अब बाजार में मिलेगी ‘मोदी इडली’, सिर्फ 10 रुपये में मिलेंगे चार पीस।
हरिओम उपाध्याय
नई दिल्ली। दक्षिण भारत के प्रमुख व्यंजनों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें इडली की बात सबसे ज्यादा होती है। वहीं, अब इडली खाने वालों और पीएम मोदी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, तमिलनाडु के सलेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता के लिए ‘मोदी इडली’ बेचने की तैयारी हो रही है। चार पीस इडली के लिए आपको 10 रुपये चुकाने होंगे।
‘मोदी इडली’ नाम से व्यंजन को लाने की तैयारी भाजपा प्रचार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश ने की है। इसके तहत प्रचार के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ‘मोदी इडली’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में बाईं तरफ पीएम मोदी और दाईं ओर महेश की तस्वीर है।
पोस्टर में लिखा है कि महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली। 10 रुपये में 4 पीस, वो भी सांभर के साथ। इसे मॉडल किचन में बनाया जाएगा। जिससे ये स्वाद के साथ-साथ आपको स्वस्थ भी रखेगा।
भाजपा तमिलनाडु के मीडिया सचिव आर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए मशीनरी पहले ही आ चुकी है, जो प्रति दिन 40,000 इडली बनाने का काम करेगी और अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है।