रवि मिश्रा
सूरत। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमितों और मृतकों का आंकडा हर रोज धीरे धीरे बढ़ रहा है। शहर-जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित नए 277 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 396 मरीज डिस्चार्ज हुए तथा 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई।
अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 22310 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। जिसमें से 837 की मौत हुई और 19003 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शनिवार को शहर में नए 185 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 17360 हुई है। शहर में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ अब तक 627 लोगों की शहर में कोरोना से मौत हुयी है। कोरोना की चिकित्सा लेकर 332 मरीज आज स्वस्थ हुए अब तक शहर में 14937 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए।
शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 63, रांदेर जोन से 34, कतारगाम जोन से 21, उधना जोन से 20, सेन्ट्रल जोन से 17, वराछा-ए जोन से 10, वराछा-बी से 08 और लिंबायत जोन से 12 नए मरीजों का समावेश हुआ। जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज कतारगाम जोन में 3233, लिंबायत जोन में 2047, सेन्ट्रल जोन में 1913, वराछा-ए जोन में 2047, रांदेर जोन में 2532, वराछा बी जोन में 1525, अठवा जोन में 2610 और सबसे कम उधना जोन में 1453 कोरोना संक्रमित मरीज है।
शनिवार को सेन्ट्रल जोन के बडेखा चकला क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला और रांदेर जोन के ताडवाडी क्षेत्र से 55 वर्षीय महिला की अस्पताल में चिकित्सा के दौरान कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ अब तक शहर में 627 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 210 लोगों की मौत हुई है।