रविवार, 6 सितंबर 2020

पहलवान को होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा

पहलवान दीपक पुनिया को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया।


नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पुनिया को सेहत में सुधार के बाद डॉक्टरों ने घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दीपक के अलावा नवीन और कृष्णा भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
पुरुष पहलवानों का शिविर हरियाणा के सोनीपत में एक सितम्बर से शुरू हुआ था और ये तीनों पहलवान इस शिविर का हिस्सा थे। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शिविर में पहुंचे पहलवानों और सपोर्ट स्टाफ का टेस्ट किया गया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट कर बताया कि दीपक की हालत में अब सुधार हुआ है और वह लक्षणरहित हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। साई ने कहा कि दीपक को घर में क्वारंटाइन में रखने की सलाह को जिला कोविड नोडल अधिकारी ने मंजूरी दे दी है।                 


ताहिर के रिमांड को लेकर कोर्ट का फैसला

ताहिर की हिरासत रिमांड बढ़ाने को लेकर ईडी की याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा।


नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें उसने उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की हिरासत रिमांड बढ़ाने की मांग की है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने ईडी की रिमांड अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है और अब 7 सितंबर को इस पर फैसला होने की संभावना है। ईडी ने ताहिर हुसैन की और नौ दिनों की हिरासत की मांग की है। ईडी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुसैन को पेश किया और कहा कि कई औपचारिकताओं और हुसैन के मेडिकल परीक्षण के कारण 29 अगस्त के बजाय 31 अगस्त को उसे उनकी कस्टडी मिली।
इस बीच, हुसैन की ओर से पेश वकील केके मनन ने इस संबंध में विभिन्न फैसलों का हवाला देते हुए ईडी की रिमांड अर्जी का कड़ा विरोध किया। ईडी की ओर से पेश वकीलों अमित महाजन और नवीन कुमार मट्टा ने कहा कि हुसैन ने कई कंपनियों के खातों से धोखाधड़ी कर पैसे ट्रांसफर करके आपराधिक साजिश किया है।
ईडी ने अपनी दलील में कहा, “जो पैसा मिला है वह आपराधिक तरीके से अर्जित है। जो तब विभिन्न अन्य अपराधों को करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। हमें उनसे और भी कई दस्तावेजों आदि के साथ पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की जरूरत है।” ईडी ने अपनी याचिका में कहा कि व्हाट्सएप चैट, फर्जी चालान और कई आपराधिक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इससे पहले अगस्त में, पूर्वी एमसीडी ने हुसैन को पार्षद पद से बर्खास्त कर दिया था।              


नियंत्रण गति का धीमा 'प्रसार' हानिकारक

नमूनों की उचित हैंडलिंग कोविड के प्रसार को धीमा कर सकती है: विशेषज्ञ।


नई दिल्ली। विशेषज्ञों ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मी, उनमें भी विशेष तौर पर अपनी जान जोखिम में डालकर नमूने लेने वाले लोग पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क के अलावा अन्य सावधानियों को अच्छी तरह से बरतें। क्योंकि नमूनों के संग्रह और परिवहन में शामिल लोग और उपकरण संक्रमण के स्रोत के रूप में कार्य कर सकते हैं। लिहाजा इन लोगों द्वारा पीपीई किट का उचित उपयोग अति-आवश्यक है।              


काला 'सागर' में जहाजों की उपस्थिति बढ़ी

काला सागर में विदेशी सैन्य जहाजों की उपस्थिति बढ़ी: रूस


मास्को। रूस ने दावा किया है कि काला सागर में हाल के समय में क्षेत्र के बाहर के देशों के सैन्य जहाजों की उपस्थिति बढ़ गई है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रूस के रोसिया एक टेलीविजन चैनल से कहा, “हमारे सैन्य जहाजों की उपस्थिति नियमित रूप से यहां नहीं होती लेकिन क्षेत्र के बाहर के देशों के जहाजी बेड़ों की उपस्थति होती है और नियमित तौर पर होती है।”
उन्होंने कहा, “रूसी सेना आम तौर पर काला सागर में विदेशी सैन्य जहाजों के प्रवेश पर नजर रखता है और कई विदेशी मीडिया इसे गलत रूप से पेश करती है। रूसी नौसेना यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा करती है कि देश को किसी तरह का कोई खतरा न हो।”
हाल के समय में काला सागर में तुर्की की ड्रिलिंग गतिविधियों के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। पिछले सप्ताह तुर्की ने काला सागर में प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार की खोज की और कहा कि क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन की खोज करना उसका संप्रभु अधिकार था।                 


शेयर बाजार में गिरावट बनें रहने का अनुमान

शेयर बाजार में भारी गिरावट, अगले सप्ताह भी दबाव बने रहने का अनुमान।


मुंबई। कोरोना काल में किये गये लाॅकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट आने के दबाव से बीते सप्ताह घरेलू शेयर में भारी बिकवाली देखी गयी। अगले सप्ताह भी बाजाार पर इन कारकों के हावी रहने से दबाव बने रहने का अनुमान जताया गया है।
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1110.13 अंक अर्थात 2.81 प्रतिशत गिरकर 38357.18 अंक पर रहा। सप्ताह के दौरान यह 40 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा लेकिन भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने की खबर के दबाव में यह अपने स्तर को बरकरार रखने में असफल रहा।
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 313.75 अंक अर्थात 2.69 प्रतिशत गिरकर 11333.85 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही जिससे बीएसई का मिडकैप 2.76 प्रतिशत गिरकर 14817.06 अंक पर और स्मॉलकैप 2.59 प्रतिशत फिसलकर 14602.97 अंक पर रहा।
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अप्रैल से जून के दौरान चालू वित्त वर्ष की तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर शून्य से 23.9 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया जो 40 वर्षाें में सबसे बड़ी गिरावट है।
केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी जीडीपी के तिमाही आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह दर 5.2 प्रतिशत रही थी। लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गयी थी। मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर मई मध्य तक पूरे देश में पूर्ण बंदी रही थी। इसके बाद सरकार ने चरणबद्ध तरीके से सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुये विनिर्माण सहित विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी थी और अब तक सभी क्षेत्र काेरोना से पहले की स्थिति में काम नहीं कर रहे हैं।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 2689556 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3535267 कराेड़ रुपये की तुलना में 23.9 प्रतिशत कम है। इस तरह से देश के जीडीपी की वृद्धि दर शून्य से 23.9 प्रतिशत नीचे रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि यात्री वाहनों की बिक्री में सुधार होने से ऑटो मोबाइल समूह को थोड़ा बल मिला लेकिन जीडीपी में गिरावट और कोरोना के मामलों में बढोतरी होने से निवेशधारणा कमजोर हो गयी। इसके साथ ही पूर्वी लद्दाख में चीन सीमा पर फिर से तनाव बढ़ने का असर भी बाजार पर दिखा है। उनका कहना है कि अगले सप्ताह भी बाजार पर इनका असर होगा और बाजार पर दबाव दिख सकता है।                         


19 साल की कोरोना मरीज के साथ रेप

केरल में 19 साल की कोरोना मरीज के साथ ऐंबुलेंस ड्राइवर ने किया रेप।


तिरुवनंतपुरम। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ऐंबुलेंस ड्राइवर ने 19 साल की कोरोना मरीज के साथ रेप किया। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाइलाइट्स: केरल में ऐंबुलेंस ड्राइवर ने कोविड-19 संक्रमित 19 साल की युवती के साथ बलात्कार किया
घटना पटनमिट्ठा के अरममुला इलाके की है, आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ड्राइवर ने एक मरीज को पहले उतारा, इसके बाद युवती को सुनसान जगह लेकर रेप किया
पटनमिट्टाः केरल के पटनमिट्ठा जिले से रेप की हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऐंबुलेंस ड्राइवर ने कोविड-19 संक्रमित 19 साल की युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। घटना पटनमिट्ठा के अरममुला इलाके की है। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ऐंबुलेंस में दो मरीज थे। ड्राइवर ने एक मरीज को पहले उतार दिया। इसके बाद वह युवती को एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसके साथ रेप कर लिया और फिर उसे कोविड केयर सेंटर में छोड़ दिया। एक तरह पूरे देश में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह घटना बेहद चौंकाने वाली है।
केरल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले।
भारत में कोरोना के 41 लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं। वहीं केरल में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 2,655 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 84,758 हो गए। वहीं संक्रमण से 11 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 337 पर पहुंच गई।           


अनोखा एटीएमः ₹5 में निकलेगा मास्क

अनोखा एटीएम, मात्र 5 रुपए में निकलेगा मास्क, हाथ भी होंगे सैनिटाइज।


नई दिल्ली। हर व्यक्ति के जेहन में एटीएम  का नाम सुनकर, रुपयों वाले एटीएम की ही तस्वीर आती है। लेकिन क्या आपने कभी मास्क के एटीएम के बारे में सुना है? दरअसल, सहारनपुर नगर निगम ने सहारनपुर में मास्क एटीएम लगाने का आगाज़ कर दिया है। नगर आयुक्त ने मास्क एटीएम का शुभारंभ किया। जिसमें पांच रुपये का सिक्का एटीएम  में डालो और एटीएम से मास्क लो।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिर मास्क एटीएम  है क्या और यह किस तरह से काम करता है? एटीएम से आपको सिर्फ 5 रुपये में आपको मास्क मिल जाएगा।उत्तर प्रदेश के नगर निगम में पहला मास्क एटीएम सहारनपुर नगर निगम में स्थापित किया गया है।इस एटीएम में केवल 5 रुपये का सिक्का डालकर आपको बाज़ार में 10 रुपये से लेकर 15 रुपये तक मिलने वाले मास्क एटीएम से सिर्फ 5 रुपये में मिल जाएगा।इसके साथ ही इस एटीएम मशीन में बगैर हाथ लगाए आप अपने हाथों को सैनिटाइज भी कर सकते हैं।कोरोना महामारी के संकटकाल के चलते जहां सैनिटाइज और मास्क की काफी अहमियत है।वहीं, अब यह मास्क एटीएम आपको मास्क और सेनिटाइज की आवश्यकता को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम के अलावा सहारनपुर के सभी सार्वजनिक स्थलों में और सार्वजनिक शौचालय के पास यह मास्क एटीएम स्थापित किए जाएंगे।जो कि इस कोरोना काल में इस महामारी से बचने के लिए अपना अहम योगदान देंगे।इस एटीएम  मास्क की क्षमता 50 मास्क तक होगी।इस एटीएम मास्क मशीन के पास हमारे कर्मचारी भी होंगे जो इस एटीएम के संबंध में लोगों को जानकारी देंगे।           


5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...