अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
गढमुक्तेश्वर/बहादुरगढ़..नही रूक रहा चौरी का सिलसिला, चौर ताला तोड़ संग ले गये भैंसा
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के डहरा रामपुर में शुक्रवार की रात को चौर एक किसान के यहाँ से भैसा खोल कर ले गये। इतना ही नही चौरो ने जिस ताले को तोड़ा था। साथ में उस ताले को भी ले गये। मामला इस तरह से है कि सतीश तोमर निवासी ग्राम डहरा रामपुर का घर और घेर मे लगभग 100 मीटर दूरी का अंतर हैं। घर से बने दूर दूसरे मकान जोकि सतीश ने सिर्फ मवेशी पालन के लिये ही बना रखा है मे चौरो ने उस वक्त चौरी की जब वह रात में घर पर था क्योकि उसे घर पर कुछ जरूरी काम निपटाना था।मवेशी पालन हेतु बने मकान में बाहर गेट पर ताला भी लगा था। सतीश रोज अपने पशुओं के पास ही सोता है लेकिन बाहर ताला लगा होने का फायदा उठाकर चौरो ने ताला तोड भैसा खोलकर ले गयें। इससे पहले भी क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर चौरी हो गयी है।