शनिवार, 29 अगस्त 2020

विश्व में 8,35,793 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 2.46 करोड़ के पार हो गयी है। इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 24,649,431 लोग संक्रमित हुए हैं और 835,793 लोगों की मौत हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 58 लाख को पार कर 5,913,913 पर पहुंच गयी है तथा अब तक 181,789 लोगों की जान जा चुकी है।


विश्व में कोरोना से दूसरे नंबर पर सबसे अधिक प्रभावित ब्राजील में अब तक 3,804,803 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,19,504 लोगों की मौत हो चुकी है।


भारत में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकार्ड 76,472 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 34,63,973 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1,021 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 62,550 पर पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,48,999 हो गयी है।


रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 9,77,730 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,866 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 621,997 संक्रमित हुए हैं तथा 28,277 लोगों की मौत हो चुकी है।


वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 620,132 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 13,743 हो गयी हैं। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 585,738 हो गई तथा 63,146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया अब आठवें नंबर पर है। यहां इस वायरस से अब तक 581,995 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 18,467 है।


स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 439,286 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,011 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोराेना संक्रमण से 405,972 संक्रमित है और 11,132 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना 11वें स्थान पर है और यहां 392,009 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 8271 लोगों की मौत हुई है।


ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 369,911 लोग संक्रमित है जबकि 21,249 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 333,798 हो गई है और 41,573 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 312,924 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3785 लोगों की मौत हो चुकी है।


कोरोना से प्रभावित होने के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां 306,794 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,174 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 304,947 हो गई हैं और 30,601 लाेगों की मौत हो चुकी है।


पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 295,053 संक्रमित हुए हैं तथा 6283 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में यूरोपीय देश इटली को पीछे छोड़ दिया है। तुर्की में संक्रमित की संख्या 265,515 हो गयी है और 6209 लोगों की मौत हो चुकी है।


यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 265,409 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,472 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में अब तक 242,126 लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9,290 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 223,612 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 6814 लोगों की मौत हुई है।


कोरोना वायरस से बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान जाने वालों की संख्या 10 हजार के करीब यानी 9886 पर पहुंच गयी है, कनाडा में 9155, इंडोनेशिया 7169, इक्वाडोर में 6504, नीदरलैंड में 6247, स्वीडन में 5821, मिस्र में 5362, बोलीविया में कोरोना के संक्रमण से 4846 लोगों की जान चली गयी है और चीन में 4718, रोमानिया में 3507, फिलिपींस में 3325, ग्वाटेमाला में 2709, यूक्रेन में 2499, स्विट्जरलैंड में 2004, पोलैंड में 2018, पनामा में 1966, पुर्तगाल में 1815, आयरलैंड में 1777 और होंडुरास में 1827 लोगों की मौत हो चुकी है।         


वाशिंगटनः हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन

वाशिंगटन। साल की शुरुआत में कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के बाद से अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में साल का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए हजारों लोग सड़कों पर उतरे। ये विरोध पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ रहा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लिंकन मेमोरियल में कई वक्ताओं ने प्रदर्शनकर्ताओं को संबोधित किया। लोगों ने अमेरिकी नागरिक अधिकार के आइकन मार्टिन लूथर किंग जूनियर की प्रसिद्ध ‘आई हैव अ ड्रीम’ भाषण की 57 वीं वर्षगांठ पर प्रदर्शन किया। वहीं इस प्रदर्शन को ‘कमिटमेंट मार्च: गेट योर नी ऑफ अवर नेक्स’ नाम दिया गया, जो कि 23 अगस्त को विस्कॉन्सिन में 29 वर्षीय अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लेक और 25 मई को मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मद्देनजर किया गया थाा। इन दोनों की हत्याएं पुलिस के हाथों हुईं हैं। फ्लॉयड की मौत एक श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा उसकी गर्दन को नौ मिनट तक अपने घुटने के बीच दबाए रखने कारण हुई थी और इसने पूरे अमेरिका में विरोध और सामाजिक अशांति पैदा कर दी थी। इसी तरह केनोसा शहर में एक गोरे पुलिस अधिकारी ने ब्लैक को सात बार गोली मारी जिसने यहां विरोध और हिंसा को भड़का दिया।              

अयोध्याः 2 युवतियों से युवक ने की शादी

अयोध्या। जिले में दो समलैंगिक युवतियों के एक मंदिर में शादी कर लेना का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अब युवतियों को कोर्ट में पेश कर 164 का बयान कराएगी। हालांकि जिले में इस तरह का पहला मामला प्रकाश में आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है तो पुलिस भी हर तरीके से मामले की पड़ताल कर रही है।


नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले के रहने वाली एक युवती ने कानपुर की रहने वाली एक युवती के साथ विवाह किया है। दोनों साथ रहने को जिद पर अड़ी हैं। पुलिस की पड़ताल में यह बात प्रकाश में आई है कि कुछ दिन पहले स्थानीय युवती लापता हो गई थी। जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही थी।


इस बीच कानपुर की युवती के साथ उसने कानपुर के ही एक मंदिर में विवाह कर लिया है।


कानपुर से युवती के परिजन ही नहीं बल्कि अयोध्या निवासी परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि कानपुर निवासी युवती का साहबगंज मोहल्ले में स्थित एक रिश्तेदार के यहां कुछ वर्ष से आना जाना था। जिसकी वजह से दोनों युवतियां एक दूसरे के संपर्क में आई थीं।


नगर कोतवाली के एसएचओ नीतीश कुमार श्रीवास्तव के बताया कि फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश कर 164 का बयान कराया जाएगा। उसके बाद ही कोई अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों युवती नाबालिग हैं।            


नाबालिक व्हाट्सएप प्रेमी के पास पहुंची प्रेमिका

कई किलोमीटर पैदल चल 300 किमी दूर ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने पहुंची प्रेमिका


वाट्सअप..प्रेमी उम्र में न‍िकला 5 साल छोटा


अब उसके बड़े भाई से शादी करने की कर रही जिद


कानपुर। कानपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, ज‍िसमें एक लड़की अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ से शादी करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर(जिसमें करीब 100 किलोमीटर पैदल) तय करके। अकेले ही उसके घर जा पहुंची। लेकिन जब उसका ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ नाबाल‍िग न‍िकला तो जैसे उसके सपने ही चकनाचूर हो गए। लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया, जब लड़की ने अपने ‘वॉट्सऐप प्रेमी’ को छोडकर उसके बड़े भाई से ही शादी करने की ज‍िद पकड़ ली। खास बात ये है कि एलएलबी कर रही ये प्रेमिका अल्पसंख्यक समुदाय की है जबकि उसका प्रेमी हिंदू समुदाय से हैं। 


शाहजहांपुर की रहने वाली सबीना के पिता अतीक इंजीनियर हैं। सबीना का कहना है कि उसके पिता ने उसकी मां के मरने के बाद दूसरी शादी कर ली। साथ ही सबीना का आरोप है क‍ि उसकी सौतेली मां उसे बहुत टॉर्चर करती है। सबीना के मुताब‍िक, उसकी दोस्ती कानपुर के परौली गांव न‍िवासी अमित से वॉट्सऐेप पर हुई थी। सबीना शाहजहांपुर से 300 किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार को अपने प्रेमी अमित से शादी करने उसके कानपुर के परौली गांव स्थित घर पर पहुंच गई। इस सफर के दौरान उसे कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा और रास्ते में लोगों की मदद से बस का टिकट भी खरीदा। लेकिन यहां जब उसे अमित के नाबालिग होने का पता चला तो उसका अमित से शादी करने का बुखार उतर गया। सबीना की उम्र 23 साल है और अमित उससे पांच साल छोटा है। अब सबीना अमित के घर के बाहर डेरा डाल हुए है।
सबीना का कहना है क‍ि मैं अमित से शादी के लिए आई थी। उसके घरवालों ने बताया क‍ि अमित उम्र में मुझसे छोटा है। साथ ही उसके बड़े भाई की शादी नहीं हुई है। इसलिए मैंने उनसे कहा है क‍ि मैं अम‍ित के बड़े भाई से भी शादी करने को तैयार हूं, लेकिन अपने घर नहीं जाऊंगी, क्योंक‍ि मुझे वहां खतरा है। सबीना के मुताब‍िक, अब मैं अमित से नहीं तो उसके बड़े भाई से शादी करने के ल‍िए तैयार हूं। सबीना इसके लिए हिंदू धर्म अपनाकर देवी-देवताओं की पूजा तक करने को तैयार है, लेकिन अपने घरवालों के पास जाने को तैयार नहीं है और उसने अमित के घरवालों पर फैसला छोड़ दिया है। हालांक‍ि, सबीना का साफ कहना है क‍ि मेरे यहां (कानपुर) आने में इन लोगों की कोई गलती नहीं है।
वहीं, अमित का कहना है मेरी सबीना से वॉट्सऐप पर दोस्ती जरूर हुई थी, लेकिन शादी करने को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। अमित का ये भी कहना है क‍ि सबीना ने वॉट्सऐप पर अपना नाम रिया बताया था। मेरी तो उम्र ही छोटी है। ये अपने घर चली जाए। दूसरे के घर की लड़की हमारे यहां आई है तो चिंता भी हो रही है। गांव में आने पर हमने सबीना के घरवालों को फोन भी  किया था। लेकिन उन्होंने सबीना को वापस घर ले जाने से इनकार कर दिया।


जर्जर भवन-मंदिरों का होगा ध्वस्ततीकरण

अयोध्या। राममंदिर निर्माण के लिए रामजन्मभूमि परिसर में काम की गति तेज हो गई है। ऐसे में राममंदिर के मार्ग पर पड़े रहे जर्जर भवनों व मंदिरों के ध्वस्तीकरण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रामजन्मभूमि परिसर स्थित करीब 250 वर्ष पुराने सीता रसोई मंदिर को ध्वस्त करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।


एलएंडटी की टीमें जेसीबी व अन्य मशीनों के जरिए सबसे पहले सीता रसोई मंदिर को ध्वस्त करने में जुटी हुई हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहले ही बता दिया था कि राममंदिर परिसर में मौजूद करीब एक दर्जन ऐसे प्राचीन मंदिरों को ध्वस्त किया जाएगा। जिनमें करीब तीन दशक से पूजा-अर्चना बंद है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर से प्राचीन सीता रसोई मंदिर को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मंदिर को ध्वस्त कर दिया जाएगा।


ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पहले ही बता चुके हैं इन मंदिरों को ध्वस्त किया जाएगा लेकिन इनमें विराजमान गर्भगृह को मंदिर परिसर में ही सुरक्षित रखा जाएगा। जब राममंदिर का निर्माण हो जाएगा तो इन सभी मंदिरों के गर्भगृह को उचित स्थान पर स्थापित कर इनकी पूजा-अर्चना का क्रम प्रारंभ किया जाएगा। श्रीरामजन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में सीतारसोई, कोहबर भवन, आनंद भवन, साक्षी गोपाल सहित करीब एक दर्जन मंदिर हैं जिन्हें ट्रस्ट ने गिराने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में गुरुवार को सीता रसोई के अंदर के हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है।


श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचने लगीं एलएंडटी की बड़ी-बड़ी मशीनें
राममंदिर निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो चली है। एलएंडटी की बड़ी-बड़ी मशीनें भी श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचने लगी हैं। ट्रस्ट ने तय किया गया कि तीन से साढ़े तीन साल के भीतर राममंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लेना है। इसके लिए एलएंडटी ने तैयारी पूरी कर ली है, इंतजार सिर्फ नींव खोदाई का है। इससे पूर्व निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली एलएंडटी की बड़ी-बड़ी मशीनें भी श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंचने लगी है।पोकलैंड, होम कंटेनर के बाद गुरूवार को फ्यूल टैंक व मिक्सर मशीन भी श्रीरामजन्मभूमि परिसर पहुंच गयी है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही एलएंडटी के करीब सौ मजदूर भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं।                 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 30, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-16 (साल-02)
2. रविवार, अगस्त 30, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- द्वादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                   







शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

पूर्व 'राष्ट्रपति' की हालत में कोई सुधार नहीं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह लगातार गहरी बेहोशी की हालत में हैं। प्रणब मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


अस्पताल ने आज जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा , “श्री मुखर्जी गहन चिकित्सा देखभाल में हैं और उनका फेफड़े में संक्रमण और गुर्दे में गड़बड़ी का उपचार किया जा रहा है। वह लगातार गहरी बेहोशी में और वेंटीलेटर पर हैं। उनका रक्तचाप और दिल की धड़कन आदि स्थिर हैं।” पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए पिछले दिनों उनका ऑपरेशन किया गया था।                  

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...