सोमवार, 7 सितंबर 2020

निजीकरण के विरूद्ध जारी रहा प्रदर्शन

'पूर्वांचल विद्युत' वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण के विरुद्ध जारी रहा विरोध प्रदर्शन
 रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन प्रयागराज उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय निर्देशानुसार को वर्क टू रूल का अनुपालन करते हुए भोजनावकाश में भोजन त्याग कर, मुख्य अभियंता (वितरण) प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज के कार्यालय पर लगातार पांच वे दिन, संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण के विरुद्ध संगठन के जनपद अध्यक्ष अनुपम रॉय चौधरी की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया गया। सभा का संचालन विनय चौरसिया द्वारा किया गया। सभा में अखिलेश शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष बी. के. पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख सचिव, अभय नाथ राय, क्षेत्रीय सचिव, संजय पांडेय, जनपद सचिव,अभिषेक दास, हेमंत त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, अनुपम श्रीवास्तव अजय कुमार शुक्ला, मोनिका श्रीवास्तव, गजाला, गीता, दशरथ कुमार, चन्द्रशेखर, श्रवण कुमार, कमल चंद्र, गुंजन आदि सहित संगठन के आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे , साथ ही जोनल सचिव अभय नाथ राय  ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं निगम प्रबंधन को आगाह किया कि जब तक राज्य सरकार द्वारा *पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथक्करण एवं निजीकरण की कार्यवाही रोकी नहीं जाती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।


पत्रकारो लिए आईजी-एडीजी को ज्ञापन

पत्रकारो की समस्या को लेकर पत्रकारों ने एडीजी व आईजी से मुलाकात की


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पत्रकारों की समस्या को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल एडीजी प्रयागराज व आईजी रेंज से मुलाकात की। सोमवार को पत्रकारों की समस्या को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र कविंद्र प्रताप सिंह से भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में प्रयागराज के पत्रकारों ने मुलाकात की। इस दौरान अध्यक्ष ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों की समस्या से अवगत कराया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर रूप नारायण तिवारी वली उल्लाह प्रफुल्ल श्रीवास्तव नितिन कुमार तिवारी प्रवीण द्विवेदी राम सागर विश्वकर्मा राहुल पांडे आदि पत्रकार मौजूद रहे।                   


जबरन अपहरण का 24 घंटे में खुलासा

नई दिल्ली। फिल्मी अंदाज में आरोपी सोनू और कफील अहमद ने कार में युवती को जबरन अपहरण कर काठगोदाम ले जाया गया जहां पुलिस ने 6 टीमें इस केस में लगाकर अलग-अलग एंगल से जांच की तो जानकारी मिली कि अपहृत युवती को कार में बंधक बनाकर ले जाने वाले दोनों युवक उसके जाने वाले हैं। लेकिन कल उन्होंने इस घटना को अचानक अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है अपहृत युवती के परिजनों की भूमिका और अन्य सवालों के जवाब अभी जांच में मिलने बाकी है फिलहाल एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया लिहाजा आई जी कुमाऊ द्वारा ₹5000 और एसएसपी द्वारा ढाई हजार रुपे का इनाम पुलिस टीम को दिया गया है अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।                                           


53 साल पुरानी अशरा-ए-मजलिस पर रोक

कोरोना के कारण 53 साल पुरानी अशरा ए मजलिस पर लगा ग्रहण


शिया धर्रमगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद सहित देश विदेश के ओलमा पढ़ा करते थे मजलिस
मजलिस में हज़ारों लोग होते थे शामिल
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सुलतानपुर भावा स्थित इमामबाड़ा इक़बाल हुसैन में दस दिवसीय अशरे की मजलिस पर कोरोना महामारी का ग्रहण लग गया।इस वर्ष अशरा ए मजलिस के आयोजक ताशू अलवी ने सामुहिक्ता वाले आयोजन को मात्र पाँच लोगों की उपस्थिती में ऑनलाईन कराने का फैसला ले कर लोगों को अवगत कराते हुए अज़ादारी डॉट कॉम और फेसबुक पर लाईव देखने की अपील जारी की।धार्मिक एवं सामाजिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ उक्त अशरा ए मजलिस में प्रत्येक वर्ष हज़ारों लोग शामिल हुआ करते थे।कोविड १९ के मरीज़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है ऐसे में सामूहिक आयोजन से इस वबा से बचने का एक मात्र उपाय एक दूसरे से दूरी बनाना महत्वपूर्ण है।अस्करी ने बताया की उक्त मजलिस की शहर में काफी ख्याती थी इसमें स्व मौलाना सै०इब्ने हसन नौनहरवी,स्व मौलाना सै०मो०मेंहदी ज़ैदपुरी,स्व मौलाना कल्बे आबिद लखनऊ,स्व मौलाना सै०यूशा फैज़ी ज़ंगीपुरी आदि मजलिस पढ़ा करते थे वहीं बुज़ुर्ग मौलाना सै०हमीदुल हसन,मौलाना सै०कल्बे जव्वाद और मौलाना सै०फरक़लीता अली हुसैनी जैसे देश विदेश के ओलमा पूर्व वर्ष में दस दिवसीय अशरे की मजलिस पढ़ने प्रयागराज के सुलतानपुर भावा स्थित इमामबाड़ा इक़बाल हुसैन अलवी में आते रहे हैं।वहीं मजलिस में शबीहे ताबूत भी निकाला जाता था और शहर की अन्जुमन हाशिमया,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम,अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया व अन्जुमन अब्बासिया नौहा और मातम का नज़राना पेश करा करती थी।लेकिन इस वर्ष कोविड १९ की वजहा से मजलिस को मात्र पाँच लोगों की मौजूदगी में ऑनलाईन कराया जा रहा है।जिसमें घर के लोग ही शामिल हो रहे हैं।


सीमित लोगों की उपस्थिति में इमामबाड़ा मेंहदी रज़ा में हुई मजलिस


अज़ाखाना मेंहदी रज़ा बैदन टोला में सालाना मजलिस में मौलाना जव्वाद हैदर जव्वादी ने सीमित लोगों की उपस्थिती में मजलिस को सम्बोधित करते हुए शाहे शहीदाँ हज़रत इमाम हुसैन और उनके अन्सारो अक़रबा की शहादत का मार्मिक अन्दाज़ में ज़िक्र किया।मौलाना जव्वाद हैदर ने पढ़ा की करबला के मैदान में शहादते इमाम हुसैन के बाद खैमों में आग लगाने के साथ यज़ीदी लश्कर ने सैदानियों के सरों से चादर छीनने के साथ बीबी सकीना के कान के गोशवारे भी नोंच लिए ।मजलिस में शामिल लोग मसायबे अहलैबैत सुन कर सिसकियाँ लेने लगे।आँखों से अश्कों की धारा बहने लगी।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के नौहाख्वान शादाब ज़मन,अस्करी अब्बास,शबीह अब्बास जाफरी,अखलाक़ रज़ा,यासिर ज़ैदी,ज़हीर अब्बास,ऐजाज़ नक़वी,कामरान रिज़वी,अली रज़ा रिज़वी,असद आदि ने तालिब इलाहाबादी का लिखा ग़मगीन नौहा पढ़ कर पुरसा पेश किया।मजलिस में मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,सै०मो०अस्करी,ज़ामिन हसन,अली रज़ा,अली रिज़वी आदि शामिल रहे।


डीएम-सीडीओ करेंगे पंचायतों की समीक्षा

आलोक कुमार


मैनपुरी। ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बाद अब जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी खुद पंचायत वार इसकी समीक्षा करेंगे।
सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया विकास भवन के आंबेडकर सभागार में पंचायतों की समीक्षा करेंगे। इसमें पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर 12 बिुंदुओं पर समीक्षा की जाएगी। इसमें शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के साथ ही मनरेगा व कोरोना से बचाव संबंधी कार्य भी शामिल किए गए हैं।
प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विकास खंड बेवर, किशनी, सुल्तानगंज, मैनपुरी और जागीर के सचिवों के साथ बैठक की जाएगी तो वहीं दूसरी पाली में दो बजे शाम पांच बजे तक विकास खंड करहल, कुरावली, घिरोर और बरनाहल के सचिवों के साथ बैठक की जाएगी। इन बिंदुओं पर होगी समीक्षा।


असली व नकली किन्नरों में हुई मार-पीट

हरदोई। पाली क्षेत्र के मुंडेर गांव में असली व नकली किन्नरों में जमकर मारपीट हुई। असली किन्नरों ने नकली किन्नर बने युवकों का सर मुंडवा कर पुलिस को सौंपा है। मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है।


पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में किन्नर बनकर ठगी आये युवकों व असली किन्नरों के बीच जमकर मारपीट हुई। नकली किन्नर बने युवकों के सर मुंडवा कर पुलिस को सौंपा गया है। किन्नर बने युवकों के विरुद्ध किन्नर गुंजा निवासी मोहल्ला शेख सराय पाली की तहरीर पर थाने में एनसीआर दर्ज की गई है। किन्नर गुंजा ने दी तहरीर में आजाद पुत्र सद्दीक मोहल्ला आबिद नगर, वीरपाल, मुन्ना, बाबू उर्फ सलमा पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने किन्नर गुंजा की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की है।                 


15 दिनों में मंदिर तोड़ने की दूसरी घटना

15 दिन मे मंदिर तोड़ने की दूसरी घटना


हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाना कायरता - हिन्दु शक्त्ति सेवा संगठन
दुर्ग। सिविल लाईन शीतला तालाब में स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में दूसरी बार हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमा को खंडित व चोरी किया गया। लगभग 15 दिन पूर्व भी इसी परिसर में देवताओं की प्रतिमा को खंडित किया गया था जिसकी शिकायत हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने प्रशासन से किया था लेकिन प्रसाशन के द्वरा खाना पूर्ति बस किया गया । और कल दुबारा उसी मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग , माता पार्वती , गणेश जी और कार्तिक जी की संगमरमर की प्रतिमा को तोड़ कर चोरी कर लिया गया है। जिसकी पुनः शिकायत करते हुवे हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन ने प्रशासन को अंतिम चेतावनी देते हुवे उग्र आंदोलन की बात कही है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि इन सारे प्रकरण में  शासन प्रशासन की कही न कही कमी दिख रही 15 दिन के अंदर एक ही जगह पर दूसरी बार मंदिरो को तोड़ा जाना बताता है कि शाशन और प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है। दुर्ग ही नही पूरे छत्तीसगढ़ में हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है यहाँ धर्म परिवर्तन होना , हिन्दू धर्म पर अघात पहुँचाना आम बात होते जा रही है इस तरह की कायराना हरकत की संगठन घोर निंदा करता है और साथ ही शासन प्रशासन से निवेदन करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए अन्यथा सभी हिन्दू मिल कर उग्र आंदोलन करेगा। इन सारे प्रकरण मे रमेश शर्मा , डॉ राजेश चंद्राकर , टामेंद्र सिन्हा , जगन्नाथ , अमर ,बद्रीनाथ तिवारी आदि शामिल थे।               


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-11, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, जनवरी 11, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-...