रविवार, 6 सितंबर 2020

पद पर कांग्रेसियों की बगावत आई सामने

राणा ओबराय


कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर फिर सामने आई कांग्रेसियों की बगावत


नई दिल्ली। कांग्रेस में घमासान जल्द थमने वाला नहीं है। कांग्रेस में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसदों द्वारा लिखे गये एक लैटर बम के बाद लगता है कि अब यह घमासान और बढ़ेगा। जानकारी के अनुसार यह लैटर बम पिछले साल पार्टी से निकाले गए नौ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि वह पार्टी को महज ‘इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाने से बचा लें। साथ ही उनसे परिवार के मोह से ऊपर उठकर काम करने की अपील की गई है।
यूपी के पूर्व सांसद संतोष सिंह, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, भूधर नारायण मिश्रा, नेकचंद पांडे, स्वयं प्रकाश गोस्वामी और संजीव सिंह के दस्तखत वाले लैटर बम में कहा गया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।


प्रियंका गांधी पर निशाना
यूपी की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए चार पन्नों के पत्र में सोनिया गांधी से परिवार से ऊपर उठने का आग्रह किया गया है। पत्र में लिखा गया है, ‘परिवार के मोह से ऊपर उठें और पार्टी की लोकतांत्रिक परंपराओं को फिर से स्थापति करें।                


संदिग्ध परिस्थितियों में आग, हुआ नुकसान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


जनपद के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख।


जनपद के बुलंदशहर रोड स्थित एक गोदाम का है जहां आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया दमकल कर्मियों ने काफी देर की कड़ी मस्कत के बाद आग पर पाया काबू


हापुड़। बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के पास नरेश चंद का गोदाम है। जिसमे पीओपी की पोलोथिन थी । जिसमेंं रविवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ ऐसा बताया भी जा रहा है। हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ी पहुच गई। काफी मस्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी संदीप मालिक ने बताया कि आग सन्दिग्ध रूप से लगी है। इसमे लाखो का नुकसान बताया जा रहा है।                 


गोवंश हत्या के संबंध में दल ने ज्ञापन दिया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


 जनपद के गांव बड़ौदा सिहानी में 2 दिन पहले हुई गोवंश की हत्या के मामले में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना हाफिजपुर में पहुंचकर दिया ज्ञापन


हापुड़। गोरक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद प्रकाश नागर और प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज अपने कार्यकर्ताओं के साथ हापुड़ के थाना हाफिजपुर पहुंचे 2 दिन पहले हुई। गांव बड़ोदरा सिहानी मैं गोकशी को लेकर ज्ञापन दिया। वही गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने गौ तस्करों पर रासुका लगाने की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया 2 दिन पहले सूचना मिली कि बड़ौदा सियानी के जंगल में गाय काटी गई है। जिसमें गोकशी करने वालों ने सपनावत नंगला के एक पूजनीय गोवंश को भी काट दिया। जिससे समाज में बहुत रोष व्याप्त हो रहा है। गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने सपनावत नंगला में इकट्ठे हुए लोगों को समझाया और थाना पहुंचकर लिखित में थाना अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बड़ोदरा सिहानी समेत गोकशी करने बालों पर सरकार के आदेश अनुसार रासुका की कार्रवाई की मांग की है गौ रक्षा हिंदू दल के प्रदेश मंत्री ब्रह्मगिरि महाराज ने कहा किसी भी कीमत पर गौ तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर उनके साथ ललित गुर्जर ईश्वर सिंह अजय ठाकुर रमेश सिंह मोनू गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।


पशु चोरों के सामने पुलिस हुई नतमस्तक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली पुलिस फेल- पशु चोरों का नहीं कर पाई खुलासा जिसमें बीती रात्रि पशु चोरों ने फिर बोला धावा- नहीं है पशु चोरों को सिंभावली पुलिस का डर


हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रही पशु चोरों की घटना, जहां पर पुलिस पहले ही फेल हो चुकी है। एक भी खुलासा नहीं करने के कारण पशु चोरों का, घटनाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पशु चोरों की, वहीं पर सिंभावली पुलिस खुलासा करने से बैठिए कोसों दूर पीछे, आखिर क्यों, जहां पर 1 महीने में पशु चोरों के गिरोह क्षेत्र में पूर्ण रूप से जहां चाहे वही से ही पशु चोरी कर दे रहे हैं।घटनाओं को अंजाम, जहां पर गहरा गया किसानों के द्वारा थाने को भी दी गई चेतावनी, मगर सिंभावली पुलिस पर कोई असर नहीं, सिंभावली क्षेत्र में पशु चोरों की बल्ले-बल्ले, जहां पर चोरों ने क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया है, जहां पर माधोपुर रविन्द्र, रिजवान,वैट, सुनील,दरियापुर हरोड़ा से एक -पशु खुलडलिया से , एक पशु वहीं बीती रात्रि पृथ्वी सिंह निवासी फरीदपुर सिंभावली के यहां से जहां पर एक पशु की चोरी करते होगे पशु चोरों ने फिर भी चेतावनी सिंभावली पुलिस को, आखिर क्यों नहीं कर पा रही सिंभावली पुलिस इस मामले का खुलासा जहां पर क्षेत्र की जनता ने है। इस सारे मामले को देखते हुए डर तरह-तरह की चल रही है। क्षेत्र में चर्चाएं, उधर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा और उबाल है, अब देखना यह होगा कि सिंभावली पुलिस कितनी जल्दी कर पाती है इन सारे मामलों का खुलासा या यूं ही पीड़ित करते रहेंगे चक्कर दर-दर के।                   


अवैध शराब के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़ नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात्रि पकड़ी अवैध शराब चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


जनपद थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान


हापुड़। पुलिस अधीक्षक के बीती रात्रि जहां पर हापुड़ नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बेचने वाले 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार। अरुणाचल प्रदेश मार्का दारु कि बरामद, जहां पर हापुड़ नगर पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया कि अभियुक्त हरीश हापुड़, बबलू पेंटर, शिवम , बिट्टू सैनी निवासी किलौडा थाना भोजपुर गाजियाबाद, चारों अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।                 


हमले में 8 तालिबानी आतंकियों की मौत

अफगानिस्तान में सेना के हवाई हमले में आठ तालिबानी आतंकी मारे गए।


काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत के चारबोलक जिले में सेना के लड़ाकू विमानों ने तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें कम से कम आठ आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक तालिबानी आतंकवादी जिले के साब्जीकर क्षेत्र में एकत्र होकर सुरक्षा चौकियों पर हमले की योजना बना रहे थे।
लेकिन पहले से तैयार सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों पर हवाई हमले कर दिए जिसमें आठ आतंकवादी घटनास्थल पर ही मारे गए और बाकी भाग खड़े हुए। यह हमला शनिवार को हुआ था। पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादियों के ठिकानों पर सेना की ओर से किया गया यह दूसरा हवाई हमला है।
इससे पहले शुक्रवार को फारयाब प्रांत के कायसर जिले में तालिबान के ठिकाने पर हुए हमले में दो आतंकवादी मारे गए थे और उसका एक अहम नियंत्रण केंद्र नष्ट हो गया था।               


दिल्ली में डेंगू के खिलाफ बेहतर अभियान

दिल्ली में डेंगू के खिलाफ ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ का अभियान शुरू।


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ”10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट” महा अभियान की शुरूआत की। दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और कई विधायकों ने भी अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने भी अपने निवास पर इकट्ठा हुए पानी को बदल कर डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाले महा अभियान की शुरूआत की।                  


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...