शनिवार, 5 सितंबर 2020

फील्ड ऑफिसर रिश्वत लेते किए गिरफ्तार

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफीसर और उसके चपरासी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। लोकायुक्त की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर दिगौड़ा एसबीआई बैंक के फील्ड ऑफिसर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिफ्तार किया गया है।


क्या है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार,लोकायुक्त पुलिस सागर ने यह कार्रवाई की। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया क‍ि राजेन्द्र नगर गांव निवासी देवेंद्र अहिरवार ने लोकायुक्त सागर पुलिस को शिकायत की थी कि एक योजना का लाभ दिलाने के लिए फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा ने रिश्वत मांगी थी।
इसमें आवदेक देवेंद्र अहिरवार से शुक्रवार को रिश्वत की राशि देना तय किया गया। बैंक के बाहर ही फील्ड ऑफिसर महेंद्र सिंह मीणा 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त से ट्रेप हो गए।
इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चपरासी राकेश केवट भी सहआरोपी बनाया गया, जिसके माध्यम से पूरी बातचीत हुई थी। लोकायुक्त ने पुलिस थाना दिगौड़ा में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।               


एक 'पत्नी' ने 8 पतियों को चुना लगाया


















अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एक महिला शादी के लिए योग्य वर तलाशती है। फिर विधिवत शादी कर पति का विश्वास अर्जित करती है। जब पति नामक शिकार उसकी गिरफ्त में आ जाता है, तब वो अपने असल मकशद को पूरा करने में जुट जाती है। मौका पाते ही वो घर और बैंकों में रखी नगदी और आभूषण लेकर नौ दो ग्यारह हो जाती है। ये महिला अपने पति के घर उतने दिन-महीने गुजराती है, जब तक की उसे भरोसा नहीं हो जाता कि उसने पूरा माल अपने कब्जे में ले लिया है। अब तक इस महिला ने बीते 8 सालों में 8 पतियों को चूना लगाया। इस दिलचस्प मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ितों ने अलग-अलग थानों में एक ही कदकाठी और सूरत वाली अपनी पत्नी की तस्वीरें पुलिस से साझा की। उन तस्वीरों को देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
दरअसल हर बार उसे दूल्हे अलग-अलग मिले लेकिन तस्वीरों में सभी की पत्नियां एक पाई गई। यूपी पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने 10 सालों में रक दर्जन से ज्यादा शादियां की। इनमे से उसने 8 बुजुर्गों के साथ शादी रचाई थी। शादी के बाद यह दुल्हन घर से ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो जाती थी। यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने उस लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इस लुटेरी दुल्हन की पहचान मोनिका मलिक के रूप में हुई है। इस फ्रॉड महिला ने एक 66 साल के कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्टर को अपना निशाना बनाया था। वह अपने इस 8वें दूल्हे का 15 लाख रुपये कीमत का सामान लेकर भाग गई थी।
लेकिन दो महीने बाद ही यह लुटेरी दुल्हन ज्वैलरी और कैश लेकर भाग गई। जुगल किशोर के मुताबिक उसने करीब 25 लाख रुपये के गहने पार कर दिए। जुगल किशोर ने मेट्रोमोनियल साइट वालों से अपनी पत्नी को लेकर बातचीत की। इसके बाद जुगल किशोर को मोनिका के पहले पति के बारे में पता लगा। वे हैरत में पड़ गए कि उसे पूर्व जिस शख्स ने मोनिका से शादी की थी, वह भी इसी तरह से ठगा गया था। जुगल किशोर ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की।


पुलिस ने उनकी शिकायत की जब जांच की तो वो खुद हैरत में पड़ गई। उसने जाँच में पाया कि इस लुटेरी दुल्हन ने 8 -10 सालों में दर्जनों लोगों से विवाह किया था। जुगल किशोर से यह उसकी आठवीं शादी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हर बार वह इसी तरह दूल्हे को फंसाती और उनकी रकम लूट कर भाग जाती थी। पुलिस के मुताबिक उसकी यह सभी शादियां खन्ना विवाह केंद्र ही फिक्स कराता था। पुलिस ने मोनिका मलिक समेत मेट्रोमोनियल एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 380, 384, 388 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मोनिका मलिक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किये है। उसे अंदेशा है कि नए ग्राहक को फंसाने के बाद ही मोनिका ने जुगल किशोर को छोड़ा है।           
















भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय मुस्लिम युवक को भीड़ ने चोरी के शक में पीट दिया। इसके बाद युवक की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने नलकूप कॉलोनी को घेर लिया। पुलिस ने मुश्किल से भीड़ को खदेड़ा। क्षेत्र में तनाव बढ़ने पर एसपी देहात, एसडीएम, सीओ के साथ तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आंवला के मोहल्ला किला तेली वाली गली निवासी गौस मोहम्मद का बेटा वासिद (35) टेंट पर मजदूरी करता था। सुबह 11 बजे वह एक ई-रिक्शे पर लोहे का गेट रखकर ले जा रहा था। उसने नलकूप कालोनी के गेट के समीप एक पानी की मोटर रखी देखी तो उसे उठा लिया। कालोनी के अन्य लोगों ने दौड़कर उसके रिक्शे को पकड़ लिया। इसके बाद मोटर चोरी की बात कहकर उसे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। बाद में पुलिस को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया। पुलिस कर्मी उसे थाने ले गए। नशेड़ी जैसी हालत देखते हुये आंवला पुलिस ने उसे छोड़ दिया। परिवार वालों का कहना है कि पुलिसकर्मी उसे गंभीर हालत में घर छोड़ गये। शाम चार बजे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर दो युवकों को हिरासत में भी लिया है। एसपीआरए डा. संसार सिंह, एसडीएम कमलेश कुमार सिंह, सीओ रामप्रकाश ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के भाई नासिर की ओर से आंवला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।           


नासिक में 2 बार आएं 'भूकंप' के झटके

मुंबई। महाराष्ट्र में 12 घंटे के भीतर तीन बार धरती हिली है। महाराष्ट्र के नासिक में रात बारह बजे के करीब दो बार भूकंप के झटके के बाद एक बार फिर से मुंबई में भूकंप आया है। शनिवार की सुबह 6.36 बजे मुंबई से 98 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है। इससे अधिक तीव्रता रात में नासिक में मापी गई थी। वहीं, इससे पहले रात में नासिक में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार की राहत लगभग 11.41 पर महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई। इसके साथ ही 5 सितंबर को रात 12.05 पर 3.6 तीव्रता के भूकंप ने नासिक के लोगों को डरा दिया। हालांकि, इन तीनों भूकंप के झटकों में जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी।             


बेटे के सामने पिता को मौत के घाट उतारा

निरंकुश हुई रायबरेली हुआ अपराधियों का बोलबाला


शिवाकांत अवस्थी


डलमऊ/रायबरेली। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने बेटे सामने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। बेटे ने पिता को बचाने के लिए खूब शोर शराबा किया, लेकिन सुनसान रास्ते पर उसकी मदद करने के लिए कोई भी नहीं आया। विगत बृहस्पतिवार को शाम करीब 6 बजे राहगीरों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 


आपको बता दें कि, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र की ग्राम भगवंतपुर मजरे तपे तेरूखा निवासी रामपकाश 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सरजू गुरुवार की शाम करीब 6 बजे अपने 14 वर्षीय पुत्र लव कुश के साथ घुरवारा से बाइक में सवार होकर घर जा रहा था। तभी हिगांमऊ मार्ग पर पूरे लालू गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर अधेड़ को धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, पिता को बचाने के लिए जैसे ही उसका पुत्र आगे बढ़ा, वैसे ही बदमाशों ने उस पर भी हमला करना चाहा लेकिन वह भाग गया। कुछ देर बाद राहगीरों ने अधेड़ को घायल अवस्था में देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को आनन-फानन 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ को मौत के घाट उतार देने का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।              

 

भाजपा के अंतरकलह से आप पार्टी परेशान

गोविंद चावला


पिथौरागढ़। प्रदेश की भाजपा सरकार के अंर्तकलह से आम आदमी परेशान है। राज्य के मुख्यमंत्री पर उनकी ही सरकार के विधायकों की नाराजगी और विधायक द्वारा महिला उत्पीड़न व विधायक प्रणव चैंपियन ने देवभूमि को अपमानित किया और भाजपा ने उन्हें फूल-मालाओं से सुषोभित कर घर वापसी की। भाजपा के षासन में महिलाओं का उत्पीड़न बड़ा है और महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। कोविड-19 में आम जन के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है। इन मूद्दों को लेकर भाजपा के खिलाफ रैली करते हुए सरकार को घेरा।
आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुशील खत्री के नेतृत्व में गॉधी चौक में एकत्रित कार्यकर्ताओ ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिल्थाम चौक तक रैली निकाली श्री खत्री ने कहा कि भाजपा के राज में स्वास्थ्य, षिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, असुरक्षा, पलायन बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने ही विधायकों को संभाल नहीं पा रही है ऐसे में पूरे राज्य को संभाल पाना इनके लिए नामुमकिन है। आम आदमी की समस्याएं सुनने तथा उनकी मूलभूत सुविधाएं पूरी करने में सरकार नाकाम साबित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जी को स्वंय इस्तीफे की पेषकष करनी चाहिए। डीडीहाट विधानसभा प्रभारी चंद्रप्रकाष पुनेड़ा ने कहा कि भाजपा भ्रश्टाचार में डूब चुकी है और राज्य की अवधारणा से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं और बेषर्म सरकार सोई पड़ी है। कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं को साथ लेकर सरकार के खिलाफ चरणबद्व आंदोलन चलाऐगी और भाजपा की पोल खोलेगी। वरिश्ठ अधिवक्ता आलोक चौधरी ने कहा कि राज्य में आप मजबूत विपक्ष के रूप में कार्य कर रही है जिसे आमजन का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है, कहा कि 62 प्रतिषत लोग ईमानदार सरकार की बाट जोह रहे हैं और 2022 में आम आदमी की सरकार होगी। जो षहीदों के सपनों के उत्तराखंड का निर्माण करेगी। राकेष वर्मा ने कहा कि बेरोजगारों की फौज लगातार बढ़ती जा रही है और भाजपा की सरकार रोजगार देने में असफल रही है। कहा कि ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
सभा को एड आलोक चौधरी, राकेष वर्मा, जगदीश कलोनी, सुरेष जोषी, षंकर राम, इमरान अली,सोषल मीडिया प्रभारी कैलाष कठायत, नरेंद्र ग्वाल,नगरध्यक्ष धीरज जोषी, विनय भाटिया, नीरज कुमार,पंकज ग्यला, लोकेश जोशी, उमेद सिंह, छवि वर्मा,।              


मेडिकल जर्नल लैंंसेट में ट्रायल किए प्रकाशित

नई दिल्ली/ मास्को। तीसरे चरण के ट्रायल के बिना ही लॉन्च हुई रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik V के पहले और दूसरे चरण के परिणाम सामने आ गए हैं और मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित किए गए हैं। रूस की सरकार ने तीसरे चरण के ट्रायल के बिना ही Sputnik V को 11 अगस्त के दिन लॉन्च कर दिया था जिसके बाद दुनियाभर में इसको लेकर रूस की आलोचना भी हुई थी। रूस ने अपनी वैक्सीन का पहले और दूसरे चरण का ट्रायल एक महीने से भी कम समय में पूरा कर लिया था और सिर्फ 76 लोगों पर यह ट्रायल हुआ था।


Sputnik V वैक्सीन के जो रिजल्ट सामने आए हैं उनमें कुछ हल्के साइड इफेक्ट बताए गए हैं लेकिन वैक्सीन को सुरक्षित बताया गया है। मेडिकल जर्नल लैंसेट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को वैक्सीन दी गई थी उनमें कुछ ने हल्के साइड इफेक्ट्स जरूर बताए हैं लेकिन वे साइड इफेक्ट ज्यादा गंभीर नहीं थे, वैक्सीन लेने वाले लगभग 58 प्रतिशत मरीजों ने इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द की शिकायत की थी, 50 प्रतिशत मरीजों ने बुखार, 42 प्रतिशत ने सिरदर्द, 28 प्रतिशत ने कमजोरी और 24 प्रतिशत ने जोड़ों में दर्द की शिकायत की थी। लेकिन हल्के साइड इफेक्टस के बावजूद वैक्सीन लेने वाले सभी मरीजों में केरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुआ है जो एक राहत की बात है और इससे पता चलता है कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ सफल हो रही है और शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत कर रही है।


रूस ने वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में कुल 78 लोगों पर परीक्षण किया है। पहले चरण में 9 लोगों को वैक्सीन के एक फार्म्युलेशन की दवाई दी गई और और 9 को दूसरे फार्म्युलेशन की दवाई। दूसरे चरण में 20 लोगों को दोनो फार्म्युलेशन की वैक्सीन दी गई। सिर्फ 2 चरण के बाद वैक्सीन लॉन्च करने को लेकर दुनियाभर में रूस की निंदा भी हुई थी और रूस ने कहा है कि जल्द ही तीसरे चरण का ट्रायल भी होगा और दुनियाभर में कई देशों में यह ट्रायल किया जाएगा।


दुनियाभर में इस समय कोरोना वायरस की लगभग 30 वैक्सीन पर काम चल रहा है और इनमें 3 वैक्सीन सबसे आगे हैं, पहली वैक्सीन फार्मा कंपनी Pfizer द्वारा विकसित की जा रही है, दूसरी वैक्सीन अस्तराजैंस के सहयोग से ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी तैयार कर रही है और तीसरी वैक्सीन को Moderna कंपनी तैयार कर रही है। ये तीनों वैक्सीन इस समय तीसरे चरण के ट्रायल में हैं।                 


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...