बुधवार, 9 सितंबर 2020

ब्लूलाइन, पिंक लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल

171 दिन बाद फिर बहाल हुई ब्लूलाइन और पिंक लाइन पर मेट्रो सेवाएं।


पालूराम


नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की 3/4 ब्लूलाइन, द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी/वैशाली और लाइन सात (पिंक लाइन) मजलिस पार्क से शिव विहार का संचालन बुधवार से शुरू हो गया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने आज ट्वीट कर कहा, ब्लूलाइन तथा पिंकलाइन की सेवा आज शुरू हो गयी। धीरे-धीरे मेट्रो पटरी पर आएगी और आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाएगी।
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, दोनों पर मेट्रो की सेवा सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक तथा शाम चार बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसी समय सारिणी के अनुसार येलोलाइन तथा रैपिडलाइन पर मेट्रो ट्रेनों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया है।
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के कारण एहतियात के तौर पर पिछले करीब पांच महीने से बंद दिल्ली मेट्रो की सीमित सेवाएं सात सितंबर को बहाल की गयी।                  


हर कमेटी को निर्धारित होगा टास्कः प्रियंका

प्रियंका गांधी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगी संवाद, हर कमेटी का निर्धारित होगा टास्क।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जल्द ही हाल-फिलहाल में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के लिए सात नई कमेटियों का गठन किया गया है| एक तरफ कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है, दूसरी तरफ सात कमेटियों के जरिये एक मजबूत व्यूह रचना की गई है जिसको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारी के बतौर देखा जा रहा है| उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, पंचायतों के चुनाव के लिए पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति, प्रचार-प्रसार कमेटी, प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति, मेनिफेस्टो निर्माण समिति, सदस्यता अभियान समिति और संपर्क एवं ज्वाइनिंग समिति बनाई है| इसके साथ ही साथ वह उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश देंगी और आगामी संगठन निर्माण और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी। 7 सितम्बत को प्रदेश कमेटी में विस्तार हुआ है। संगठन विस्तार में दो उपाध्यक्ष, 6 महासचिव, 22 सचिवों और प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने के लिए दो संगठन सचिव बनाये गए हैं। महासचिव प्रियंका गांधी के साथ इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कमेटियों के सदस्यों की ठोस जिम्मेदारी, जबाबदेही और टॉस्क तय होंगे।                 


सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

गोल्ड - सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी गिरी , जानें क्या है भाव।


नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी फिसलकर 51,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पांच दिनों में चौथी गिरावट है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.75 फीसदी घटकर 67,982 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 
पिछले सत्र में, सोने का वायदा भाव 0.6 फीसदी बढ़ा था जबकि चांदी 0.55 फीसदी बढ़ी थी। पिछले महीने 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से भारत में सोने की कीमतें अस्थिर रही हैं। उस स्तर से, सोना अब करीब 5,000 रुपये नीचे है। 
भारत के सबसे बड़े कमोडिटी डेरिवेटिव एक्सचेंज, एमसीएक्स ने कहा है कि उसने एक्सचेंज प्लेटफॉर्म के माध्यम से चांदी के अनुबंध में ऑल-टाइम रिकॉर्ड डिलीवरी देखी। एक्सचेंज ने कहा कि अगस्त/सितंबर में समाप्त होने वाले कॉन्ट्रैक्ट में कुल 139.965 टन चांदी, जिसकी कीमत 937 करोड़ रुपये है, को एमसीएक्स चांदी अनुबंध में दिया गया है। वैश्विक बाजारों में इतना रहा दाम।
वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के कारण आज सोने की दरें सपाट थीं। पिछले सत्र में दो सप्ताह के निचले स्तर 1,906.24 डॉलर के पास गिरने के बाद आज हाजिर सोना 1,929.30 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 26.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गई जबकि प्लैटिनम 901.29 डॉलर पर स्थिर रहा।
पाउंड छह सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया इसलिए अमेरिकी डॉलर अन्य छह मुद्राओं के मुकाबले एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक मजबूत बेंचमार्क सोने को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है। दूसरी ओर, रात भर वॉल स्ट्रीट लगातार तीसरे दिन डूब गया
गोल्ड निवेशक गुरुवार को होने वाली यूरोपीय सेंट्रल बैंक की पॉलिसी मीटिंग से मौद्रिक नीति की रणनीति का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अगली बैठक अगले सप्ताह के लिए निर्धारित है।           


सरकार की प्राथमिकता में जल संचयन

कुशीनगर। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है।


जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा भविष्य हेतु जल संग्रहण करने हेतु जल संचयन के कार्यों को सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित किया गया है।
इस क्रम में मा० जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के समस्त जनपदों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जन आन्दोलन का रूप दिये जाने की आवश्यकता है। अतएव इसमें समस्त नागरिकों से सक्रिय योगदान की अपेक्षा है। उन्होंने समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/औद्योगिक इकाइयों/गैर सरकारी संगठनों एवम् कृषकों इत्यादि से अनुरोध किया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करते हुये जल संचयन के कार्य प्रभावी रूप से किए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत भी व्यक्तिगत एवम् सार्वजनिक स्थलों पर जल संचयन के विविध कार्य किए जा रहे है। जिसमें गाँव के शासकीय विद्यालयों पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना तथा लाभार्थी कृषक के खेत में तालाब, रिचार्ज पिट, इत्यादि कार्य सम्मिलित है। इस हेतु खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। जल संचयन कार्यों हेतु सुलभ डिजाइन भूगर्भ जल विभाग की वेबसाइट 
upgwd.gov.in मनरेगा की वेबसाइट  www.nerga.nic.in अथवा जनपद के भूगर्भ जल विभाग/लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त कर नई तकनीकि के आधार पर  कृषक भाई, आम नागरिक, औद्योगिक इकाईयाँ तथा गैर सरकारी संगठन इस विधि को अपना सकते है।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को अपने कार्यालय भवन पर रूफटॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापना की प्रगति की सूचना विलम्बतम 3 दिवस के अंदर प्रारूप पर नोडल अधिकारी श्री मुकीम मुहम्मद लघु सिंचाई विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिये हैं।             


कोरोना के 124 नए संक्रमितः महाराजगंज

महाराजगंज जनपद में आज 124 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले पॉजिटिव l


महाराजगंज। जनपद में आज 124 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले पॉजिटिव l
महाराजगंज 8 सितंबर 2020, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद में 2036 व्यक्तियों की सैंपलिंग में आज 124 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं अब तक 59482 व्यक्तियों की सैंपलिंग किया जा चुका है l
इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3687 हो गई है तथा सक्रिय मामले 2758 एवं स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 885 है होम आइसोलेशन में 1820 मरीज हैं तथा अब तक 44 संक्रमित मरीजों का उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है l
कोरोना वायरस संक्रमित मरीज में महाराजगंज में 33 फरेंदा में 21 परतावल में 16 सिसवा में 13 बृजमनगंज में 12 नौतनवा में 7 निचलौल में 6 घुघुली में तीन अदर में तीन मिठौरा में तीन एमएएच मे 3 धानी में दो लक्ष्मीपुर में दो व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं l
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाओ में सुझाए गए उपायों को अपनाएं अनावश्यक रूप में घर से बाजार हाट एवं बाहर न जाएं सभी व्यक्ति 2 गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें l           


कुम्हार समाज ने मिट्टी के बर्तन भेंट किए

कुशीनगर। प्रजापति कुम्भकार महासंघ जनपद कुशीनगर द्वारा जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में मिट्टी के पात्र कुल्हड़, दीपक,इत्यादि भेंट की गई।


प्रजापति कुम्भकार महासंघ जनपद कुशीनगर द्वारा आज जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में मिट्टी के पात्र कुल्हड़, दीपक,इत्यादि भेंट की गई।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष हरिलाल प्रजापति ,उमेश प्रजापति,मैनेजर प्रसाद सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।                   


6 महीने में हुई खरीददारी की होगी जांच

स्ट्रीट लाइट घोटाला – 6 महीने के दौरान हुई खरीद की होगी जांच, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का बड़ा फैसला।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग में हुए घोटाले से अब जल्द ही पर्दा उठता दिखाई दे रहा है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने घोटाले की जांच के लिए तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पिछले छह महीनों के दौरान हुई खरीद आदि सामान की जांच करेगी।
आपको बता दें कि स्ट्रीट लाइट विभाग लंबे समय से घोटालों का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। यहां भ्रष्टाचार के चलते कई बड़े खेल खेले जा रहे है। स्ट्रीट लाइट के मामले में ही में एक और बड़ा घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में बोर्ड से ब्लैक लिस्ट कंपनी के चालान पर नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये के माल की सप्लाई हो गई। यह माल सीधे स्टोर में नहीं भेजा गया।
एक्सईएन मनोज प्रभात के ऑफिस में आउट सॉर्सिंग पर कार्य करने वाले कर्मचारी पवन कुमार ने इस माल को अपने साईन से रिसीव करने का कार्य किया। जबकि यह माल स्टोर में रिसीव होना चाहिए था। माल को रिसीव दिखाने में भी बड़ा खेल किया गया। नगर निगम के लाइट विभाग के स्टोर प्रभारी विनोद त्यागी ने बिना स्टोर में माल के आए उसे अपने यहां भी रजिस्टर में रिसीव दिखा दिया। स्ट्रीट लाइट विभाग में सप्लाई किए गए इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर को लेकर एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। नगर निगम ने शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी को 18 वॉट के इलैक्ट्रॉनिक ड्राइवर की सप्लाई का ठेका दिया था।
मगर कंपनी ने 21 वॉट के इलैक्ट्रॉनिक ड्राईवर की सप्लाई कर दी। इस पर भी निगम बोर्ड से ब्लैक लिस्ट हो चुकी कंपनी का लॉगो चस्पा था। इस पूरे घोटाले की जानकारी नगर आयुक्त को छोड़कर स्ट्रीट लाइट विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के पास है। वहीं अब इस घोटाले को दबाने के लिए कई पार्षद भी अब निगम प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।                   


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...