राणा ओबराय
कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर फिर सामने आई कांग्रेसियों की बगावत
नई दिल्ली। कांग्रेस में घमासान जल्द थमने वाला नहीं है। कांग्रेस में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसदों द्वारा लिखे गये एक लैटर बम के बाद लगता है कि अब यह घमासान और बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार यह लैटर बम पिछले साल पार्टी से निकाले गए नौ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वह पार्टी को महज ‘इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाने से बचा लें। साथ ही उनसे परिवार के मोह से ऊपर उठकर काम करने की अपील की गई है।
यूपी के पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, भूधर नारायण मिश्रा, नेकचंद पांडे, स्वयं प्रकाश गोस्वामी और संजीव सिंह के दस्तखत वाले लैटर बम में कहा गया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।
प्रियंका गांधी पर निशाना
यूपी की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए चार पन्नों के पत्र में सोनिया गांधी से परिवार से ऊपर उठने का आग्रह किया गया है। पत्र में लिखा गया है, ‘परिवार के मोह से ऊपर उठें और पार्टी की लोकतांत्रिक परंपराओं को फिर से स्थापति करें।