शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

रेपिस्टः पूर्व यूपी मंत्री को मिली जमानत

लखनऊ: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को मिली जमानत, देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे।


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद उत्तर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी है। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देकर जमानत की याचिका दायर की थी।                


'गोरखनाथ' मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना

गोरखनाथ मन्दिर में आतंकी घुसने की मिली सूचना,आनन-फानन में पहुँचे अधिकारी।
गोरखनाथ मन्दिर में आतंकी घुसने की मिली सूचना, आनन-फानन में पहुँचे अधिकारी मची अफरा-तफरी।


लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना मिलने गुरुवार की देर रात हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में सूचना आते ही आनन-फानन में डॉग व बम स्क्वाड के साथ एसपी सिटी डा. कौस्तुभ व सीओ गोरखनाथ मंदिर पहुंच गए। मंदिर परिसर की सघन तलाशी कराई गई। तलाशी के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और एलर्ट बढ़ा दिया गया। कंट्रोल रूम में सूचना देने वाले युवक के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह बांसगांव इलाके के बेदौली बाबू गांव का रहने वाला युवक शिवेंद्र प्रताप सिंह है।
इस संदर्भ में युवक के पिता सुनील सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रोगी है। पिछले 10 साल से केजीएमयू लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। सीओ गोरखनाथ रत्‍नेश सिंह ने बताया कि घरवालों के दावे की जांच चल रही है।                           


'कोरोना' टेस्ट कराने के लिए लगाए गए कैंप

गिद्दड़बाहा। गिद्दड़बाहा हलके में अधिक हो रहे करोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर जिला प्रशाशन की तरफ से शहर के अलग अलग इलाकों और वार्डों में लोगों के कोरोना टेस्ट करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। लोगों को करोना टेस्ट करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


समाजसेवी संस्थाओं के कोऑर्डिनेटर अमनोल जुनेजा बबलू और पूर्व कौंसलर नरिदर कुमार भोला ने बताया कि इलाके में अधिक आ रहे करोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन तरफ से शुक्रवार को गिद्दडबाहा की कपास मंडी में स्थित सब्जी मंडी में 151 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि उक्त कैंप में सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा के एमएलटी शिव गर्ग और मंगत सिंह की तरफ से सब्जी मंडी में लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसके टैस्ट करवा कर अपनी, अपने परिवार और समाज की सेहत बचानी है।             


सैनिटाइज के बाद विद्यार्थियों ने दी परीक्षाएं

रेवाड़ी। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आरंभ हुईं। करीब चार हजार विद्यार्थियों


ने कोरोना काल में परीक्षाएं दीं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान न सिर्फ विद्यार्थियों को सैनिटाइज किया गया बल्कि उनकी थर्मल स्क्रीनिग भी की गई। परीक्षा के दौरान दो घंटे तक उन्होंने मास्क भी पहने रखा। जो विद्यार्थी मास्क पहनकर नहीं आए थे उन्हें परीक्षा केंद्र में उपलब्ध कराए गए। कोरोना काल में पहली बार तीन शिफ्टों में परीक्षाएं आरंभ हुईं। सुबह के सत्र में 9 से 11 बजे तक कला संकाय, 12 से दो बजे तक विज्ञान व शाम के सत्र में 3 से 5 बजे के दौरान वाणिज्य संकाय के साथ स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आयोजित की गईं। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी परीक्षा आरंभ होने से कई घंटे पहले ही महाविद्यालयों में पहुंचने आरंभ हो गए थे। लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की चहल पहल नजर आई। इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व और बाद में पहले की तरह प्रश्नपत्र को लेकर चर्चा करने का अवसर नहीं मिला। विद्यार्थियों की भीड़ एकत्रित नहीं हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर महाविद्यालय का स्टाफ तैनात था। महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने के अलावा हर शिफ्ट में परीक्षा आरंभ होने से पहले परीक्षा कक्ष में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। जिले में 12 राजकीय तथा 4 अनुदान प्राप्त के साथ निजी महाविद्यालयों के साथ 20 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।           


कौशाम्बीः किशोरी से रेप के बाद की हत्या

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। फिलहाल, मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला मलाक मोहिद्दीपुर गांव का है।


यहां मोहिद्दीनपुर गांव में रहने वाली किशोरी सुबह खेतों की तरफ गई थी। जिसके बाद आरोप है कि पड़ोस का युवक राजेश पासी उर्फ हीरो किशोरी के पीछे-पीछे गया। वहां उसने गंगा के कछार में किशोरी के साथ रेप किया। बाद में उसने किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी समेत पुलिस गांव में पहुंची। जहां मामला जानने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।       


यूपी में मासूम के साथ फिर रेप, हत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पर लगातार बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। राज्य में महिलाओं के प्रति अपराधों में तेजी आई है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम हो रही है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है जहां एक तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई है। 


इस तीन साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है और फिर उनकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची बुधवार से गायब थी। बच्ची के सर पर चोट के निशान मिले थे                    । 


'महिला' ने अपनी भतीजी का कराया रेप

चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाले कोसली क्षेत्र के एक गांव में चाची द्वारा मासूम बच्ची से दुष्कर्म कराने का गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है।


इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार युवाओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और साजिश रचने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।गांव की एक महिला ने अपनी ही देवरानी व गांव के चार युवाओं पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार उसके तीन बच्चे हैं। उसकी दो नाबालिग बेटियां अपनी चाची के पास रहती हैं। दो-तीन दिन पूर्व उसकी बेटियों ने उसे बताया कि चाची का गांव के युवक के साथ गलत संबंध है, जिसे उन्होंने देख लिया था। इसके बाद चाची ने उन दोनों बहनों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि यह बात किसी को नहीं बतानी है। इतना ही नहीं चाची ने दोनों बहनों को सलाह दी कि वह भी गांव के युवकों- विकास, ललित, मोहन और अमित से बात करना शुरू कर दें। 


आरोप है कि महिला की बड़ी बेटी ने कहा कि चारों युवकों ने उससे प्रेम संबंध बनाने और बातचीत करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर उन्होंने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं। आखिर में उसकी चाची ने छोटी बेटी को विकास के हवाले कर उसके साथ दुष्कर्म कराया।      ्        


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-10, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथ...