बुधवार, 2 सितंबर 2020

10 रूपये में 'मोदी इडली' के 4 पीस मिलेंगे

अब बाजार में मिलेगी ‘मोदी इडली’, सिर्फ 10 रुपये में मिलेंगे चार पीस।
 हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। दक्षिण भारत के प्रमुख व्यंजनों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें इडली की बात सबसे ज्यादा होती है। वहीं, अब इडली खाने वालों और पीएम मोदी के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, तमिलनाडु के सलेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर जनता के लिए ‘मोदी इडली’ बेचने की तैयारी हो रही है। चार पीस इडली के लिए आपको 10 रुपये चुकाने होंगे।
‘मोदी इडली’ नाम से व्यंजन को लाने की तैयारी भाजपा प्रचार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश ने की है। इसके तहत प्रचार के लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में ‘मोदी इडली’ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में बाईं तरफ पीएम मोदी और दाईं ओर महेश की तस्वीर है।
पोस्टर में लिखा है कि महेश प्रस्तुत करते हैं मोदी इडली। 10 रुपये में 4 पीस, वो भी सांभर के साथ। इसे मॉडल किचन में बनाया जाएगा। जिससे ये स्वाद के साथ-साथ आपको स्वस्थ भी रखेगा।
भाजपा तमिलनाडु के मीडिया सचिव आर बालासुब्रमण्यम ने कहा कि इडली बेचने के लिए शुरू में 22 दुकानें खोलने की योजना है। इसकी सफलता के आधार पर आउटलेट की संख्या आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, परियोजना के लिए मशीनरी पहले ही आ चुकी है, जो प्रति दिन 40,000 इडली बनाने का काम करेगी और अगले सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है।                   


गोवा सीएम को कोरोना संक्रमण ने जकड़ा

सीएम को हुआ कोरोना: एक और मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव।
 गोवा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। वो होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान अपना काम घर से करते रहेंगे।
सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं।मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब ये आंकड़ा साढ़े 37 लाख के पार चला गया है।देश में पिछले 24 घंटों में 78,357 नए मामले सामने आए हैं।वहीं 1,045 लोगों की जान चली गई है।देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख 69 हजार हो गई है। इनमें से 66,333 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख हो गई और 29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।               


शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या

शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या…पत्नी और बेटी घायल…समर्थकों में भारी आक्रोश
 
इंदौर। मध्य प्रदेश में शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं रमेश साहू की पत्नी और बेटी को आरोपियों ने चोट पहुंचाई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मध्य प्रदेश शिवसेना के पूर्व  प्रमुख रहे रमेश साहू की इंदौर के पास उमरी खेड़ा में गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।रमेश साहू उमरी खेड़ा में साईं राम ढाबा संचालित करते थे। रमेश साहू की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। वहीं बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी और बेटी को भी आरोपियों ने चोट पहुंचाई है। जिसमें वो घायल हो गईं।
हालांकि घटनास्थल से कोई सामान या पैसा चोरी नहीं किया गया है। आरोपियों ने केवल हत्या की वारदात को ही अंजाम दिया है। जिसके चलते पुलिस घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है। वहीं घटना के बाद रमेश साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में करीब 10 साल से अधिक समय तक रमेश साहू प्रदेश शिवसेना प्रमुख रहे हैं।ताजा मामले में अज्ञात बदमाश खंडवा रोड़ स्थित शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू के ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख की हत्या को अंजाम दे दिया।                       


बढ़ा सीमा तनाव, सेना को किया सतर्क

भारत-चीन तनाव: भारतीय सेना हर मोर्चे पर सतर्क


अब इस जगह हलचल हुई तेज


दिल्ली से भेजी गईं अतिरिक्त फोर्स।
 अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर हालात सामान्य नहीं हैं। ऐसे में चीन की चालाकी को जवाब देने के लिए सेना हर मोर्चे पर सतर्क है। लद्दाख में जारी तनाव के बीच अन्य सीमाओं पर भी हलचल बढ़ गई है। गृह मंत्रालय की ओर से भारत-चीन, भारत-नेपाल और भारत-भूटान पर सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार, आइटीबीपी  और एसएसबी  को अलर्ट पर रखा गया है।इसके तहत उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर आइटीबीपी  की निगरानी को और भी मजबूत किया गया है।
उत्तराखंड के कालापानी इलाके में जहां पर भारत-चीन-नेपाल तीनों देशों का मेल है वहां भी सतर्कता बढ़ गई है। एसएसबी की 30 कंपनी यानी 3000 जवानों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया।इससे पहले इन कंपनियों की तैनाती कश्मीर और दिल्ली में थी।
सूत्रों की मानें तो मंगलवार को गृह मंत्रालय में बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी और आइटीबीपी ,एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद चीन ,नेपाल, भूटान सहित दूसरे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गए हैं।
आपको बता दें कि लद्दाख बॉर्डर पर चीन ने बीते तीन दिनों में घुसपैठ की कोशिश की है। इस दौरान हाथापाई की स्थिति भी आई लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने चीन की हर कोशिश को नाकाम कर दिया।इससे पहले भी कई बार चीन लद्दाख सीमा के अलावा अरुणाचल और उत्तराखंड में हलचल करते आया है, ऐसे में भारत पहले से ज्यादा सतर्क है।
अगर लद्दाख सीमा की बात करें तो भारत ने वहां पर अपने जवानों की संख्या को बढ़ा दिया है। साथ ही बॉर्डर से सटे क्षेत्र में अब टैंक की तैनाती भी है, दोनों देशों के टैंक आमने-सामने हैं और फायरिंग रेंज में मौजूद हैं। ताजा विवाद को निपटाने के लिए ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है लेकिन चीन के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता है।इस वजह से हर तरह की सतर्कता बरती जा रही है।                            


प्रसारण पर रोक लगाने से एचसी का इनकार

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ” गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” के प्रसारण पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया। केंद्र की तरफ से भारतीय वायुसेना की गलत छवि पेश करने के आधार पर फिल्म का प्रसारण रोकने का आग्रह किया गया था। न्यायाधीश राजीव शकधर ने फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने से इंकार करते हुए केंद्र से सवाल किया कि ”ओवर द टॉप” (ओटीटी) मंच पर फिल्म के प्रदर्शन से पहले वह मामला न्यायालय के समक्ष क्यों नहीं लाई। न्यायाधीश शकधर ने कहा अब कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता क्योंकि फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म 12 अगस्त को ही ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर प्रदर्शित हो चुकी है।


केंद्र की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि फिल्म भारतीय वायु सेना की गलत छवि पेश कर रही है। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने सरकार की तरफ से दलील रखते हुए कहा कि फिल्म से भारतीय वायु सेना की छवि धूमिल हो रही है। फिल्म में बल मैं लैंगिक भेदभाव होने के संबंध में दिखाया गया है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।न्यायाधीश शकधर ने केन्द्र की याचिका पर ”धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड” और नेटफ्लिक्स से जबाव मांगा है। न्यायालय ने यह भी कहा कि पूर्व फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना को भी मामले में एक पक्ष बनाना चाहिए और उन्हें नोटिस जारी कर उनसे भी जवाब मांगा है।         


बाहर से आने वालों को 7 दिन क्वारंटाइन

देहरादून। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ ही संक्रमण के लिहाज से हाई लोड वाले देश के 33 जिलों की संशोधित सूची जारी की है। यहाँ से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन के संस्थागत क्वारन्टाईन तथा 7 दिन के होम क्वारन्टाईन में रहना होगा, अगर आप भी नीचे दिए गए लिस्ट मैं अंकित शहरों से आ रहे हैं तो आपको 7 दिन का संस्थागत और 7 दिन का होम क्वॉरेंटाइन रहना होगा।


बोर्ड ने अख्तर को दी बड़ी जिम्मेदारी

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर एसएम अख्तर को दी बड़ी जिम्मेदारी


तैयार करेंगे अयोध्या मस्जिद का डिजाइन


जानें कैसी होगी इमारत।


 अयोध्या/नई दिल्ली। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तैयार करने का जिम्मा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर एस एम अख्तर को सौंपा गया है।अख्तर ने कहा कि पूरा परिसर ‘‘भारत के लोकाचार और इस्लाम की भावना को एक साथ लाएगा।”
अख्तर ने कहा कि उन्हें हाल ही में परिसर का डिजाइन तैयार करने का काम दिया गया था जिसमें भारत-इस्लामी शोध केंद्र, एक पुस्तकालय और एक अस्पताल भी होगा।उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द ही परियोजना पर काम शुरू कर देंगे।उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह किसी एक मस्जिद का डिजाइन तैयार करने का सवाल नहीं है। सरकार की दी गई भूमि पर परिसर तैयार होगा। इस परिसर का उद्देश्य मानवता की सेवा करना होगा।इसका मूल उद्देश्य भारत के लोकाचार और इस्लाम की भावना को एक साथ लाना होगा।’
उन्होंने कहा, “इस्लाम या किसी अन्य धर्म का दर्शन मानवता की सेवा है और यह प्राथमिक उद्देश्य होगा। प्रयास किया जाएगा कि समाज की सेवा के लिए सभी को एक साथ लाया जाए।’’
अयोध्या में पांच एकड़ भूखंड पर मस्जिद के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की गठित ट्रस्ट ‘इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ काम की देखरेख करेगा।उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ भूखंड आवंटित किया है।
डिजाइन में आर्किटेक्ट स्टूडेंट्स का भी लेंगे सहयोग।
जामिया मिलिया इस्लामिया में आर्किटेक्ट विभाग के प्रमुख अख्तर ने कहा, “1,000 से अधिक आर्किटेक्ट मेरे छात्र रहे हैं और वे दुनिया भर में फैले हुए हैं।वे मेरे साथ सहयोग कर सकते हैं। इस परियोजना पर काम करने का विकल्प मेरे वर्तमान छात्रों के लिए भी खुला रहेगा क्योंकि यह उनके लिए सीखने का अनुभव होगा।
अख्तर ने विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केद्र, उसके अस्पताल और यहां तक कि वास्तुकला भवन का भी डिजाइन तैयार किया है। उन्होंने स्थानीय क्षेत्र की योजनाओं के सिलसिले में दिल्ली सरकार के साथ भी काम किया है।                 


'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...