संजीव त्रिवेदी
नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और चीन की बढ़ती नजदिकियों को कम करने के लिए वहां पर कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ने यह पाया था कि नेपाल में चीन की राजदूत हाओ यांकी देश की राजनीति में कुछ ज्यादा ही हस्तकक्षेप कर रही है और वह नीतियों को भी अपने हिसाब से प्रभावित करने में लगी है। इसको देखते हुए पार्टी के अंदर हुए मंथन के बाद नए नियमों को जारी करने का आदेश दिया गया।
खबर आ रही है कि भारत के खिलाफ नेपाल को भड़काने में लगीं चीन की राजदूत हाओ यांकी और दूसरे सभी राजदूतों के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति से सीधे मुलाकात मुश्किल हो गई है।