उन्नाव। जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार/अपर पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला जेल उन्नाव का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने जेल में मेस, अस्पताल और बैरक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि व्यवस्थाये सामान्य थी, उन्होंने कहा कि जो भी कोविड-19 से संक्रमित बन्दी हो उन्हें कोविड एल0वन0 अस्पताल भेजा जाये। जिला जेल में सामान्य मरीज ही रखे जायें।
बुखार वाले मरीजों को दूर रखा जायें, जेल अस्पताल के अन्दर 13 सामान्य मरीज पाये गये। उन्होंने कहा कि समय समय पर सदिग्ध लोगो की कोरोना संक्रमण जांच कराई जाये। मेस में खाने की व्यवस्था की गुणवत्ता को परखा, साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने जेल बैरिकों में जा कर बन्दियों से भी आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री चनंद पटेल, जेलर श्री ए0के सिंह, उप निदेशक सूचना डा0 मधु ताम्बे सहित सम्बन्धित अधिकारी/पुलिस कर्मी व अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-उमेश शुक्ला