शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

त्रिपुरा में 509 नए मामले सामने आए

अगरतला। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बेतहाशा बढ़ रहा है। त्रिपुरा मे वायरस संक्रमण के रेकॉर्ड 509 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,436 हो गई। वहीं राज्य में कोरोना महामारी से चार लोगों की मौत हो गई। त्रिपुरा में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 89 हो गई।


त्रिपुरा सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अगरतला सरकारी चिकित्सा कॉलेज (एजीएमसी) अस्पताल से गुरुवार को 142 लोगों को छुट्टी मिली। इसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,839 हो गई। अधिकारी ने बताया कि कुल 509 नए मामलों में से 205 पश्चिमी त्रिपुरा, 63 धलाई, 55 सिपाहीजाला, 47 उनाकोटी, 44 खोवई, 30 उत्तरी त्रिपुरा, 41 गोमती और 24 मामले दक्षिणी त्रिपुरा से सामने आए हैं। त्रिपुरा में 3,489 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं 19 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं। अब तक राज्य में 2,60376 नमूनों की जांच हुई है।           


युवक ने 6 वर्षीय मासूम से किया रेप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं कोई ऐसा दिन नहीं होता जब शर्मसार कर देने वाली घटना सामने ना आती हो गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रथमिक विद्यालय में खेल रही 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर 20 वर्षीय दरिंदे ने गन्ने के खेत में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना घटनास्थल से भाग गया। ग्रामीणों की जानकारी के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया पुलिस को जानकारी दे ग्रामीणों ने पीड़ित बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के चलते उसे मेरठ जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।           


रायपुरः शादी का झांसा देकर किया रेप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना नवा रायपुर स्थित राखी थाना क्षेत्र के ग्राम निमोरा की है। आरोपी तिलक देवार ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। घटना की सूचना जब नाबालिग ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज किया।


पुलिस ने आरोपी तिलक के खिलाफ धारा 376, 366, 363 समेत पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


78 नए हवाई मार्गों को दी गई मंजूरी

उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्गों को दी गई मंजूरी बिलासपुर से भोपाल भी शामिल।


नई दिल्ली। दिल्ली-बोली लगाने के तीन सफल दौरों के बाद क्षेत्रीय संपर्क (कनेक्टिविटी) योजना – उड़े देश का आम नागरिक के चौथे दौर के तहत 78 नए हवाई मार्गों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इससे देश के दूरस्थ और क्षेत्रीय इलाकों से संपर्क (कनेक्टिविटी) को और बढ़ाया जाएगा। इन नए मार्गों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में उत्तर पूर्वी क्षेत्र,पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है।
उत्तर पूर्वी राज्यों में गुवाहाटी से तेजू,रूपसी,तेजपुर,पासीघाट,मीसा और शिलांग के हवाई मार्गों के साथ कनेक्टिविटी को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। उड़ान 4.0 के लिए मंजूर किए गए इन मार्गों से लोग हिसार से चंडीगढ़,देहरादून और धर्मशाला के लिए उड़ान भर सकेंगे। वाराणसी से चित्रकूट और श्रावस्ती के लिए हवाई मार्गों को भी मंजूरी दी गई है। लक्षद्वीप के अगात्ती,कवारत्ती और मिनिकॉय द्वीपों को भी उड़ान 4.0 के नए मार्गों से जोड़ा गया है।
उड़ान योजना के तहत अब तक 766 हवाई मार्गों को मंजूरी दी गई है। 29 सेवारत, 08 अनसर्व्ड (02 हेलीपोर्ट और 01 जल हवाई अड्डा सहित) और 02 अंडरसर्व्ड हवाई अड्डों को अनुमोदित मार्गों के लिए सूची में शामिल किया गया है।
उड़ान के चौथे दौर को दिसंबर 2019 में पूर्वोत्तर क्षेत्रों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू किया गया था। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा पहले ही विकसित किए गए हवाई अड्डों को इस योजना के तहत वीजीएफ (व्यवहार्यता गैप फंडिंग) के लिए उच्च प्राथमिकता दी गई है। उड़ान 4.0 के तहत, हेलीकॉप्टर और सी-प्लेन के संचालन को भी शामिल किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी शुरुआत से 274 उड़ान मार्गों का परिचालन किया है, जिससे 45 हवाई अड्डे और 3 हेलीपोर्ट जुड़े हैं।
अंडमान-निकोबार द्वीप अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री व्‍यापार के लिए प्रमुख बंदरगाह केन्‍द्र होगा पीएम।
उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्ग निम्नानुसार हैं:
गुवाहाटी से तेजु ,तेजु से इम्फाल ,इम्फाल से तेजु ,तेजु से गुवाहाटी, गुवाहाटी से रूपसी, रूपसी से कोलकाता, कोलकाता से रूपसी ,रूपसी से गुवाहाटी ,बिलासपुर से भोपाल, भोपाल से बिलासपुर, हिसार से धर्मशाला, धर्मशाला से हिसार ,हिसार से चंडीगढ़ ,चंडीगढ़ से हिसार, हिसार से देहरादून ,देहरादून से हिसार ,कानपुर (चकेरी) से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर ,कानपुर (चकेरी) से अलीगढ़ ,अलीगढ़ से कानपुर (चकेरी) ,कानपुर (चकेरी) से चित्रकूट, चित्रकूट से प्रयागराज, इलाहाबाद प्रयागराज  इलाहाबाद से चित्रकूट ,चित्रकूट से वाराणसी ,वाराणसी से चित्रकूट, चित्रकूट से कानपुर (चकेरी) ,कानपुर (चकेरी) से श्रावस्ती ,श्रावस्ती से वाराणसी ,वाराणसी से श्रावस्ती शामिल है।
इसी तरह श्रावस्ती से प्रयागराज / इलाहाबाद प्रयागराज, / इलाहाबाद से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर (चकेरी) ,बरेली से दिल्ली, दिल्ली से बरेली, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीआईएएल) से अगात्ती, अगात्ती से कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, (सीआईएए ऐज़वाल से तेज़पुर, तेज़पुर से ऐज़वाल अगरतल्ला से डिब्रुगढ़, डिब्रुगढ़ से अगरतल्ला, शिलॉन्ग से पासीघाट ,पासीघाट से गुवाहाटी, गुवाहाटी से पासीघाट, पासीघाट से शिलॉन्ग,गुवाहाटी से तेज़पुर ,
तेज़पुर से गुवाहाटी,गुवाहाटी से मीसा (हेलीपोर्ट) ,मीसा (हेलीपोर्ट) से गेलकीगेलकी से जोरहट ,जोरहट से गेलकी ,गेलकी से मीसा (हेलीपोर्ट), मीसा (हेलीपोर्ट) से गुवाहाट ,अगात्ती से मिनिकॉय मिनिकॉय से अगात्ती शामिल है इसी तरह अगात्ती से कवारत्ती ,कवारत्ती से अगात्ती, गुवाहाटी से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से दीमापुर, दीमापुर से शिलॉन्ग ,इम्फाल से सिलचर, सिलचर से इम्फाल, शिलॉन्ग से गुवाहाटी ,अगरतल्ला से शिलॉन्ग ,शिलॉन्ग से इम्फाल इम्फाल से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से अगरतल्ला, इम्फाल से शिलॉन्ग ,शिलॉन्ग से सिलचर ,सिलचर से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से इम्फाल शिलॉन्ग से डिब्रुगढ़, डिब्रुगढ़ से शिलॉन्ग ,दिल्ली से शिमला, शिमला से दिल्ली ,दीउ से सूरत ,सूरत से दीउ दीउ से वडोडरा, वडोडरा से दीउ है इस तरह से उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्ग है।              


बदमाशों ने दिनदहाड़े 3 को मारी गोली

वाराणसी: बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन को मारी गोली, दो की मौत, एक की हालत गंभीर।


वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अति व्यस्त सड़क पर दो लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी जबकि फायरिंग में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।             


सीरीज के खिलाफ याचिका की खारिज

नेटफ्लिक्स सीरीज के खिलाफ मेहुल चोकसी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी द्वारा नेटफ्लिक्स के आगामी सीरीज ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स: इंडिया’ के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति नवीन चावला की अगुवाई वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने दी।
अपने आदेश में, न्यायाधीश चावला ने कहा, “याचिकाकर्ता की याचिका का समाधान सिविल सूट (दीवानी न्यायालय) में होगा क्योंकि जैसा कि याचिकाकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि यह उसके निजी अधिकार का हनन है। दुरुपयोग को लेकर पेश की गई प्रस्तुतियों के मद्देनजर, वर्तमान याचिका को खारिज किया जाता है। और याचिकाकर्ता के पास दूसरे उचित कानूनी उपाय का विकल्प खुला है।”             


दिल्ली में जारी की जिलाध्यक्षों की सूची

भाजपा ने दिल्ली में जारी की 14 जिलाध्यक्षों की सूची


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को पार्टी के सभी 14 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इससे पहले मंडल अध्यक्षों की सूची जारी हुई थी। इस प्रकार मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाने के बाद अब जल्द प्रदेश पदाधिकारियों की सूची आने वाली है।                      


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...