रविवार, 6 सितंबर 2020

केस को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

पत्थलगांव में 12 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते केस को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश।


पत्थलगांव। जशपुर के पत्थलगांव में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए 12 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन किया गया है।
इस दौरान जरुरी सेवाओं में पहले की तरह छूट रहेगी। इसके साथ ही कोरोना के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने इसके निर्देश जारी किए हैं। आपको बतादें छत्तीसगढ़ में रोजाना हजारों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना ने प्रदेश के करीब सभी जिलों में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना मरीजों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। प्रदेश में सर्वाधिक 2529 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 879 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जबकि आज 19 संक्रमितों की मौत हो गई है।
आज मिले कुल 2529 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 43163 हो गई है। इनमें से 20487 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 22320 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 356 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।           


ईरानी 'रक्षा मंत्री' के साथ बैठकः राजनाथ

राजनाथ ने तेहरान में की ईरानी रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस की यात्रा से स्वदेश लौटते समय शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष ब्रिगेडियर जनरल अमीर हात्मी के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।              


देश में 90 हजार से अधिक नए मामले

देश में कोरोना का फिर टूटा रिकॉर्ड, 90 हजार से अधिक नए मामले।


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकार्ड-दर-रिकार्ड तेजी के बीच एक दिन में अब तक सर्वाधिक 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 41.13 लाख हो गया हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 73 हजार से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत पर आ गए।             


'ईरान-रूस' करेंगे वैक्सीन का उत्पादन

ईरान, रूस मिलकर करेंगे कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन


काहिरा। ईरान और रूस मिलकर इस्लामिक गणराज्य में कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करेंगे। इस दौरान ईरान में मामलों की संख्या बढ़कर 384,666 हो गई है। इस बीच इराक के स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि नागरिकों को कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता कम नहीं करनी चाहिए क्योंकि यहां एक ही दिन में 4,644 नए मामले दर्ज हुए हैं।               


राज्यपालों को संबोधित करेंगे 'राष्ट्रपति-पीएम'

नई शिक्षा नीति पर राज्यपालों को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री।


नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर (सोमवार) को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। ‘उच्च शिक्षा के बदलाव में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भूमिका’ विषय पर इस सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।             


लालकुआं से युवती का किया अपहरण

ब्रेकिंग न्यूज : लालकुआं से युवती का अपहरण, पुलिस से सम्भाले नहीं संभले लोग।


लालकुआं । शनिवार रात सहेलियों के साथ कोतवाली से लगी सड़क पर टहल रही युवती का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। सहेलियों ने काफी शोर मचाया लेकिन अपहरण्कर्ता अपने मंसूबे को अंजाम देने में सफल रहे। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने कार का पीछा भी किया, कार सवारों को रोक पाने में नाकामयाब ही रहे। कार सवार युवती को लेकर हल्द्वानी की तरफ भागे। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर लालकुआं कोतवाली घेराव किया। पुलिस को बल प्रयोग कर भीड को खदेड़ना पड़ा।
इसके बाद जगह जगह रास्ते जाम करने की सूचना आने लगी। आधी रात को एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर युवती की बरामदगी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया।
अपहरण की वारदात रात लगभग 10 बजे घटित हुई। नगर के वार्ड नंबर चार निवासी युवती अपनी तीन सहेलियों के साथ कोतवाली से सटी सड़क पर टहल रही थी। इस बीच टांडा जंगल की ओर से आयी कार ठीक उनकी बगल में रुकी। पीड़ित के साथ टहल रही लडकियों के अनुसार कार में तीन युवक सवार थे। तीनों कार से उतरे और पीडिता को जबरन कार में डाल दिया। यह देख उसकी सहेलियों ने शोर मचाया। लड़कियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और जब तक वे कुछ समझते कार चौराहे से हल्द्वानी की ओर मुड़ गई।
कोतवाली के पास हुई इस घटना से स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए कोतवाली जा पहुचे। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो रात 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया। इसके बाद सभी देर रात तक कोतवाली के पास ही डटे रहे।             


नदी से 2 आतंकियों के शव बरामद किए

कश्मीर: किशनगंगा नदी से दो आतंकवादियों के शव बरामद


श्रीनगर। कश्मीर के गुरेज में तुलैल क्षेत्र में सेना और पुलिस ने किशनगंगा नदी से दो शव बरामद किए हैं। इसके अलावा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। मेडिको-लीगल औपचारिकताओं के लिए शवों को गुरेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।              


पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...