सरताज खान
गाजियाबाद/लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के 1 शातिर अवैध तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीला पाउडर बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिये है।जो 2 दिन पहले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।
एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस चौकी पचायरा क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशा तश्करो की धरपकड़ हेतु गश्त/ चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने करीब साढ़े 9 बजे बदरपुर रोड नाले के पास से 1 शातिर तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को 110 ग्राम नशीला पाउडर एलप्राजोलम बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम नरेश पुत्र चमन सिंह निवासी पचायरा थाना ट्रोनिका सिटी बताया। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर तश्कर है। जो नशीला पाउडर व अवैध शराब तस्करी कर घर का खर्च चलाता है तथा 2 दिन पहले अवैध शराब तस्करी के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। जिसे जेल भेज दिया है।