सोमवार, 7 सितंबर 2020

छत्तीसगढ़ में हुआ भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती अरब सागर के निचले और मध्य ट्रोपोस्फ़ेरिक स्तरों पर बना हुआ है और एक पूर्व-पश्चिम क्षेत्र निचले ट्रोपोस्फ़ेरिक स्तरों पर प्रायद्वीपीय भारत में लगभग 10°अक्षांश के साथ आगे बढ़ रहा है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग- अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।


पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर तेज हवा (गति 45-55 किमी प्रति घंटे तक) और दक्षिण-पूर्व अरब सागर में और केरल-लक्षद्वीप क्षेत्र के में हवाएं (45-55 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लिए 7 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।           


कार ने मारी टक्कर 5 को रौंदा,1 की मौत

पुणे। DSP रैंक के एक अफसर ने इतनी शराब पी की वे बेकाबू हो गए | यहाँ तक मामला ठीक था, लेकिन इन साहब ने ड्राइवर के बजाये खुद ड्राइविंग सीट पर कब्ज़ा कर लिया | इसके बाद साहब की तर्ज पर उनकी कार भी बेलगाम हो गई | तेज रफ़्तार इस कार ने कई राहगीरों और वाहनों को अपनी चपेट में लिया | मामला महाराष्ट्र के पुणे का है | जिले के इस पुलिस अधिकारी ने खुद ही यातायात कानून की सारी सीमाएं लांघ दीं। सड़क पर कई राहगीर कराहते नजर आये | बालेवाड़ी इलाके में इस पुलिस अधिकारी के नशे का ऐसा कहर बरपा की लगभग आधा दर्जन लोग उसकी गाड़ी की चपेट में आये | इसमें पांच लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुणे के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने कहा कि कार चालक 58 वर्षीय संजय निकम पर मामला दर्ज किया गया है | उनके मुताबिक चतुश्रृंगी पुलिस ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग मामले की जांच कर रही है। जोन तीन के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने कहा कि ‘निकम नशे की हालत में कार चला रहा था। पहले उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और इसके बाद अन्य वाहनों को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है |             


उड़ीसाः 13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप

भुवनेश्वर। देश में महिलाएं अ 13 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेपब सुरक्षित नहीं ये कहना गलत नहीं होगा। आए दिन देश में महिलाएं-बच्चियां हवश के दरिंदों का शिकार हो रही हैं। हर दिन के साथ देंश के किसी न किसी हिस्सें में महिलाएं और बच्चियां हैवानियत और दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। इस बीच ओडिशा के भुवनेश्वर से एक और शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।


ओडिशा के भुवनेश्वर की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि मार्च और अप्रैल के बीच उसकी 13 साल की बेटी के साथ 8 लोगों ने बार-बार सामूहिक बलात्कार किया। इन 8 आरोपियों में 2 मीडिया हाउस के कर्मचारी हैं। इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी, 2 उसके परिचित और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।


शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने मार्च और अप्रैल के महीने में उसकी नाबालिग बेटी के साथ बार-बार यौन उत्पीड़न किया और उन्होंने उसे इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। पीड़ित बच्ची ने हाल ही में अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद उसकी मां ने महिला पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और 30 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई।


भुवनेश्वर शहर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दाश ने कहा कि पीड़िता ने आरोपियों का कुछ विवरण दिया है और उन्हें पहचानने और पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है। बयान दर्ज कराते हुए उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों में से दो एक मीडिया संगठन से हैं जबकि अन्य एक पुलिसकर्मी और उसके दो सहयोगी और दो सुरक्षाकर्मी हैं। उसकी चिकित्सकीय जांच की गई है।             


हरियाणा के कईंं क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के कई इलाकों में तेज और कई इलाकों में सामान्य बारिश को लेकर भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में अगले दो घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के अन्य जगह नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके अलावा हरियाणा के काफी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें गुरुग्राम, आदमपुर, हिसार, भिवानी, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, महम, कोसली, बावल, भिवाड़ी,होडल, नूंह, अलीगढ़, खैर, मथुरा, डीग और पूरी दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।             


किसानों का धरना जारी, षडयंत्र का सच

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लोनी। मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों का धरना जारी रहा एवं किसान प्रतिनिधियों की वार्ता भी अपर जिला अधिकारी ( भू-अर्जन ) की अध्यक्षा में हुई। करीब दो घंटे चली वार्ता में एक बहुत बड़ा षडयंत्र उजागर हुआ है। जिसका इस्तेमाल परिषद के तत्कालीन भ्रष्ट अधिकारियों ने किसानों की उपजाऊ एवं बहुफसलीय जमीन को हड़पने में किया है। खुलासा हुआ जो भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 7/17 को लेकर है।


अपर जिला अधिकारी ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि मंडोला विहार योजना के लिए अधिग्रहीत जमीन पर अपातकालीन धारा 7/17 कभी लगाई ही नहीं गई है। जबकि किसान प्रतिनिधियों ने परिषद द्वारा दिए गए आधिकारिक पत्र में उक्त धारा लागू होने की तारीख दिखाई तो अपर जिला अधिकारी ने अपने स्टाफ से इस बाबत जानकारी ली। यही पता चला कि उक्त भूमि अधिग्रहण में आपातकालीन धारा 7/17 को लागू नहीं किया गया। इस तरह का षडयंत्र तत्कालीन सरकारी व्यवस्था एवं सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है। किसान प्रतिनिधि इतने बड़े फर्जीवाड़े को देखकर दंग रह गए।                    


लोनी में सडक़ गड्ढे बढ़ाओ अभियान जारी

लोनी में सड़क गड्ढे बढ़ाओ अभियान जारी


मोमीन


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। दिल्ली सीमा से ट्रॉनिका सिटी तक दिल्ली-सहारनपुर रोड की हालत दयनीय बनी हुई है। हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे है। दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग से लाखों वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले राजमार्ग की दुर्दशा पर अफसोस के अलावा कुछ बाकी नहीं रह गया है। इंद्रपुरी से लेकर पाभी पुस्ता मार्ग तक सड़क की सूरत किसी से छिपी नहीं है। सड़क के बड़े बड़े बड़े गड्ढे स्थानीय जनप्रतिनिधित्तव की योग्यता और जन कल्याण की भावना का ताजा उदाहरण है। दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन गूूंंगा-बहरा बनकर मुख दर्शक बना हुआ है। जनता की समस्याओं के प्रति इतनी उदारता किस लिए ?                


जशपुरः पूर्ण लॉकडाउन की अफवाह गलत

जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आम नागरिक को कहा कि जशपुर जिले में पूर्ण लाकडाउन की अफवाह गलत है। उन्होंने कहा कि जिन विकास खंड और ग्राम पंचायत में कोरोना पाजिटिव निकले हैं सिर्फ उन्हीं जगह को कनटेनमेन जोन घोषित किया गया । और उसी क्षेत्र सीमा की दुकानें बंद की गई उन्होंने कहा कंनटेनमेनजोन जोन में लोगों की सुविधा को देखते हुए दूध रसोई गैस मेडिकल दुकानें पेट्रोल पंप चालू रहेंगे । कलेक्टर ने कहा है कि जहां कंनटेनमेनजोन नहीं बना है उन क्षेत्र की सभी दुकानें सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।         



डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...