मुंबई। तलोजा एमआईडीसी में स्थित दीपक नाईट्रे .के कामगारों को अंततः न्याय मिल गया है। लंबे समय से चल रही मांग के बाद कंपनी ने कामगारों के वेतन भत्ते में 12900 रुपयों की बढ़ोत्तरी कर दी है। कामगारों ने स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर से मदद की मांग की थी, जिनके मार्गदर्शन में कामगार नेता जितेन्द्र घरत ने दीपक नाईट्रेट एम्प्लाईज यूनियन के बैनर तले मांगों को लेकर प्रबंधन से चर्चा की. चर्चा के बाद यह फैसला हुआ है। शुक्रवार को विधायक प्रशांत ठाकुर की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन की ओर से भरत सकपाले, सहायक व्यवस्थापक सोपान पाटिल, मोहन रांजणेकर की बैठक हुई, जिसमें वेतनवृद्धि करार पर हस्ताक्षर किए गए।
शनिवार, 29 अगस्त 2020
जमीन के लिए दामाद ने किया कत्ल
देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है। जहां पर मकान और जमीन हड़पने के इरादे से बेटी-दामाद ने अपने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने चारों शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाया और नया फर्श कर डाला।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्या के 16 महीने बाद बेटी और दामाद यूपी के बरेली जनपद के मीरगंज में अपने हीरालाल का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचे और जमीन को अपने नाम कराने की कोशिशों में लगे, तभी नरेंद्र गंगवार के मृतक ससुर हीरालाल के जमीन के केयरटेकर के द्वारा जांच पड़ताल की गई तो उसने इस पूरे मामले को लेकर रुद्रपुर पुलिस को गुमशुदगी की घटना बताई।
राज्य में प्रशासन के लिए नियम जारी
जम्मू-कश्मीर में प्रशासन के लिए नियम जारी, पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल
नरेश गुप्ता
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विशेष सूत्रों के अनुसार पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा। ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए हैं।
J-K प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी
पुलिस और एसीबी पर होगा एलजी का कंट्रोल
उपराज्यपाल मंत्रियों को एक या अधिक विभाग आवंटित कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सुचारू रूप से कामकाज करने के लिए नियम जारी किए हैं। जिसके मुताबिक पुलिस, अखिल भारतीय सेवाएं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) पर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का सीधा नियंत्रण रहेगा। ये नियम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम-2019 के तहत ही अधिसूचित किए गए है।
मुंबईः सूचकांक 6 महीने के स्तर पर बंद
मुंबई। बैंकों और मीडिया शेयरों की अगुवाई में आज के कारोबारी सत्र में भारतीय सूचकांक छह महीने के उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी 0.76% या 88.35 अंक चढ़कर 11,647.60 अंक पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.90% या 353.84 अंक चढ़कर 39,467.31 पर बंद हुआ।
एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार अमर देव सिंह ने बताया के आज के कारोबारी सत्र में लगभग इंडसइंड बैंक (11.74%), एक्सिस बैंक (7.74%), यूपीएल (4.88%), एसबीआई (4.52%), और आईसीआईसीआई बैंक (4.41%) निफ्टी में टॉप गेनर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील (2.87%), हीरो मोटोकॉर्प (2.34%), डॉ. रेड्डीज (1.42%), पावर ग्रिड (1.46%), और इंफोसिस (1.27%) निफ्टी के टॉप लूजर में थे। बैंकिंग इंडेक्स 4% से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी ऑटो आधा प्रतिशत गिरा। मेटल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 0.55% की बढ़त आई और बीएसई स्मॉलकैप में 0.23% की गिरावट आई है।
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज : कंपनी ने बताया कि उसने यूएसएफडीए द्वारा उल्लेखित उल्लंघनों और विचलन को दूर कर दिया है। आज के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयरों में 1.42% की गिरावट आई और उसने 4,374.00 रुपये पर कारोबार किया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: स्टेट बैंक के स्टॉक में 4.52% की वृद्धि हुई और क्रेडिट रेटिंग फर्म ने शेयर को 'सेल' से 'बाय' में अपग्रेड किया है और इसके बाद शेयर ने 225.40 रुपए पर कारोबार किया।
आईसीआईसीआई बैंक: आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में 4.41% की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 2% हिस्सेदारी या 6,442,000 शेयर 310 करोड़ के ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बेचे और इससे शेयर ने 409.50 रुपए पर कारोबार किया।
भारतीय रुपया: सकारात्मक घरेलू इक्विटी बाजारों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 73.39 रुपये के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते रुपये में 1.9% की बढ़ोतरी हुई, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि थी। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपए में इस तरह की वृद्धि 2018 में देखी गई थी।
हॉकी के महान खिलाड़ी की जयंती पर नमन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर विश्व हॉकी के सार्वकालिक महान खिलाड़ी, पद्म भूषण ‘मेजर ध्यानचंद जी’ को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन करते हुए कहा कि आपकी खेल प्रतिभा, आपकी राष्ट्रभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है। योगी ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ट्वीटकर कहा “वैश्विक खेल जगत में भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक, हॉकी स्पर्धा के विभिन्न विश्व विजयी अभियानों के शिल्पकार, विश्व हॉकी के सार्वकालिक महान खिलाड़ी, पद्म भूषण ‘मेजर ध्यानचंद जी’ को उनकी जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन। आपकी खेल प्रतिभा, आपकी राष्ट्रभक्ति भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है।”
उन्होंने कहा “हॉकी के जादूगर’ पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी की गौरवपूर्ण स्मृति को समर्पित ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर खेल की विभिन्न विधाओं में वैश्विक मंचों पर भारत की गरिमा वृद्धि करने वाले सभी खिलाड़ियों के प्रति सादर कृतज्ञता ज्ञापन। नवोदित खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”गौरतलब है कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की आज जयंती है। दुनिया में हॉकी को पहचान दिलाने वाले ध्यानचंद का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है। ध्यानचंद को लोग प्यार से दद्दा कहकर संबोधित करते थे। ध्यानचंद की जयंती को “राष्ट्रीय खेल दिवस” मनाया जाता है।
ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद शहर में हुआ था। ध्यानचंद की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। मेजर ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में ती स्वर्ण पदक दिलवाए थे। उन्होंने एम्सटर्डम में हुए ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 14 गोल किए थे। उन्होंने भारत को तीन ओलंपिक खेलों में गोल्ड दिलाया था। ध्यानचंद ने अपने हॉकी करियर में 1000 से अधिक गोल किए थे।
कोरोना चेन तोड़ने का सम्भव प्रयास करें
नरेश गुप्ता, अम्बरीष कुमार सक्सेना
कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये तथा कोरोना चेन तोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें:-निधि गुप्ता
अलग एक हवादार कमरा एवं दो शौचालय होने पर शत्रों के साथ होम आईसोलेशन की अनुमति दी जायेगी:- मुख्य विकास अधिकारी
नोडल अधिकारी दिन में एक-दो बार कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करें:- सी0डी0ओ0
हरदोई। कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड-19 एवं कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने नोडल अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों के प्रति मा0 मुख्यमंत्री जी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि जनपदों में संबंधित अधिकारी कोरोना टेस्टिंग में आशातीत प्रगति लाये तथा कोरोना चेन तोड़ने का हर सम्भव प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना चेन तोड़ने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र की कोरोना निगरानी समितियों के सभी सदस्यों को सक्रिय करें और कोरोना निगरानी समितियों की आशा, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से प्रत्येक घर के हर सदस्य का कोरोना टेस्ट करायें और किसी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर तत्काल संबंधित एमओआईसी को सूचित करते हुए उक्त व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराने के बाद संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी द्वारा अपने स्टाफ के माध्यम से उक्त व्यक्ति के समस्त परिवार के सदस्यों के साथ उसके संपर्क में आने वाले समस्त लोगों की कोरोना जांच करायेगें। उन्होने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति होम आईसोलेशन होना चाहता है और उसके घर में अलग एक हवादार कमरा एवं दो शौचालय होने पर शत्रों के साथ होम आईसोलेशन की अनुमति दी जायेगी। एल-1 अस्पताल की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित नोडल एवं चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि एल-1 अस्पताल में विद्युत, पेयजल, सफाई आदि व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के साथ अस्पताल में पीपी किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि की उपलब्धता बनाये रखें और भर्ती कोरोना मरीजों को समय पर नाश्ता, लंच एवं खाना उपलब्ध करायें तथा नोडल अधिकारी दिन में एक-दो बार कोरोना मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करें और उनके स्वास्थ्य, साफ-सफाई, खाने आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें और किसी प्रकार की समस्या बताने पर उसका तत्काल समाधान करायें।
प्रदेश में परीक्षाओं को लेकर किया प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार द्वारा महामारी काल में जेईई-एनईईटी परीक्षा कराये जाने, छात्रो सहित उनके अभिभावकों को संक्रमण में झोंकने के फैंसले के खिलाफ आज प्रदेश के मुख्यालयों पर ज़ोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर आज छात्रो और उनके अभिभावकों की आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाया। प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, झाँसी, गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाज़ियाबाद, बरेली, मुरादाबाद सहित प्रदेश हर जिला मुख्यालय/केंद्रीय कार्यालयों पर किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जेईई-एनईईटी परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर छात्रों और अभिभावकों की आवाज़ को बुलंद किया । केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों और जिला प्रशासन मुख्यालय के सामने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने जोरदार तरीके विरोध प्रदर्शन कर केंद्र के अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने में नाकाम साबित हुयी है। प्रदेश के कई हिस्से बढ़ की चपेट में है, दूर दराज क्षेत्र से आने वाले छात्रो का आवागमन भी सुगम नहीं नहीं ऐसे में छात्रो का परीक्षा दे पाना बहुत ही मुश्किल होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना जैसे घातक संक्रमण के दौर में लाखो छात्रो की परीक्षा आयोजित कराना कहीं से भी न्यायोचित कदम नहीं है ,जिससे अब तक 75,000 लोगो की मौत हो चुकी है। प्रदेश श्री अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हम मांग करते है कि केंद्र को कोरोनो वायरस के देशव्यापी प्रसार के मद्देनजर जेईई-एनईईटी परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। चूंकि प्रतियोगी छात्र किशोर हैं, इसलिए वे अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्रों पर जाते हैं। और उनके उम्रदराज माता-पिता इस वायरस की चपेट में आ सकते हैं, केंद्र सरकार की यह सलाह है कि कोविद 19 के मद्देनजर बुजुर्ग घर पर ही रहे, क्या केंद्र सरकार अपनी ही एडवाइजरी को ही भूल चुकी है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने आगे बताया कि मोदी सरकार की इस अविवेकपूर्ण और हठवादी फैंसले के खिलाफ सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन अभियान #स्पीकअपफॉरस्टूडेंटसेफ्टी के जरिये भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमे लाखो की संख्या में छात्र-नौजवान इस मुहीम में शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र की सरकार को छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से। सरकार इस अविवेकपूर्ण फैंसले को रद्द करे, और संकट की इस घडी में राजनैतिक द्वेष-भावना से कोई निर्णय ना करें । पूरा देश जेईई-एनईईटी परीक्षाएं को लेकर एकमत है कि परीक्षाएं टाली जाए फिर भी भारत सरकार परीक्षा कराने के लिए अड़ी है, समझ नहीं आ रहा है फिर भी भारत सरकार परीक्षाएं कराना चाहती है या कोरोना को बढ़ाना चाहती है।
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...