बुधवार, 9 सितंबर 2020

जायजा लेने 'दुबई' में रवाना हुए अध्यक्ष

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले आइपीएल 2020 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली दुबई रवाना हो गए हैं। सौरव गांगुली ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया है कि 6 महीने में वह पहली बार किसी फ्लाइट में बैठे हैं। एक चार्टर्ड प्लेन के जरिए दुबई के लिए रवाना हुए हैं, जहां 19 सितंबर से आइपीएल का आयोजन होना है। टूर्नामेंट की तैयारियों का जायदा लेने के लिए गांगुली दुबई पहुंच रहे हैं। गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, “IPL के लिए 6 महीने में मेरी पहली उड़ान दुबई के लिए… जिंदगी बदल गई है।”


सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसमें में से वे एक में अकेले चार्टर्ड प्लेन के बाहर नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे प्लेन के अंदर हैं और उनके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है। बता दें कि सौरव गांगुली को दुबई पहुंचने के बाद पहले 6 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा, क्योंकि नियमों के मुताबिक उनको क्वारंटाइन अवधि से गुजरना है। इस दौरान गांगुली के तीन कोरोना वायरस टेस्ट भी होंगे, जिनमें नेगेटिव आना जरूरी है।           


यूपी में जिम ट्रेनर को मारी गोली, हत्या

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है। बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है। जहां सुबह की सैर के पर निकले जिम ट्रेनर परविंदर की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस कर पूरे मामले की जांच कर रही है।


दरअसल, मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर परविंदर जाट सुबह की सैर पर निकला था। इस दौरान कुछ बदमाशों में परविंदर पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जिससे की परविंदर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।             


ट्रक-बाइक की टक्कर, पत्नी की मौत

अयोध्या। चौरे बाजार हैदरगंज मोड़ के पास बुधवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


मृतका की पहचान थाना महाराजगंज क्षेत्र के ग्राम कृष्णापुर मजरा खानपुर जनपद अयोध्या के रहने वाली रीना पांडे (35) पत्नी रमाकांत पांडे के रूप में हुई है। पति-पत्नी और पुत्र तीनों बाइक पर सवार होकर 9 सितंबर को सुबह अपने साढू राकेश कुमार मिश्र जनपद अमेठी थाना गोसाईगंज क्षेत्र के पीठीपुर जा रहे थे। इस दौरान अयोध्या से प्रयागराज हाईवे मार्ग हैदरगंज चौरे बाजार मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी व पुत्र को अपनी चपेट में ले लिया।ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक और स्कूटी को जब्त कर थाना ले आई। चौरे पुलिस चौकी प्रभारी अभिनन्दन पांडे ने बताया कि रमाकांत पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 669/20-धारा 279,337,338,427,व304ए के तहत आज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना करने वाली ट्रक तथा बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।            


राष्ट्रपति भवन में जवान ने की आत्महत्या

 अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में सुरक्षाकर्मियों की बैरक में सेना के एक जवान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। आज (बुधवार) सुबह 4 बजे साउथ एवेन्यू थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। साउथ एवेन्यू पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान का नाम तेज बहादुर थापा है।


जानकारी के मुताबिक तेज बहादुर के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि बैरक नंबर C में पंखे से लटककर तेज बहादुर ने खुदकुशी की है। नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी दीपक यादव ने न्यूज एजेंसी से कहा “आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”


सूत्रों के मुताबिक तेज बहादुर थापा का बेस अस्पताल में हाई ब्लडप्रेशर का इलाज चल रहा था। थापा गोरखा राइफल्स में तैनात थे और वह नेपाल के मूल निवासी थे। पुलिस के अनुसार, थापा ने यह कदम तब उठाया जब कमरे में उसके साथी सो रहे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।


पुलिस ने किया 10 हजार का इनाम घोषित

जगदलपुर। बस्तर में कोविड सेंटर से हत्या का आरोपी फरार हो गया है। तीन दिनों से आरोपी फरार है। बता दें आरोपी कोरोना का मरीज है। आरोपी को कोविड सेंटर में रखा गया था। पुलिस ने फरार आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2545 नए मामले सामने आए हैं और 615 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।



छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 2545 नए कोरोना मरीजों में से रायपुर से 629, बिलासपुर से 359, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जाजंगीर सेचांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54। महासमुंद से 48, सूरजपुर से 48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोंडागांव से 28, कवर्धा से 26, बलरामपुर से 25, जशपुर से 25, नारायणपुर से 25, कोरिया से 21, दंतेवाड़ा से 21, बस्तर से 20, बेमेतरा से 9, पेंड्रा से 9 और अन्य राज्य से 7 मरीज शामिल हैं।             



29 ₹लाख लेकर गई एटीएम वेन गायब

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर एटीएम में नोट डालने गई सीएमएस कंपनी की नकदी वैन सोमवार शाम से गायब है। भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक द्वारा नकदी वैन के गायब होने की मौखिक सूचना सोमवार को ही कोतवाली पुलिस सीधी को दे दी गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जिले के समस्त थानों में नाकेबंदी व सीमावर्ती जिलों को घटना की सूचना दे दी। नगर निरीक्षक कोतवाली अरुण पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि बैंक से लिखित आवेदन मिलने के बाद इसकी विवेचना की जा रही है तथा सभी संभावित जगहों पर पुलिस दल भेज दिया गया है।


एटीएम में कैश डालने का काम सीएमएस कंपनी करती है


अरुण पाण्डेय ने कहा, ‘‘सीधी जिले के सभी बैंक एटीएम में कैश डालने का ठेका सीएमएस कंपनी के पास है। नकदी वैन कल शाम भारतीय स्टेट बैंक से 39 लाख रुपये लेकर निकली थी। इसके बावजूद जब एटीएम में नकदी नहीं होने की शिकायत मिली तो प्रबंधन ने वैन की खोज खबर शुरू की, जो लापता मिली।


ना तो नकदी वैन का पता चला और नाहीं इन कर्मचारियों का
पाण्डेय ने बताया कि इस नकदी वैन में सीएमएस कंपनी के तीन कर्मचारी थे. इनमें वैन चालक के अलावा, एक सुरक्षाकर्मी और एक तकनीकी कर्मचारी था।
उन्होंने कहा कि अब तक ना तो नकदी वैन का पता चला है और नाहीं इन कर्मचारियों का। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।          


बिहारः 24 घंटे में 1498 संक्रमित मिलेंं

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार में कोरोना संक्रम की रफ़्तार अब धीमी हो गई है। लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज हजारों की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है। इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1498 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152192 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग के जारी लिस्ट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 203 कोरोना के मरीज मिले हैं। भागलपुर में 61, अररिया में 58, अरवल में 16, औरंगाबाद में 33, बांका में 18, मधुबनी में 24, पूर्वी चंपारण में 43, सहरसा में 111 कोरोना के मरीज मिले हैं। सारण में 41  कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय में 32 ,बक्सर में 24, भोजपुर में 27 कोरोना के मरीज मिले हैं। मुजफ्फरपुर में 68  कोरोना के मरीज मिले हैं। कटिहार में 27 ,नवादा में 15, रोहतास में 36 कोरोना के मरीज मिले है।                      


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...