सोमवार, 7 सितंबर 2020

लोनी में अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ

सरताज खान


गाजियाबाद/लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के 1 शातिर अवैध तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीला पाउडर बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिये है।जो 2 दिन पहले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।


एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस चौकी पचायरा क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशा तश्करो की धरपकड़ हेतु गश्त/ चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने करीब साढ़े 9 बजे बदरपुर रोड नाले के पास से 1 शातिर तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को 110 ग्राम नशीला पाउडर एलप्राजोलम बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम नरेश पुत्र चमन सिंह निवासी पचायरा थाना ट्रोनिका सिटी बताया। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर तश्कर है। जो नशीला पाउडर व अवैध शराब तस्करी कर घर का खर्च चलाता है तथा 2 दिन पहले अवैध शराब तस्करी के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। जिसे जेल भेज दिया है।                 


मामूली विवाद में जान से मारने की धमकी दी

मोमीन


गाजियाबाद/लोनी। 3 दिन पहले हुए मामूली विवाद के बाद दबंगो के इस कदर हौसले बुलंद है कि जबरन घर मे घुसकर परिवार पर अवैध असलाह तानकर भय व्याप्त किया और मारपीट करते हुए माफी न मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है।


पीड़ित बाकर के अनुसार बीती रात वह घर मे सो रहे थे। करीब साढ़े 12 बजे उनके घर के दरवाजे पर दस्तक हुई। उनके बेटे द्वारा दरवाजा खोलने पर 5 लोग जिनमें से 3 के हाथों में तमंचे थे जबरन घर मे घुस गये और उनके बेटे की कनपटी पर तमंचा सटाकर गन्दी गन्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब शोर सुनकर उसकी आंख खुली और वह बेटे को बचाने उठा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। गनीमत रही कि गृह स्वामी बाकर ने अपने बेटे को जबरदस्ती कमरे में बन्द कर कुंडी लगा दी।आरोप है कि उसके बाद दबंगो ने सो रहे अन्य बच्चों को लात मारी और 3 दिन पहले हुए विवाद में विपक्षियों से जल्दी माफी न मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी समय 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल र को सूचना दी और थाने जाकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। एसएचओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष रिश्तेदार है ,जिनमे पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।                


कंगना को मिली, वाई कैटीगरी की सुरक्षा

कंगना रनौत को मिली वाई कैटिगरी की सुरक्षा, कहा- भारत की एक बेटी के आत्मसम्मान की लाज रखी।   


मुंबई। कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना को मुंबई में वापस न आने की मिली तमाम धमकियों के बाद उनके पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा मांगी थी। वह 9 सितम्बर को मुंबई जानेवाली हैं। अब कंगना ने इस सुरक्षा के लिए ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद कहा है और लिखा- ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा।
बता दें कि कंगना ट्विटर पर आने के बाद से ही एक बार फिर से चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस को लेकर बयान के बाद से कंगना को लेकर शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना ने कंगना को लेकर अपने तेवर काफी तीखे कर लिए हैं और इन हालात को देखते हुए कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। अब खबर है कि गृह मंत्रालय की ओर से अब कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
कंगना ने खुद को मिली इस सुरक्षा को लेकर खुशी जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिया निर्देश
हिमाचल के प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘कंगना रनौत के पिता ने लिखित में पुलिस सुरक्षा की मांग की है। मैंने इस संबंध में डीजीपी को निर्देशित किया है। कंगना को यहां सुरक्षा दी जाएगी। हम चर्चा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश के बाहर उन्हें सुरक्षा देने के लिए क्या किया जा सकता है क्योंकि वह 9 सितंबर को मुंबई के लिए रवाना हो रही हैं।’
कंगना बोलीं- किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले
कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, मैं देख रही हूं कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए मैंने तय किया है कि 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी। मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।
‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है, जिन्हें यह मंजूर नहीं वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी, प्रॉमिस जय हिंद जय महाराष्ट्र’।
‘पीओके जाएं, खर्चा हम देंगे’
संजय राउत ने कहा कि जिस तरह की भाषा का वह प्रयोग कर रही हैं हम लोग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘वह जिस थाली में खा रही हैं, उसी में थूक रही हैं। कुछ राजनीतिक दल उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर वह पीओके जाना चाहती हैं तो दो दिन के लिए चली जाएं। हम ही पैसा दे देंगे। एक बार देख लें पीओके क्या है। वहां कैसा है।’
‘कंगना मानसिक रोग की शिकार हैं ‘
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने भी कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जताते हुए तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार देशद्रोह का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार करे। कंगना को शर्म आनी चाहिए कि जिस शहर ने उनको सब कुछ दिया उस शहर को और उस शहर की पुलिस को कंगना बदनाम कर रही है। अगर कंगना रनौत इस मुद्दे पर माफी नहीं मांगती हैं और इसी तरह के बयान देना जारी रखेंगी तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महिला विंग उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। कंगना मानसिक रोग की शिकार हैं इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट लिखती रहती हैं।           


3 रॉकेट के हमलें से 4 कारें क्षतिग्रस्त

बगदाद एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट से हमले, चार कारें क्षतिग्रस्त।


बगदाद। बगदाद एयरपोर्ट पर तीन कत्यूषा रॉकेट से हमले की जानकारी सामने आई है। इसकी जानकारी इराकी सेना ने दी। हमले में चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी जॉइंट ऑपरेशन कमांड (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बीते दिन शाम को बगदाद के सिटी सेंटर के पश्चिम में अबू गरीब क्षेत्र से यह रॉकेट दागे गए, जो हवाई अड्डे से टकराए। जेओसी ने कहा कि रॉकेट में से एक हवाईअड्डे पर कार पार्क में जा गिरा, जिससे नागरिकों के चार कारों को नुकसान पहुंचा।
किसी भी समूह ने अब तक रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इराक में बगदाद एयरपोर्ट, इराकी सैन्य ठिकानों, अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों साथ-साथ ग्रीन जोन में बने अमेरिकी दूतावास को भी बार-बार मोर्टार और रॉकेट हमलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है।
इस इस्लामिक स्टेट में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इराकी बलों का समर्थन करने के लिए इराक में 5 हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है, जो कि मुख्य तौर पर इराकी बलों को प्रशिक्षण और सलाह दे रहा है।                        


गतिविधियां बढ़ाने के लिए खुलेगी अकादमी

पहाड़ पर खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए खुलेंगी खेल अकादमी : दीपक मेहरा।


नई दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के काउंसलर दीपक मेहरा कुमाऊँ के दौरे पर हैं। वह आज चंपावत पहुंचे। जहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के कार्यालय में जिला पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया। काउंसलर दीपक मेहरा ने कहा कि पहाड़ में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिये सीएयू की और से जो संभव मदद होगी वो की जायेगी। काउंसलर मेहरा ने उसके बाद चंपावत में जीआईसी के खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जल्द ही खेल गतिविधियां शुरू हो सकती है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियो की नियुक्ति कर खेल को बढ़ावा दिया जा सकता है। साथ ही पहाड़ में मैदान की कमी होने से युवा क्रिकेटर को उचित माध्यम नही मिल रहा है। सीएयू पूरे प्रदेश के पहाड़ और मैदान के क्षेत्रो में क्रिकेट एकेडमी भी खोलने पर विचार कर रही है। साथ ही पूरे प्रदेश में जिन खिलाड़ियो ने रजिस्ट्रेशन नही कराया है वे 7 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा लें।
इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के सचिव नीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, हेमन्त वर्मा, क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, प्रदीप गड़िया, रामचंद्र पांडे, विकास साह, रोहित बिष्ट, हिमांशु वर्मा, दीपक जोशी, मयुख चौधरी, तुषार वर्मा, तरुण वर्मा, कपिल खर्कवाल, नरेंद्र अधिकारी, महेश नाथ मौजूद थे।             


समस्या के समाधान की कोई योजना नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश को संकट में तो पहुंचा देती है लेकिन समस्या के समाधान की उसके पास कोई योजना नहीं होती है।


राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि यह सरकार समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करने की बजाय गलत दौड़ में शामिल हो जाती है और गलत तरीके से अपनी उपलब्धियां गिनाने लगती है। कोरोना महामारी और वस्तु तथा सेवा कर-जीएसटी में भी वह यही कर रही है।


उन्होंने ट्वीट कर कहा , “मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट।”इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की जिसमें लिखा है, “कोरोना के बिगड़ते हालात, कफन के लिए लग रही है कतार, बेचने वाले बोले, जीवन में ऐसा पहली बार देखा।”                      


शिक्षा नीति में प्रभाव कम होना चाहिए

शिक्षा नीति में सरकार का दखल और प्रभाव कम से कम होना चाहिए: मोदी।


नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मौजूदगी में सोमवार को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित राज्यपालों की कांफ्रेंस में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा नीति में सरकार, उसका दखल और प्रभाव कम से कम होना चाहिए। उन्होंने केंद्र, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश की आकांक्षाओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम शिक्षा नीति और शिक्षा व्यवस्था होती है। शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी से केंद्र, राज्य सरकार, स्थानीय निकाय, सभी जुड़े होते हैं। लेकिन ये भी सही है कि शिक्षा नीति में सरकार, उसका दखल, उसका प्रभाव, कम से कम होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षा नीति से जितना शिक्षक, अभिभावक जुड़ेंगे, छात्र जुड़ेंगे, उतना ही उसकी प्रासंगिकता और व्यापकता, दोनों ही बढ़ती है। देश के लाखों लोगों ने, शहर में रहने वाले, गांव में रहने वाले, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने, इसके लिए अपना फीडबैक दिया था, अपने सुझाव दिए थे। दो लाख से अधिक लोगों के सुझाव लेकर शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार हुआ था। इसलिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्वागत हो रहा है। इसकी स्वीकार्यता देखने को मिली है।               


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...