मंगलवार, 1 सितंबर 2020

24 बच्चें, 3 महिलाओं को लाये वापिस

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बस्तर जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए सालेम चेन्नई तमिलनाडू राज्य के ईंट-भट्टी एवं पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं सहित तीन महिलाओं को रेस्क्यू कर जगदलपुर लाया गया है। उक्त श्रमिकों को उनके द्वारा ईंट-भट्टी एवं पोल्ट्री फार्म में किए गए मजदूरी की राशि एक लाख 37 हजार 577 रूपए को वहां के प्रबंधक से वसूल कर दिलाया गया है।


जानकारी मिलने के उपरांत बस्तर कलेक्टर द्वारा गठित जिला बाल संरक्षण इकाई को बस से तमिलनाडू रवाना किया गया। गठित दल के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बस्तर संभाग के 24 बालक-बालिकाओं सहित 03 महिलाओं को जिला बाल संरक्षण ईकाई रोयापुरम तथा सालेम चेन्नई तमिलनाडू राज्य के द्वारा रेस्क्यु कर बाल गृह रोयापुरम तथा सालेम में रखा गया था। पता चलने के उपरांत गठित टीम द्वारा उन्हें जगदलपुर लाया गया।                         


बाढ़ प्रभावित को दूंगा मुआवजाः शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश ने 19 जिलों में बाढ़ ला दी है। बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ (NDRF) और सेना (Army) के जवान राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं। सीहोर, बालाघाट, रायसेन, छिंदवाड़ा के कई इलाकों में बाढ़ अपने भयावह रूप में है। राजधानी भोपाल में भी लगातार बारिश के कारण सदर मंजिल व एक निर्माणाधीन इमारत की ​दीवार ढह गई। सदर मंजिल की दीवार के नीचे कई वाहन दब गए। इन सबके बीच, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते सोमवार की देर शाम सीहोर जिले का दौरा किया। सीएम शिवराज ने वहां बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत भी की।           


नींद टूटने पर पिता ने मासूम की पसलियां थोड़ी

टनकपुर। उत्तराखंड के टनकपुर में सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात सुनकर हर कोई स्तब्ध है। नींद टूटने से झल्लाकर एक पिता ने लात-घूसों से बच्चे के पेट में प्रहार कर उसकी पसलियां तोड़ दी। मां बच्चे के बचाव में पहुंची तब तक बच्चे के मुंह से खून निकलने लगा था। अंदरूनी चोट के कारण उसमें बेहोशी छाने लगी थी। बावजूद इसके उस दरिंदे का दिल नहीं पसीजा और वह घायल बच्चे को तड़पता छोड़कर घर से भाग निकला। साथ ही घायल बच्चे को घर से बाहर या अस्पताल ले जाने पर वह पत्नी को जान से मारने की धमकी दे गया।
शबाना मूल रूप से यूपी के गाजीपुर की निवासी है। टनकपुर सीओ वीसी पंत के मुताबिक करीब दो साल पूर्व युवती से छेड़छाड़ के आरोप में यूपी पुलिस ने उसके पहले पति राजू मियां के खिलाफ 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। तब से राजू मिया जेल में ही बंद है। उसके कुछ समय बाद शबाना पांच वर्षीय पुत्र शाहिल और दो साल के सोनू उर्फ बबुआ को लेकर टनकपुर आ गई। उसकी मुलाकात यहां पीलीभीत निवासी नरेश से हुई थी। नरेश ने दोनों बच्चों को अपनाने और शबाना को शादी का आश्वासन दिया था। लेकिन बाद में नरेश उसके बच्चों पर जुल्म ढाने लगा था। इसकी जानकारी मिलने पर कुछ समय पूर्व ही राजू मियां का भाई आजाद टनकपुर पहुंचकर शबाना के बड़े बेटे शाहिल को अपने साथ ले गया था। तब से नरेश और शबाना लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 
पुलिस के मुताबिक वारदात 29 अगस्त की सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। सुबह होने के बाद वह तड़पते बच्चे को छोड़कर निकल गया था। शाम करीब छह बजे वह घर लौटा तो तब तक बच्चे की आंखें बंद हो चुकी थीं। पत्नी की जिद पर वह बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल की ओर ले जा रहा था। रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचते ही नरेश समझ चुका था कि अब मासूम सोनू जिंदा नहीं है। इस पर वह बच्चे का शव शबाना को थमाकर मौके से भाग खड़ा हुआ। शबाना चिल्लाती रही कि रोको-रोको हत्यारा भाग रहा है, पर वह हत्थे नहीं चढ़ा। अस्पताल में चिकित्सकों ने सोनू की मौत की पुष्टि कर दी। शक होने पर पुलिस ने नरेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो हत्यारोपी टूट गया और उसने राज उगल दिया।           


राज्य सरकार ने फिर बढ़ाया 'लॉकडाउन'

चैन्नई। देश में कारोबार को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने बीते शनिवाार को अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी बीच रविवार को तमिलनाडु सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। लोगों को पूर्व में लगी पाबंदियों से थोड़ी छूट दी गई है। एक सितंबर से लोग बिना ई-पास के राज्य में कहीं की भी यात्रा कर सकेंगे।  

हालांकि सरकार ने लोगों को पूर्व में लगी पाबंदियों से थोड़ी छूट दी है। एक सितंबर से लोग बिना ई-पास के राज्य में कहीं की भी यात्रा कर सकेंगे। यही नहीं, पूजा स्थल और मॉल भी खुल जाएंगे। यही नहीं सितंबर में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन भी नहीं रहेगा। होटलों और रिजॉर्ट को खोलने को भी मंजूरी दी गई है। यह जानकारी राज्य सरकार ने रविवार को दी। स्कूल-कॉलेजों और कंटेनमेंट जोन पर पूर्व की भांति पांबदियां लागू रहेंगी। अंतर राज्यीय रेल सेवाओं को केवल चुनिंदा मार्गो पर ही चलने की अनुमति होगी।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में साफ कर दिया था कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगी। केंद्र की ओर से साफ कहा गया था कि कुछ गिनी-चुनी गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी को अनुमति मिलेगी। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि राज्यों के भीतर या बाहर आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी, न ही राज्य इसके लिए अलग से कोई पास जारी कर सकेंगे।             

गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से 2 की मौत

बिलासपुर। गणेश विसर्जन के दौरान जिले के रतनपुर और तोरवा थाना इलाके में एक बड़ी घटना हो गई। गहरे पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। मौत की पुष्टि अस्पताल में डॉक्टरों ने की है। गौरतलब है कि आज से गणपति वसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया है जो कुछ दिनों तक चलेगा। दो लोगों के डूबने की जानकारी जब तालाब के पास मौजूद लोगों को हुई तो वे दौड़कर आएं और दोनों को बाहर निकला। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।


मृतक संख्या-65,288, संक्रमित-38 लाख

नई दिल्ली। देश में अभी तक 38 शलाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 69,921 नए मरीज सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 36,91,167 हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस ने 819 मरीजों की जान ली है और मृतकों की संख्या बढ़कर 65,288 हो गई है।


हालांकि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 28,39,883 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 7,85,996 हैं। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में अनलॉक-4 भी लागू हो चुका है। अनलॉक-4 में जहां 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं को बहाल करने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, वहीं स्कूल-कॉलेजों को फिलहाल बंद ही रखा गया है।               


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 2, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-19 (साल-02)
2 बुुुधवार, अगस्त 1, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- पूर्णिमा, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:28, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)               







पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...