मंगलवार, 1 सितंबर 2020

कंपोजीशन डीलरों के लिए बढ़ाई रिटर्न डेट

जीएसटी – कंपोज़ीशन डीलरों के लिए बढ़ाई गई रिटर्न भरने की तारीख, जानिए कब तक मिली है छूट।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कंपोज़ीशन योजना के अंतर्गत आने वाले डीलरों के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ा दिया है।  वित्त वर्ष 2019-20 के लिए रिटर्न बढ़ाने की समय सीमा को दो माह बढ़ाकर 21 अक्तूबर कर दिया गया है। इससे पहले रिटर्न जमा करने की तारीख 31 अगस्त थी।  
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सीबीआइसी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि “वित्त वर्ष 2019-20 की जीएसटीआर 4 भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्तूबर कर दिया गया है”।
आपको बता दें कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का सालाना कारोबार करने वाले करदाता कंपोज़ीशन योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत विनिर्माताओं और व्यापारियों को एक प्रतिशत की दर से जीएसटी का भुगतान करना होगा। एल्कोहल नहीं परोसने वाले रेस्टोरेंट्स को 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी देना होता है।                 


हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 11 घायल

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार की सुबह टोल प्लाजा के करीब मजदूरों से भरी जीप खड़े कंटेनर से पीछे से जा टकराई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हुए हैं। यह मजदूर बिहार और झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं।



बंडोल थाने से मिली जानकारी के अनुसार बिहार व झारखंड के मजदूर काम करने महाराष्ट्र जा रहे थे, मजदूरों की जीप अलोनिया टोल प्लाजा पर खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसा। इस हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, 11 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस जवानों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


भारतीय सैनिक-हथियार लद्दाख में किए तैनात

नई दिल्ली/ बीजिंग। चीन की हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के आसपास सभी 'रणनीतिक बिंदुओं' पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि घुसपैठ की चीनी कोशिश को विफल करने के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे सभी क्षेत्रों में समग्र निगरानी तंत्र को और मजबूत किया गया है। शीर्ष सैन्य एवं रक्षा प्राधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख में पूरी स्थिति की समीक्षा की है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने ताजा टकराव को लेकर शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।


सूत्रों ने बताया कि वायुसेना से भी पूर्वी लद्दाख में एलएसी से लगे क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।


ऐसी रिपोर्ट है कि चीन ने उसके रणनीतिक रूप से अहम होतान एयरबेस पर लंबी दूरी के लड़ाकू विमान जे-20 और कुछ अन्य एसेट तैनात किए हैं। पिछले तीन महीने में, भारतीय वायुसेना ने अपने सभी प्रमुख लड़ाकू विमानों जैसे सुखोई-30 एमकेआइ, जगुआर और मिराज-2000 पूर्वी लद्दाख के प्रमुख सीमावर्ती एयरबेस और एलएसी के पास अन्य स्थानों पर तैनात किए हैं।


भारतीय वायुसेना ने चीन को परोक्ष तौर पर यह स्पष्ट संदेश देने के लिए पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में रात के समय हवाई गश्त की कि वह पहाड़ी क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वायुसेना ने पूर्वी लद्दाख में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ विभिन्न अग्रिम मोर्चो पर सैनिकों को पहुंचाने के लिए चिनूक हैवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया है।


भारत-चीन के बीच 15 जून को गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद यह पहली बड़ी घटना है जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस झड़प में चीन के सैनिक भी हताहत हुए थे, लेकिन चीन ने सार्वजनिक तौर पर नहीं बताया कि उसके कितने सैनिक हताहत हुए थे। हालांकि अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें चीन के 35 सैनिक मारे गए थे। भारत और चीन ने पिछले ढाई महीनों में कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक बातचीत की है, लेकिन पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के समाधान के लिए कोई अहम प्रगति नहीं हुई।               


सुरेश रैना ने पंजाब सीएम से लगाई गुहार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री से लगाई गुहार , रिश्तेदारों के कातिलों को मिले सज़ा, कहा – मेरे परिवार के साथ जो कुछ हुआ वह भयावह, जवाब जानने का हकदार हूं। 


राणा ओबरॉय


नई दिल्ली/चंडीगढ़। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पंजाब में अपनी बुआ के परिवार हमले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को खुलासा किया कि उनके फूफा के बाद अब उनकी बुआ के लड़के की भी मौत हो गयी। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने के बाद पिछले हफ्ते स्वदेश लौट आया था। आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।
रैना ने ट्विटर पर दिये गये अपने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि उनका आईपीएल से वापस लौटने का कारण यह हमला था। पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला लूट का मामला माना जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह है। मेरे फूफा की हत्या कर दी गयी, मेरी बुआ और दोनों भाईयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा। मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। ’’
रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था। रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं। हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया। इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए।’ रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।


डोभाल ने की एलएसी के हालात की समीक्षा

अजित डोभाल कर रहे एलएसी के हालात की समीक्षा
 नई दिल्ली/श्रीनगर। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एलएसी  के हालात की समीक्षा कर रहे हैं। चीन के साथ कमांडर स्तर की बातचीत पर भी डोभाल की नजर है,हालात की समीक्षा के लिए अजित डोभाल ने कल महत्वपूर्ण बैठक की,बैठक में गृह सचिव और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद रहे।खुफिया एजेंसियों ने चीन के साथ तनाव पर डोभाल को जानकारी दी। चीन के साथ कमांडर स्तर की बातचीत पर डोभाल की नजर है।
चुशूल में सुबह 10 बजे से कमांडर स्तर की बैठक चल रही है।पैंगोंग में चीन के मुकाबले भारतीय सेना बेहतर स्थिति में है। चीन ने भारत पर एलएसी  के उल्लंघन का आरोप लगाया है,28-29 अगस्त की रात पैंगोंग में चीन के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी।पैंगोंग में भारत-चीन की झड़प पर चीन के दूतावास का बयान सामने आया है,चीन ने भारत पर एलएसी के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
29-30 अगस्त की रात लद्दाख के पैंगोंग झील के दक्षिण में चीन के सैनिकों ने कुछ इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश की, चीन के करीब 500 सैनिक इस अवैध कब्जे के लिए आए थे।चीन के सैनिकों के पास रस्सी और चढ़ाई के दूसरे औजार थे। रात के अंधेरे में ब्लैक टॉप और थाकुंग हाइट्स के बीच टेबल टॉप इलाके पर चीनी सैनिकों ने चढ़ाई शुरू की लेकिन भारतीय सेना पहले से मुस्तैद थी।भारतीय जवानों ने चीन की सेना को पहले रोका और फिर चीन को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।चीन पैंगोंग के थाकुंग इलाके में टशन से आया था,और भारत के बलवानों का फिर से पराक्रम देखकर टेंशन में लौट गया लेकिन इस घटना में भारत की सेना की तरफ से एक भी गोली नहीं चली और ना ही किसी सैनिक की जान गई।
चीन धोखेबाजी के लिए कुख्यात है, एलएसी  विवाद को लेकर चीन गलवान की घटना के बाद से जो बातचीत कर रहा है वो सिर्फ चीन की चालबाजी लगती है। बातचीत की आड़ में वक्त लेकर चीन भारत की पीठ पर 1962 की तरह पीठ पर छुरा भोंकना चाहता है लेकिन इस बार चीन की सारी साजिशों पर भारतीय सेना ने पानी फेर दिया लेकिन चीन की बेशर्मी देखिये,गलवान की तरह पैंगोंग की घटना के लिए चीन भारत को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है।चीन सेना के वेस्टर्न थियेटर कमांड ने बयान जारी कर कहा कि सोमवार को भारतीय सेना ने फिर एलएसी पार की और जानबूझकर उकसाने की कार्रवाई की। अवैध तरीके से एलएसी पार करने वाली सैन्य टुकड़ी को भारत तुरंत वापस बुलाए।                    


एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास बनेगा ये रेलवे स्टेशन


नई दिल्ली। अगले कुछ सालों में आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पहचान नहीं पाएंगे।भारतीय रेलवे ने इसकी सूरत बदलने की तैयारी कर ली है,रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट करने के लिए निजी कंपनियों,एजेंसियों से बोलियां मंगाई हैं। रेलवे ने कहा कि नई दिल्ली स्टेशन को रीडेवलप करने में करीब 4,925 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।रेलवे स्टेशन को बिल्कुल एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार करने की योजना है।
रीडेवलपमेंट के बाद इस स्टेशन में क्या बदल जाएगा, रेलवे का पूरा प्लान क्या है, इस पर एक नजर डालते हैं*
1. नया रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास रीटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस का एक बड़ा हब होगा।
2. नए रेलवे स्टेशन में सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाएं होंगी।
3. इस प्रोजेक्ट में कमर्शियल कंपोनेंट का बड़ा विस्तार होगा,इसमें 5 स्टार होटल्स, बजट होटल और सर्विस अपार्टमेंट बनेंगे, जो करीब 30 एकड़ जमीन पर बनेगा
4. प्लेटफॉर्म को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि यात्री को वहां पहुंचने में आसानी हो,उसे भीड़भाड़ का कम से कम सामना करना पड़े।
5. यात्रियों के लिए लाउंज, फूड कोर्ट और रेस्ट रूम्स का भी इंतजाम होगा।
6. ये सभी एक एलिवेटेड रोड नेटवर्क के जरिए जुड़े होंगे, जिसमें कई एंट्री और एग्जिट द्वार होंगे।
7. इसमें एक मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था होगी, स्टेशन पर नेचुरल लाइट, वेंटीलेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
8. स्टेशन में आने-जाने के लिए अलग-अलग कॉरिडोर यानि रास्ते बनाए जाएंगे।
आपको बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है,यहां से रोजाना करीब 4.5 लाख यात्री आते जाते हैं,यहां रोजाना 400 से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही होती है।                           


1 परिवार के 3 लोगों को ईंट से कुचला

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में टड़ियावां थाना क्षेत्र के स्थित आश्रम में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने बताया कि हरदोई जिला स्थित गांव के बाहर एक परिवार रहता था। जिसमें हीरादास, उनकी पत्नी और पुत्र रहता था, जिनके सिर पर वार करके हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में गांव के व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। ग्राम-प्रधान से लेकर चौकीदार सभी से पूछताछ हो रही है। संपत्ति विवाद से लेकर सारे एंगल की गहनता से जांच हो रही है। जल्द खुलासा होगा।


स्थानीय लोगों के अनुसार हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उनके पुत्र और पत्नी की ईंट पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई। तीनों के शव आश्रम में बने कमरे में पड़े मिले। कुआंमऊ निवासी हीरा दास अपने पुत्र पत्नी के साथ गांव से लगभग 500 मीटर दूर बने आश्रम में रहते थे। पिछले 20 वर्ष से तीनों यह लोग यहीं पर रह रहे थे।             


'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...