नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग उसकी चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर जिले के वाडा और दहानू में भारी वर्षा के बीच आकाशीय बिजली गिरने की दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में छह लोगों के घायल होने की भी खबर है। दहानू के तहसीलदार राहुल सारंग ने बताया कि तावा के नामपदा गांव में 20 वर्षीय नितेश तुंबडा नाम का शख्स बिजली बिजली की चपेट में आ गया। बिजली गिरने से नितेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। दूसरा हादसा वाडा में अंबिस्ते खुर्द में हुआ जहां बिजली गिरने से शांताराम दिवा (17) की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पालघर के जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने इस बात की जानकारी दी है।
सोमवार, 7 सितंबर 2020
गर्भवती से कोरोना टेस्ट के नाम पर दुष्कर्म
गर्भवती महिलाओं से कोरोना टेस्ट के नाम पर दुष्कर्म,आरोपी स्वास्थ्यकर्मी गिरफ्तार।
राजिम। गर्भवती महिलाओं के साथ कोरोना टेस्ट के नाम पर दुष्कर्म के मामले मेंं आरोपी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोरोना जांच के नाम पर तीन दिनों तक महिलाओं के घर जाता रहा। महिलाओं को अलग कमरे में ले जाकर उनके साथ अश्लीलता की। शुरूआत में इस घटना से डर चुकी महिलाओं ने चुप्पी साधे रखी मगर बाद में पतियों को इसकी जानकारी दी। रविवार को इस मामले में पुलिस ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। राजिम थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शत्रुघन सेन राजिम का रहने वाला है। यह सुरसाबांधा गांव के उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मी के पद पर पदस्थ है। इस गांव में एक घर से कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों को कोविड सेंटर मे भेज दिया गया था। इसके बाद परिवार के बाकी लोगों की जांच होनी थी। आरोपी शत्रुघ्न सेन 2 सितम्बर उसी घर में पहुंचा। यहां 3 महीने और 9 माह की गर्भवती महिलाएं थीं। इन्हीं के साथ आरोपी ने अश्लीलता की। इसके बाद वो 3 और 4 सितंबर को भी जांच के नाम पर घर गया और घटना को दोहराने लगा।
फायरिंग के बाद, दो आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में दो आतंकियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आतंकी बब्बर खालसा इंटरनैशनल (BKI) से जुड़े हुए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि ये दोनों पंजाब में दर्ज कुछ मामलों में भी वॉन्टेड हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आतंकियों के नाम भूपेंदर उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह हैं। दोनों के पास से छह पिस्टल और 40 कार्ट्रिज मिली हैं।
खालिस्तान को लेकर पिछले कुछ दिनों में गतिविधियां तेज हो गई हैं। जुलाई में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने खालिस्तान की मांग के लिए ‘रेफरेंडम 2020’ के तहत वोट रजिस्ट्रेशन के लिए एक कनाडाई पोर्टल ‘दिल्ली बनाएगा खालिस्तान डॉट इन’ लॉन्च किया था। तब सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था क्योंकि इस ग्रुप ने रजिस्ट्रेशन के लिए पंजाब की जगह दिल्ली को चुना था। इससे पहले जुलाई में ही, सरकार ने SFJ से जुड़ी 40 वेबसाइट्स को बैन कर दिया था। गृह मंत्रालय ने पिछले साल SFJ पर ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’ में लिप्त होने के चलते प्रतिबंध लगाया था।
हरी सब्जियों के दामों ने छुआ आसमान
रायपुर। मौसम में बदलाव के कारण लोकल सब्जी बाड़ियों से इन दिनों बाजार में सब्जियों की आवक कम हो रही है। इस वजह से सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। ज्ञातव्य हो कि करीब 15 दिनों पहले तक बाजार में हरी सब्जियों के दाम 30 से 40 रुपये के भाव में मिल रहे थे वही सब्जी कुछ ही दिनों में दो-गुनी दामों में बाजार में बिक रहा है। वर्तमान में हरी सब्जियों के भाव आलू 40 रुपये एवं प्याज 25 रुपये, फूल गोभी 80 रुपये, भिंडी 60, बरबट्टी 60 रुपये, बैंगन 60 रुपये, करेला 80 रुपये, पत्ता गोभी 60 से 70 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये, धनिया पत्ती 100 रुपये किलों, मिर्ची 10 रुपये का 100 ग्राम, अदरख 160 से 2 सौ रुपये किलों के भाव बिक रहा है। सब्जी बिक्रेताओं का कहना है कि लोकल सब्जी बाड़ियों से आवक कम होने के चलते थोक मंडी सुपेला एवं दुर्ग में सब्जियों के दाम बढ़े हुए है।
इस संबंध में थोक सब्जी मंडी सुपेला में सब्जी के थोक बिक्रेताओं से बात करने पर आरएनएस को बताया कि सब्जियों की आवक कम होने के चलते इन दिनों आलू एवं प्याज की डिमांड बाजार में ज्यादा होने से मंडियों में आलू-प्याज अधिक दामों पर पहुंच रहा है। इस वजह से आलू-प्याज के दाम बढ़ गया है व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने से वाहनों में लगने वाला भाड़ा बढ़ जाने से बाजार में हरी सब्जियों के दाम बढ़ा हुआ है। नॉनवेज खाने वाले लोगों का कहना है कि वे हरी सब्जियों की जगह में नॉनवेज व अंडा की सब्जी बनाकर खाना शुरू कर दिये है क्योंकि ये सब्जी उनकी बजट के अनुसार है। नॉनवेज खाने से दाल व सब्जी रोजाना खरीदना नहीं पड़ रहा है। इसमें जितना खर्च वर्तमान में आ रहा है। इससे कम पैसे में नॉनवेज व अंडा की सब्जी खाने से उनका गुजारा हो जा रहा है।
उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे 'पीएम'
नई दिल्ली। पीएम मोदी गवर्नर्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में छात्रों-अभिभावकों का भी योगदान। देश की एसप्रियेशन को पूरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम शिक्षा नीति और शिक्षा व्यवस्था होती है। शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी से केंद्र , राज्य सरकार, स्थानीय निकाय, सभी जुड़े होते हैं। लेकिन ये भी सही है कि शिक्षा नीति में सरकार, उसका दखल, उसका प्रभाव, कम से कम होना चाहिए: पीएम मोदी
शिक्षा नीति से जितना शिक्षक, अभिभावक जुड़े होंगे, छात्र जुड़े होंगे, उतना ही उसकी प्रासंगिकता और व्यापकता, दोनों ही बढ़ती है। देश के लाखों लोगों ने, शहर में रहने वाले, गांव में रहने वाले, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने, इसके लिए अपना फीडबैक दिया था, अपने सुझाव दिए थे: पीएम मोदी
गांव में कोई शिक्षक हो या फिर बड़े-बड़े शिक्षाविद, सबको राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अपनी शिक्षा शिक्षा नीति लग रही है। सभी के मन में एक भावना है कि पहले की शिक्षा नीति में यही सुधार तो मैं होते हुए देखना चाहता था। ये एक बहुत बड़ी वजह है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की स्वीकारता की: PM मोदी। नई शिक्षा नीति, स्टेडिंग के बजाय लर्निंग पर फोकस करती है और कुर्रीकलूम से और आगे बढ़कर Critical Thinking पर ज़ोर देती है। इस पॉलिसी में Process से ज्यादा Passion, Practicality और Performance पर बल दिया गया है: पीएम मोदी
इसमें foundational learning और languages पर भी फोकस है। इसमें learning Outcomes और teacher training पर भी फोकस है। इसमें access और assessment को लेकर भी व्यापक रिफॉर्म्स किए गए हैं। इसमें हर student को empower करने का रास्ता दिखाया गया है: पीएम मोदी। आज दुनिया भविष्य में तेजी से बदलते Jobs, Nature of Work को लेकर चर्चा कर रही है। ये पॉलिसी देश के युवाओं को भविष्य की आवश्यकताओं के मुताबिक स्कील्स, दोनों मोर्चों पर तैयार करेगी: पीएम मोदी । लंबे समय से ये बातें उठती रही हैं कि हमारे बच्चे बैग और बोर्ड एग्ज़ाम के बोझ तले, परिवार और समाज के दबाव तले दबे जा रहे हैं।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का एक छात्र लापता
बीएचयू का एक और छात्र लापता।
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का एक और छात्र लापता हो गया है, जबकि 15 फरवरी को गायब हुए एक छात्र का अब तक पता नहीं लग सका है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के कैमूर के रहने वाले बी.ए. प्रथम वर्ष का छात्र शिबलू अली 27 अगस्त को कुछ दस्तावेज जमा करने के लिए बीएचयू के लिए रवाना हुए था।
विश्वविद्यालय में पहुंचने के बाद अली ने अपने परिवार को यह सूचित किया कि उसने दस्तावेज जमा कर दिए हैं और वो दो दिन बाद वापस लौटेगा, लेकिन तब से ही उसका फोन बंद है। बाद में छात्र ने किसी अन्य नंबर से अपने भाई नौशाद को फोन कर कहा कि उसे एक-दो दिन और लगेंगे। इसके बाद भी जब अली वापस नहीं आया तो उसके पिता सरताज अली उसे देखने के लिए वाराणसी पहुंचे।
इसके बाद सरताज अली ने 3 सितंबर को लंका थाने में अली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लंका थाने के इंस्पेक्टर महेश पांडे ने कहा कि पुलिस मामले को देख रही है और अली के बारे में जानकारी पाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश का एक छात्र शिव कुमार 15 फरवरी को बीएचयू में ही लापता हो गया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है जिसमें एसएसपी को इस मामले में 22 सितंबर को अदालत में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बैठक में भारत ने ईरान से मिलाया हाथ
तेहरान/ नई दिल्ली। लद्दाख में चीन की चालबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में भारत ने भी उसको घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। मास्को से लौटते समय अचानक ईरान दौरे पर पहुंचे भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी के साथ एक बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जिसमें अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बहाल करने का मुद्दा शामिल था। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-ईरान के वर्षों पुराने सांस्कृतिक, भाषाई और सामाजिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को अगले स्तर तक ले जानेे के तरीकों पर भी चर्चा हुई। बता दें कि रक्षा मंत्री एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मास्को गए थे। जहां चीन के रक्षा मंत्री वेई फांगे ने उनसे मिलने का आग्रह किया। उस बैठक में राजनाथ सिंह ने चीनी पक्ष की आलोचना की और उन्हें लद्दाख में फिर से पुरानी स्थिति को बहाल करने के लिए कहा। वहां से लौटते समय राजनाथ सिंह शनिवार को अचानक ईरान के लिए रवाना हो गए। चीन लगातार अफगानिस्तान में अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में भारत-ईरान समझौता होने के बाद चीन को झटका माना जा रहा है।
कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ?
कोल्ड कॉफी बनाई, ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं ? इकबाल अंसारी नई दिल्ली। आइसक्रीम शॉप पर पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने वहां कोल्ड कॉफी बनाई और...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...