दिमागी बुखार से एसटीएच में दो बहनों की मौत।
हल्द्वानी। कोरोना महामारी से जूझ रही उत्तराखंड में अब दिमागी फू ने दस्तक दी है। इस बीमारी को जापानी इंसेफलाटिस भी कहा जाता है। आज रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दिमागी फू से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने खटमा के रहने वाले थे। बड़ी बहन की उम्र 8 साल और छोटी की 6 साल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खतमा के सिसैया गांव के रहने वाले सुनील कुमार की दो बेटियों करिश्मा और अर्चना में दिमागी बुखार के लक्षण दिखाई पड़े थे। उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी जब दोनों बहनों का बुखार नहीं उतरा तो बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वार लाया गया। करिश्मा और अर्चना नाम की दोनों बहनों को 27 अगस्त को एसटीएच हल्द्वानी लाया गया था। यहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया।