गुरुवार, 10 सितंबर 2020

वैक्सीन आने तक जारी रखें सभी उपाय

गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोगों से कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का टीका विकसित होने तक इससे बचाव के लिए सभी एहतियाती उपाय जारी रखने की अपील की। उन्होंने इस महामारी को एक अभूतपूर्व चुनौती बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इससे निपटने के लिए सुविचारित रणनीति के तहत काम हो रहा है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई है।


गृह-राज्य गुजरात में अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में 130 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों के ई-लोकार्पण और भूमिपूजन के मौके पर वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के जरिए सम्बोधन में शाह ने कहा की कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के प्रयासों को पूरे विश्व ने मान्यता दी है। शाह ने कहा कि इस महामारी ने हालांकि गांधीनगर में विकास के कार्यों की गति को कुछ धीमा कर दिया है पर यह गुजरात या भारत को इस मामले में बहुत देर तक रोक नहीं पाएगा। ज्ञातव्य है कि शाह स्वयं कोरोना संक्रमण के बाद इससे जंग जीत चुके हैं। वैसे फिलहाल गुजरात में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या और कई विधायक और सांसद इसकी चपेट में हैं।                 


महानगरपालिका में 536 संक्रमित हुए

प्रमोद कुमार


कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को कुल 536 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई। जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32,929 तक जा पहुची है। इनमें 4390 मरीजो का उपचार चल रहा है, तो वही 27,840 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। वही आज 8 लोगो की मौत हो गयी। इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी है। 363 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 70, कल्याण पश्चिम में 154, डोंबिवली पूर्व में 167, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाला में 42 तथा मोहना में 13 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।


वही मास्क ना पहनानेवालो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई का आदेश जारी करने के बाद आज मनपा की तरफ से सख्ती से इसका पालन किया गया और मास्क ना पहनानेवालो पर कार्यवाई कर उनका चालान किया गया। अप्रैल से जारी मुहिम के तहत सभी प्रभाग क्षेत्रो में लोगो पर कार्यवाही करते हुए पाँच लाख का दंड वसूला जा चुका है। दूसरी तरफ मनपा द्वारा मालमत्ता कर भरने की अवधि को अब 30 सितंबर तक कर दिया गया है साथ भी निर्धारित समय पर कर भरने पर 5 प्रतिशत की छूट भी देने की बात कही गयी है, लेकिन निर्धारित समय पर कर ना भरनेवालो से 2 प्रतिशत ब्याज भी लगाने की बात कही गयी है जो ऑनलाइन कर ना भर पाये वे नजदीक के नागरी सुविधा केंद्र में भी जाकर अपनी राशि जमा कर सकते है।           


गिरावटः 171 अंक नीचें गिरा सेंसेक्स


मुंबई। आज के कारोबारी सत्र में फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट की वजह से प्रमुख भारतीय सूचकांक लाल रंग के साथ बंद हुए। निफ्टी 0.35% या 39.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,278 अंक पर बंद हुआ और 11,300 अंक से नीचे आ गया, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.45% या 171.43 अंक की गिरावट के साथ 38,193.92 पर बंद हुआ।


एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के ज़ी एंटरटेनमेंट (3.06%), टाटा स्टील (3.57%), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (2.68%), सिप्ला (2.73%), और ग्रासिम इंडस्ट्रीज (2.39%) निफ्टी के टॉप गेनर थे, जबकि एसबीआई (4.09%), गेल (3.38%), बजाज फिनसर्व (2.89%), एक्सिस बैंक (2.73%), और IOC (2.60%) निफ्टी में टॉप लूजर थे।


बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप क्रमशः 0.28% और 0.94% की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक को 2% से अधिक का नुकसान हुआ, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी एफएमसीजी में भी आधा प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।


जी एंटरटेनमेंट: ज़ी एंटरटेनमेंट के स्टॉक्स में 3.06% की बढ़ोतरी हुई और ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म की ओर से स्टॉक पर 'बाय' कॉल बनाए रखने के बाद इसने 202.30 रुपए पर कारोबार किया। स्टॉक की टारगेट प्राइज बढ़ाकर 275 रुपए प्रति शेयर किया है।


टाटा मोटर्स: टाटा मोटर्स के स्टॉक में 1.16% की गिरावट दर्ज की गई और ग्लोबल फर्म एचएसबीसी ने स्टॉक को अपग्रेड कर शेयरों के लिए 200 रुपए का टारगेट मूल्य बनाए रखा और इसके बाद उसने 140.65 रुपए पर कारोबार किया।


डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज: कंपनी ने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए भारत में ब्रांड नाम 'रेडीएक्स' के तहत रेमेडिसविर लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी के शेयरों में 1.67% की तेजी आई और इसने 4,,421.50 रुपए पर कारोबार किया।


भारत डायनामिक्स: भारत डायनामिक्स के स्टॉक्स में 5.14% की गिरावट आई और उसने 314 रुपए पर कारोबार किया, जब कंपनी ने यह जानकारी दी कि सरकार अपनी कुल पेड-अप कैपिटल की 10% हिस्सेदारी या 18,338,125 इक्विटी शेयर बेचेगी।


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड: निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने 1.75% हिस्सेदारी के बदले में कंपनी की रिटेल यूनिट में 7,500 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की और इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 2.68% की बढ़ोतरी हुई और इसने 2,163.55 रुपए पर कारोबार किया।


भारतीय रुपया: अस्थिर घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.53 रुपए पर बंद हुआ।


ग्लोबल मार्केट: ग्लोबल आर्थिक सुधार को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच एशियाई शेयरों में आज के सत्र में गिरावट दर्ज की गई जबकि दिन के दौरान यूरोपीय स्टॉक हरे रंग में बंद हुए। नैस्डैक, निक्केई 225, और हैंग सेंग में क्रमशः 4.11%, 1.04% और 0.63% की गिरावट आई, जबकि एफटीएसई 100 और एफटीएसई एमआईबी में 0.71% और 0.50% की वृद्धि हुई।         



12 साल की बच्ची को प्यार में मिला धोखा

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद से एक झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 12 वर्षीय बच्ची ने मौत को गले लगा लिया। उसके पास से बरामद सुसाइड नोट से यह पता चला कि वो किसी के प्यार में धोखा खाने के बाद उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। यह मामला फरीदाबाद जिले का है। जहां एक 12 साल की बच्ची ने प्रेम में नाकाम होने के बाद आत्महत्या कर ली। यह बच्ची फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके में अपने माता पिता के साथ रहती थी, जिसे अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग बच्चे से प्रेम हो गया। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 वर्षीय एक छात्रा ने अपने घर में पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बच्ची ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पड़ोस में रहने वाले हमउम्र एक बच्चे से प्यार करती थी, मगर वह किसी और से प्यार करता था। उसने मुझ़े धोखा दिया है, इस कारण मैं अपनी जान दे रही हूं। अंत में उसने यह भी लिखा था कि मेरे मम्मी पापा मुझे माफ करना।


करीना कपूर को हॉट लगती है अन्नया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें अनन्या पांडे बेहद हॉट लगती हैं। अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खाली पीली’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह इशान खट्टर के साथ इस फिल्म में नजर आएंगी। हाल ही इसका एक सॉन्ग ‘बियोनसे शरमा जाएगा’ रिलीज हुआ है। जो करीना कपूर को बहुत अच्छा लगा।


इसे देखकर करीना ने सोशल मीडिया पर अनन्या के लिए लिखा, “तुम बहुत हॉट लगती हो, वेल डन” इसके जवाब में अनन्या ने लिखा, “बहुत धन्यवाद, आप मेरी फेवरेट हैं।” गौरतलब है कि फिल्म खाली पीली थियेटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन सिनेमाघर बंद होने के कारण अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी प्लेक्स पर 02 अक्टूबर को रिलीज होगी।                      


गूगल बताएगा, कौन कर रहा है कॉल ?

नई दिल्ली। आज के दौर में सभी लोग स्मार्ट फोन इस्तेमाल कर रहे हैं फोन पर तमाम कॉल्स भी आती हैं कई बार अवांछित कालें भी आती हैं जिनके बारे में हम जान नहीं पाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए ट्रूकॉलर, जैसे एप पहले से ही हैं वहीं अब गूगल भी अब ऐसा ही एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप ये जान सकेंगे कि कौन आपको कॉल कर रहा है, इस फीचर को Verified Calls फीचर कहा जा रहा है। भारत समेत दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स बड़ी समस्या है और अब Verified Calls फीचर के साथ ही यूजर्स को इनसे बचाया जा सकेगा, मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक गूगल ने बताया है कि Verified Calls फीचर कॉलर की पहचान, वेरिफिकेशन सिंबल के साथ-साथ कॉल करने की वजह को भी बताएगा।


गूगल के मुताबिक, स्पैम व स्कैम कॉल्स लोगों को खासा नुकसान पहुंचाती हैं और उपभोक्ता पर कॉस्ट बढ़ाती हैं, यह कोशिश फोन फ्रॉड पर लगाम लगाने की दिशा में है वहीं TrueCaller ऐप भी ऐसा ही फंक्शन यूजर्स को ऑफर करता आ रहा है। गूगल का नया फीचर यूजर्स को यह भी बताएगा कि उन्हें बिजनेस कॉल किए जाने की वजह क्या है।


Google Phone ऐप में इस फीचर के आ जाने से यह फंक्शन ढेरों यूजर्स के डिवाइस का हिस्सा बन जाएगा मतलब अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और गूगल Verified Calls ही TrueCaller ऐप जैसा काम कर देगा। यह फीचर भारत, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और अमेरिका समेत दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है यदि आपके फोन में Google Phone ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से भी इसे इंस्टॉल किया जा सकता है।             


बिना प्रिस्क्रिप्शन के कोविड-19 परीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोविड के लिए “मांग पर परीक्षण” करने की सुविधा देने के भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशा-निर्देशों को अपना लिया है। कोविड -19 परीक्षण कराने की इच्छा रखने वाले लोग अब पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी निजी पैथोलॉजी लैब में जाकर अपनी जांच करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब किसी प्रिस्क्रिप्शन की भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि उन्हें परीक्षण कराने का कारण स्पष्ट करना होगा।


इसके अलावा पैथोलॉजी लैब को घरों से कोविड के नमूनों का कलेक्शन करने की भी अनुमति दी गई है। आईसीएमआर के अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा करने का उद्देश्य विशेष रूप से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए परीक्षण को आसान बनाना था, जिन्हें हवाई अड्डों पर आसान स्क्रीनिंग के लिए कोविड -19 की नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होती है।


इसकी एडवाइजरी में कहा गया, “मांग पर परीक्षण कराने की अनुमति उन सभी लोगों के लिए दी जानी चाहिए, जो स्वयं का परीक्षण करने की इच्छा रखते हैं। साथ ही अन्य राज्यों या देशों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जिन्हें प्रवेश द्वार पर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है।”


उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारियों की एक समिति ने भी स्वीकार किया कि इस “सिफारिश को अपनाने में कोई समस्या नहीं थी”। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक सरकारी आदेश जारी नहीं किया गया है। कोविड-19 परीक्षण के लिए घर से नमूने लेने की अनुमति से उन रोगियों को खासी राहत मिलेगी जिन्हें अन्य बीमारियों के इलाज को जारी रखने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होती है।


लखनऊ में एक पैथोलॉजी लैब के मालिक ने कहा, “इससे ऐसे लोगों को राहत मिलेगी, जो प्राइमरी या सेकेंडरी संपर्क के तहत न आने पर परीक्षण नहीं करा पाते थे, जिससे उन्हें अपनी नौकरी जॉइन करने, अन्य बीमारियों का इलाज कराने में परेशानी हो रही थी।”               


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...