रविवार, 30 अगस्त 2020

अरूणाचल में कुल संक्रमित संख्या-3,877

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 132 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,877 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा मामले राजधानी से दर्ज किए गए हैं।


विभाग के अनुसार कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से 31, वेस्ट कामेंग से 27, पपमारे और तवांग से 12, पूर्वी सियांग से 10, तिरप से 8 और पूर्वी कामेंग से 7 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नौ मरीजों को छोड़कर बाकी सभी केस बिना लक्षण वाले हैं और सब कोविड सेंटर में भर्ती हैं।


अधिकारी ने आगे बताया, "नौ सैन्यकर्मी और 28 अर्धसैनिक बल के जवानों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।" इसके अलावा कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 45 लोगों को शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अरुणाचल प्रदेश में अब 1,116 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 2,754 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और सात की मृत्यु दर्ज की गई है।               


हरियाणा में दो दिन नहीं होगा लॉकडाउन

हरियाणा में सोमवार मंगलवार को नहीं होगा लॉक डाउन, जानिये वजह


चंडीगढ़। हरियाणा में सोमवार- मंगलवार को  लॉकडाउन नहीं लगेगा। अनिल विज ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है, इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है । इसलिए अब कोई लॉक डाउन नहीं होगा।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पहले 21 अगस्त को शनिवार-रविवार को लॉकडाउन लगाया था। लेकिन 28 अगस्त को ये फैसला लिया गया था कि अब शनिवार-रविवार नहीं, बल्कि सोमवार-मंगलवार को लोगों  लॉकडाउन होगा। लेकिन अब गृह मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि अब कोई  लॉकडाउन  नहीं लगेगा।               


शोषण ऐसे चलता रहा तो सृष्टि नहीं रहेगी

प्रकृति का शोषण ऐसे ही चलता रहा तो सृष्टि ही नहीं रहेगी: मोहन भागवत।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हिंदू स्प्रिचुअल सर्विस फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रकृति वंदन कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से प्रकृति को जीतने की भावना त्यागने की अपील की।             


मुंबई में मंगेशकर की बिल्डिंग हुई सील

बीएमसी ने सील की लता मंगेशकर की बिल्डिंग।


मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस आग की तरह फैल रहा है। इस वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे है। यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बीएमसी ने लता मंगेशकर की बिल्डिंग भवन-प्रभुकुंज को सील कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में रहने वाले 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर बीएमसी ने ये कार्रवाई की है जिसके बाद बीएमसी ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के बीच एहतियात के तौर पर सील कर दिया। सील करने का कारण यह है कि यहां बिल्डिंग में रहने वालों लोगों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। एहतियातन बीएमसी ने ये फैसला लिया कि बिल्डिंग को सील कर दिया जाए। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के परिवार को लेकर कई तरह की अफवाह भी फैल रही है। इस अफवाह के बाद लता मंगेशकर के परिवार का एक बयान जारी किया है। बयान में लिखा गया- ‘शाम से कॉल की भरमार लग गई है, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या प्रभुकुंज को सील कर दिया गया है।
सोसायटी और बीएमसी ने मिलकर ये फैसला लिया है। बुजुर्गों की सुरक्षा को देखते हुए बिल्डिंग को सील किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। खासकर इसका प्रकोप बुजुर्गों पर ज्यादा देखा जा रहा है। कोरोना प्रकोप को देखते हुए हमारी सोसायटी में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन बहुत सादगी से किया जा रहा है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि हमारे परिवार वालों की सेहत को लेकर किसी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं।’ 
‘हमारी सोसायटी के सभी लोग एक परिवार के तौर पर कोरोना को लेकर काफी सतर्क हैं। कड़ाई के साथ सभी अनुशासन का पालन कर रहे हैं। इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है कि सोसायटी का हर एक बुजुर्ग पूरी तरह से सुरक्षित रहे। भगवान की कृपा और दुआओं से पूरा परिवार सुरक्षित है।’               


रिकॉर्डः 1 दिन में 78000 मामले हुए

देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 78 हजार से अधिक मामले।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 35.42 लाख के पार पहुंच गयी। राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ी है जिससे सक्रिय मामले महज 21.60 प्रतिशत रह गये हैं।               


मन की बातः खिलौने के लिए बनना है वोकल

मन की बात: पीएम मोदी बोले- लोकल खिलौने के लिए बनना है वोकल।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं। वह 68वीं बार देशवासियों से मन की बात कार्यक्रम के जरिए जुड़ रहे हैं।               


कार्यक्रमः भारत में टीवी पर छा रहे 'पीएम'

भारत में टीवी पर छाए रहे पीएम मोदी, राम मंदिर भूमिपूजन बना सर्वाधिक देखे जाने वाला कार्यक्रम।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के दौरान रेटिंग स्टार के रूप में उभरे हैं। नीलसन एंड ब्रॉडकास्ट ऑडियंस काउंसिल (बीएआरसी) के प्रजेंटेशन में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोदी के कार्यक्रम को टेलीविजन पर 4.64 बिलियन यानि कि 4.64 अरब मिनट तक देखे जाने का रिकॉर्ड बना।                 


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...