवं श्री कपिल खाटियान, जिलाध्यक्ष,भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रतिभाग किया गया है।                 


खाई में गिरी कार, 3 की मौत 1घायल

देहरादून। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर एक वैगनआर कार के खाई में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि कार चालक को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हादसा कल देर रात हुआ। मिली जनकारी के अनुसार एक वैगनआर डीएल 2 सीए/0168 नम्बर की कार परखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर रैगॉंव से कुछ आगे अनियंत्रित होकर डेढ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। इनमें से धुलेट गांव निवासी 32 वर्षीय धनी लाल, सिलकोटी निवासी 45 वर्षीय भगत लाल तथा यहीं के 42 वर्षीय हरि लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक धुलेट निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र लाल को ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में खाई से निकाल कर चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।             


रावल को 'राष्ट्रपति' ने दी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई। बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक परेश रावल को एक नई जिम्मेदारी मिली है। परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। परेश रावल ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रावल को एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।                 


आलू के बाद, अब प्याज हुआ महंगा

नई द‍िल्‍ली। आलू के बाद अब प्‍याज महंगा हुआ। त्योहारी सीजन में लोगों के आंसु निकालने के लिए प्याज एक बार फिर से तैयार है। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से प्याज की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है। ज‍िस वजह से मंडी में ही प्याज की ऊंची कीमतें है।


आलू और प्‍याज के बाद अब सब्जियों की कीमतें भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। रिटेल में 15-20 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकने वाली प्याज की कीमतें अब 35-45 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं कारोबारियों का कहना है कि आलू के बाद अब प्याज की कीमतों में तेजी आ रही है।             


1,000 चीनी छात्रों का किया वीजा रद्द

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। मई के महीने में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं की देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, उसके बाद यह पहला आधिकारिक अनुमान है। चीन और अमेरिका के बीच पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि 1,000 से अधिक चीनी छात्रों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। रद्द किए गए वीजा की यह संख्या इस हफ्ते तक की है।अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मई के महीने में कुछ चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद अमेरिकी सरकार द्वारा दी गई यह पहली आधिकारिक संख्या है। उस समय चीनी छात्रों पर प्रतिबंध लगाते हुए ट्रंप ने कहा था कि उनका इस्तेमाल संवेदनशील अमेरिकी तकनीक और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को हासिल करने के लिए हो रहा है। अमेरिका चीन पर एक यूनिवर्सिटी की कोविड-19 की रिसर्च चुराने की कोशिश का आरोप भी लगा चुका है और उसका कहना है कि देश में चीनी सरकार द्वारा जासूसी के मामले भी बढ़े हैं। ट्रंप अपने चुनाव अभियान में भी चीन पर कई गंभीर आरोप लगाते आए हैं। वे कोरोना वायरस को रोकने में चीन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं। ट्रंप कई बार अपने भाषणों में कोरोना वायरस को "चीनी वायरस" तक कह चुके हैं।             


'लक्ष्मण रेखा' पार की तो, भारत करेगा रिव्यू

बीजिंग/ नई दिल्ली। भारत सरकार के एक आला अधिकारी ने बुधवार को कहा है कि पूर्वी लद्दाख में अगर चीन ने लक्ष्मण रेखा पार की भारत इसके जवाब में 'ज़रूरी कार्रवाई' करेगा। अधिकारी ने ये भी कहा है कि चीनी सेना के निर्माण कार्य से निपटने के लिए और ऊंचाई पर जाने की कोशिश से उन्हें रोकने के लिए भारत ने लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल के पास फॉर्वर्ड पोज़िशन पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है।


अख़बार लिखता है कि गुरुवार को मॉस्को में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की एक अहम बैठक होने वाली है उससे पहले सोमवार को पूर्वी लद्दाख के चुशुल सेक्टर के मखपुरी टॉप के नज़दीक चीनी सैनिकों की तरफ से गोलियां चलाई गई हैं। 45 साल में ये पहली बार है जब एलएसी पर गोलियां चलाई गई हैं।             


बाजार पूंजीकरण ₹14 लाख करोड़ के पार

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत से ही लंबी छंलाग भरी और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। आज बाम्बे शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में रिलायंस का शेयर गत दिवस के 2161.65 रुपये की तुलना में 2185 रुपये पर खुला।


ऊंचे में 2233.90 रुपये और नीचे में 2176.15 रुपये तक गिरने के बाद फिलहाल 2230 रुपये पर 68.75 रुपये ऊंचा है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1414162.16 करोड़ रुपये है। इस वर्ष मार्च में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 867.82 रुपये तक लुढ़का था। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13 लाख 70 हजार 103 करोड़ 80 लाख रुपये था। रिलायंस की खुदरा कारोबार अनुषंगी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी निवेशक सिल्वर लेक ने बुधवार को 1.32 प्रतिशत इक्विटी के लिए साढ़े सात हजार करोड़ रुपये निवेश का ऐलान किया। रिलायंस रिटेल ने इसी माह खुदरा कारोबार के फ्यूचर समूह का 24713 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है।           


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...