पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 588 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 185 देहरादून से हैं। इसके अलावा 120 हरिद्वार, 72 ऊधमसिंह नगर, 58 चमोली, 55 नैनीताल, 26 टिहरी गढ़वाल, 18 पौड़ी गढ़वाल, 12-12 बागेश्वर और पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और उत्तरकाशी, पांच रुद्रप्रयाग, जबकि 13 मामले अल्मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 349 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17865 हो गया है। इनमें से 12124 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 239 की मौत हो गई है।
निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज
कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने अब निजी चिकित्सा विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के लिहाज से राज्य में सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जगह कम पड़ने लगी है। असल में गंभीर मरीजों का उपचार इन अस्पतालों में हो रहा है। अलबत्ता, जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है।