रविवार, 30 अगस्त 2020

विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन

कोविड-19 प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए हुआ खेलों का आयोजन।
राष्ट्रीय खेल दिवस दयानन्द बछरावां पीजी कालेज में हुआ विभिन्न खेलों का आयोजन


बछरावां (रायबरेली)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  खेलों का आयोजन किया गया। इन यूनिट के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलों जैसे रस्सी कूद, बैडमिंटन, दौड़ आदि का आयोजन किया। एनसीसी के कैडेट व एनएसएस के स्वयंसेवक सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव , परीक्षा प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. विनय सिंह, डॉ सत्येन्द्र सिंह राठौर और श्रीमती एकता गुप्ता ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र श्रीवास्तव
ने बताया कि "मेजर ध्यानचंद हाकी के जादूगर पद्म भूषण से अलंकृत भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे। वे खेल जगत के मसीहा एवं मां भारती के सच्चे सपूत थे। एनसीसी एवं एनएसएस के यूनिटों की ओर से खेल का आयोजन करके इस महान खिलाड़ी एवं सच्चे देशभक्त को याद किया गया है।"आयोजित खेलों में बैडमिंटन  राहुल ,शशांत , रिया , अपर्णा, शहनवाज, अतुल उस्मान ने प्रतिभाग किया। रस्सी कूद में दीपांशी अपर्णा एकता रूबी ,पारुल पल्लवी ने प्रतिभाग किया। दौड़ में आलोक,प्रवीण, अनुभव अर्पिता आदि कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ विष्णु चंद।
श्रीवास्तव एवं डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि खेलों से ही व्यक्ति स्वस्थ होता है और उसमें देशभक्ति का भाव जागृत होता है। ध्यानचंद इसके सशक्त उदाहरण है।
 इस अवसर पर सुखबीर सिंह, विजय आदि महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।                                   


युवती के साथ बलात्कार कर, निकाह किया

पहले युवती के साथ बलात्कार बाद मै निकाह किया, अब तलाक।
मुरादाबाद। पहले युवक ने अकेली पाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया मामला पुलिस तक पहुंचा तो रिपोर्ट दर्ज हो गई घबराए आरोपी ने जेल जाने के डर से पीड़िता से निकाह कर लिया 6 माह बाद जब युवती को विदा कराने का नंबर आया तो दहेज की मांग कर दी मांग पूरी ना होने पर तीन तलाक दे दिया पीड़िता ने मझोला थाने में तहरीर दे दी है पीड़िता कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला आबिद नगर की रहने वाली है उसका कहना है कि वह अपनी मां के साथ मझोला थाना क्षेत्र में लाकडी बाईपास के पास बने एक कबाड़ के गोदाम में काम करने जाती थी ग्राम मंगू पुरा निवासी फाहीम बिलारी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अंसारीयान निवासी शौकीन अक्षर गोदाम पर आते थे दोनों मां के करीबी रिश्तेदारों में थे लिहाजा उसके साथ मजाक करते थे पीड़िता के अनुसार करीब सवा साल पहले वह गोदाम में अकेली थी तभी 5 और शौकीन आ गए आरोप है कि उसे अकेला पाकर शौकीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में भी बदसलूकी की करीब 1 साल पहले उसने दोनों के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब आरोपी को जेल जाने का डर सताने लगा तो वह समझौता कराने आ गया समझौते के मुताबिक टीम के साथ उसका निकाह हो गया निकाह मैं उसके परिजनों के करीब दो लाख रुपए खर्च हुए निकाह के 6 महीने बाद विदाई कराने की बातें हुई पीड़िता का कहना है कि दहेज में पांच लाख रुपए सैंटरो कार की मांग कर रहे हैं दहेज से इनकार करने पर मारपीट की और तीन तलाक दे दिया।           


अमेरिका-ब्राजील में कोरोना का प्रकोप जारी

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया का हाल बेहाल है। लेकिन दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पहुंच गई है। दुनिया के 40 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं। यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 42,843 और 34,360 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि क्रमश: 954 और 904 मौत हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़ रहे हैं। इसके बाद अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं।                           


बाजार बंद रखने का आदेश लिया वापिस

राणा ओबराय


28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश लिया वापिस
चंडीगढ़। हरियाण के गृहमंत्री अनिलविज ने ट्वीट करके कहा है। 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश सरकार ने वापिस ले लिया। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकावरों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है। इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा।                   


अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलिज, केंद्र

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के इस दौर में छात्रों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसे खोलने को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही हैं। लेकिन कई राज्यों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया हैं की अभी फिलहाल स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान को कुछ समय तक बंद रखा जाये। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में सारे शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर 2020 तक बंद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अक्टूबर के अंत तक स्कूल बंद रखने को कहा हैं।


आपको बता दें की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्गा पूजा तक स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया हैं।               


मंत्री ने 9 राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)' परियोजना में अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया और कहा कि प्रधानमंत्री 'परियोजना पर करीबी नजर रख रहे हैं।' गोयल ने नौ मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में भूमि संबंधी मुद्दों, ग्रामीणों की मांगों और राज्य के अधिकारियों द्वारा धीमी गति से काम करने का मामला उठाया, जिनसे 81,000 करोड़ रुपए की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का काम प्रभावित हुआ है।               


गाजियाबादः नाले में गिरकर बच्ची की मौत

तेजेश चौहान, अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद श्यामपार्क इलाके में खुले नाले में डूबकर हुई एक सातवर्षीय बच्ची की मौत के मामले में दो वर्ष बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने एसएसपी और नगर आयुक्त को 31 अगस्त को आयोग में हाजिर होकर अब तक कि गयी कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग में पेश करने के सम्मन जारी किये है।


7 वर्षीय बच्ची की नाली में डूबकर हुई थी मौत
मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल करने वाले वाले राजीव शर्मा ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की श्याम पार्क कॉलोनी में 21 जुलाई 18 में भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में जलभराव हो गया था। पूरे इलाके में सड़क और नाले लबालब हो गए थे। नाले खुले होने के कारण 7 वर्षीय भारती नाम की एक बच्ची की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी। जबकि नालों को ढक कर रखना और नालों की साफ सफाई करने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। इसलिए नगर निगम सबसे ज्यादा इस बच्ची की मौत की जिम्मेदार है। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में एक याचिका दायर कर मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग थी।               


फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...