शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

रामचरितमानस की हस्तलिखित कृति विमोचन

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


श्रीराम चरित मानस की हस्त लिखित कृति का हुआ विमोचन


हनुमान बाबा की कृपा होने वाला ही रामचरित मानस लिख सकता है-प्रफुल्ल


हापुड़। नगर पालिका परिषद् के चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि रामायण अद्वितीय कृति गोस्वामी जी ने दी है। श्रीराम चरित मानस को छोटी कृति को लिखनें का अधिकार होता है जिस पर भगवान हनुमान की कृपा हो। हिन्दू राष्ट्र के लिए ऐसे ही सक्रिय रहे। चेयरमेन प्रफुल्ल सारस्वत मेरठ रोड़ स्थित कृषि इंटर कालेज में शिक्षक अजय मित्तल द्वारा एक अद्भभुत एवं अद्वितीय कृति ‘सूक्ष्तम हस्त -उत्कीर्णित एक -पृष्ठीय श्रीराम चरित मानस के विमोचन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि जिस पर श्रीराम की कृपा होती है वहीं यह काम कर सकता है। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि यह हापुड़ जिलें के लिए गर्व का विषय है कि यह कृति लिखनें का सौभाग्य अजय जी को मिला।
सांसद प्रतिनिधि राजीव अग्रवाल व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हरिराज चौधरी ने कहा कि श्रीराम चरित मानस एक छोटे से.शीशे पर लिखकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर जिलें का नाम रोशन किया है। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि अजय जी ने इस महान् कार्य को करके सबकों गौरवान्वित कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षक अजय मित्तल, रश्मि मित्तल को विधायक, चेयरमैन व अन्य ने सम्मानित किया।            


बंधक बनाकर, जबरन शादी का आरोप

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में एक नाबालिग युवक के फर्जी कागजात तैयार कर उसे बंधक बनाकर जबरन शादी करवानें का आरोप लगाते हुए एक महिला ने सुसरालवालों पर युवक को मुक्त करनें के लिए पांच लाख रुपये मांगनें का आरोप लगाते हुए बहू व सुसर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं।


अभी तक सुननें में आता था कि नाबालिग लड़की के फर्जी कागजात बनवाकर जबरन शादी करने की बात सामनें आती थी ,परन्तु जनपद में पहली बार गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर निवासी एक महिला कमलेश देवी ने कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पोते नवीन नाबालिग था ,परन्तु इसी वर्ष साहिबाबाद निवासी गुड्डू चौधरी ने अपनी पुत्री की शादी उनके नाबालिग पोते को बंधक बनाकर जबरन करवा दी और उनके साथ मारपीट कर जबरन ले गए।


पीड़िता ने आरोप लगाया कि पोते की बहू और सुसर उसे वापस करनें को लेकर पांच लाख रूपयें की मांग कर रहे हैं और ना देनें पर जान से मारनें की धमकी दे रहें हैं।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बहू,सुसर व एक अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं।                                   


महासमुंदः भूख-ठंड से 7 मवेशियों की मौत

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है किमौत भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत हो गई है और 7 की हालत गंभीर है। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक आमले में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम मृत गायों का पीएम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार मामला लभराखुर्द का है, जहां अस्थाई गौठान बनाकर लगभग 100 मवेशियों को रखा गया था। शु​क्रवार को गौठाने में रखे 7 मवेशियों की मौत हो गई और 7 मवेशियों की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने मृत गायों का पीएम किया है, जिसके बाद से बात सामने आई है कि मवेशियों की मौत ठण्ड व भूख हुई है। मामले को लेकर जनपद सीईओ ने सरपंच और सचिव को नोटिस जारी जवाब मांगा है।           


24 घंटे में 5 लोगों ने किया सुसाइड

नोएडा में 24 घंटे के भीतर 5 लोगों ने किया सुसाइड।


नोएडा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले में 24 घंटे के अंदर पांच लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने वाले सभी लोगों ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 122 स्थित परथला गांव में रहने वाले प्रशांत वर्मा (25 वर्ष) ने गुरुवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रशांत वर्मा एक कंपनी में काम करते थे और काफी दिनों से डिप्रेशन में थे। वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र के राज एनक्लेव में रहने वाले सुनील ने भी गुरुवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आत्महत्या के मामलों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तीसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले संजय दीघा (28 वर्ष) का है, जिसने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही एवीजी हाइट के पास कपिल चौधरी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र पटेल ने भी गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।
आठ साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत
उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र में आठ साल के बच्चे सुनील सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला भी सामने आया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।           


फर्रुखाबाद में बाढ़ ने मचाई तबाही

बाढ़ की तबाही का खौफनाक मंजर ; देखिए तस्वीरें।


फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में बाढ़ की विनाशलीला से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो गए हैं। न तो उनके पास खाने पीने का ही कुछ बचा है,और न ही रहने को आशियाना। दर दर की ठोकरे खा रहे बाढ़ पीड़ितों की सुनवाई करने वाला भी कोई नहीं दिखाई पड़ रहा है। गंगा और रामगंगा का जलस्तर फिर से बढ़ गया है । गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 5 सेंटीमीटर दूर रह गया है। इससे लोगों की धुकधुकी तेज हो गई है।रामगंगा का जलस्तर बढ़ते ही कोलासोता व अहलादपुर भटौली गांव में कटान तेज हो गया है। बाढ़ का पानी भरा रहने से फसलें खराब होने लगी हैं।
लगातार बारिश होने से गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर चल रहा है। जिससे गांव में बाढ़ का पानी भरा गया है। घरों में गंगा जी बह रही है। पीड़ित सड़कों पर पॉलिथीन के नीचे परिवार सहित गुजर बसर कर रहे हैं। बाढ प्रभावित गांवों में मवेशियों के लिए चारे की समस्या हो गई है। बाढ़ के पानी में तीसराम की मडैया का स्कूल गंगा मे पूरा तरह से समा गया है। मदद के नाम पर बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कुछ भी मुहैया नहीं कराया गया है।
गंगा का जलस्तर 136.90 मीटर रजिस्टर है। नरौरा बांध से गंगा में 169170 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। राम गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर कम होने से 135.20 मीटर पहुंच गया है। खोहरेली व रामनगर से रामगंगा में 38090 क्वेश्चन पानी छोड़ा गया है। गंगा का जलस्तर स्थिर होने के बाद भी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर दूर है। जिससे गांव में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। घरों में पानी भरा होने से पीड़ित सड़कों पर पॉलिथीन के नीचे परिवार सहित गुजर कर रहे हैं।
राजेपुर की ब्लॉक भरका पट्टी, बमयारी, माखन नगरा,बुढ़वा के लोग बाढ़ के पानी से निकलने को मजबूर है। बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को मवेशियों के चारे की समस्या हो गई है। बाढ़ प्रभावित गांव जोगराजपुर रामपुर हरसिंहपुर कायस्थ चारों तरफ से पानी से भरे हुए हैं। लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से ब्लॉक राजेपुर के कई गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है। कुछ पीड़ित सड़क के किनारे तो कुछ लोग घरों की छतों पर रहने को मजबूर है। मदद के नाम पर पीड़ितों को जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं मुहैया कराया गया है। गंगा की बाढ़ में तीसराम की मडैया का स्कूल गंगा मे पूरी तरह से समा गई है।           


संसद में नायडू ने कराया 'मॉक ड्रिल'

संसद में वेंकैया नायडू ने कराया मॉक ड्रिल, सांसदों की जगह बैठे राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी और अधिकारी।


नई दिल्ली। 14 सितंबर से संसद का सत्र शुरू होना लगभग तय है। कोरोना काल में आहूत इस सत्र की तस्वीर वैसी नजर नहीं आएगी जैसी हम आजतक देखते आए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सदन की कार्यवाही चलाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को राज्यसभा में एक मॉक संसद सत्र का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में हुआ सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पाल
मॉक सत्र में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी हिस्सा लिया।क़रीब 45 मिनटों तक चले इस मॉक संसद सत्र में राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को संसद सदस्य के तौर पर अलग अलग सीटों पर बिठाया गया।उनको बिठाते समय सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन किया गया। सांसद में इन कर्मचारियों को राज्यसभा, राज्यसभा की चार गैलरी और लोक सभा में बिठाया गया। संसद सत्र के दौरान राज्य सभा के सदस्यों के लिए इन्हीं तीन जगहों पर बैठने का इंतज़ाम किया गया है।
सांसदों को छह जगहों पर बिठाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक़, मॉक ड्रिल से वेंकैया नायडू संतुष्ट नज़र आए।रोचक बात ये है कि नायडू को सत्र के दौरान एक साथ छह जगहों पर नज़र रखनी पड़ेगी, क्योंकि सांसदों को छह जगहों पर बिठाया जाएगा।चूंकि राज्यसभा के सदस्य लोकसभा में भी बैठेंगे इसलिए दोनों सदनों के बीच निर्बाध संवाद और संचार बनाए रखने के लिए एक हॉटलाइन भी लगाई गई है।इसके लिए दोनों सदनों के बीच क़रीब आधी किलोमीटर लम्बी ऑप्टिकल फाइबर भी बिछाई गई है।
मॉक ड्रिल के दौरान नायडू ने सत्र में अपनाए जाने वाली संसदीय परंपराओं का निरीक्षण किया।इनमें सदस्यों की ओर से मुद्दे उठाए जाने का तरीका और किसी बिल या प्रस्ताव पर ध्वनिमत या मत विभाजन की प्रक्रिया शामिल हैं।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी किया तैयारियों का मुआयना वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी लोकसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाई जा रही तैयारियों का मुआयना किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का पालन करे की पुख़्ता व्यवस्था की जाए. इसी सिलसिले में आज लोकसभा अध्यक्ष स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे।         


लोगों ने पंजाब का किया पुतला दहन

फरीदकोट। करोड़ों रुपये पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में प्रदेश सरकार के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत व उनके करीबी डिप्टी डायरेक्टर का नाम सामने आने को देखते हुए, मंत्री की बर्खास्तगी समेत मामले की गंभीरता से जांच करवाए जाने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों की ओर से सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने के साथ ही मंत्री व पंजाब सरकार का पुतला दहन किया।


भाजपा जिला अध्यक्ष विजय छावड़ा ने कहा कि मंत्री ने अपने करीबी डिप्टी डायरेक्टर की मिलीभगत से एससी, बीसी विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लगभग 64 करोड़ रुपये हड़प लिए, जबकि इस श्रेणी के विद्यार्थी स्कालरशिप के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि यह धनराशि हड़पने के लिए ऐसे कालेजों को धनराशि कागजों में आवंटित की गई, जिनसे उलटे सरकार को पहले ही पैसे लेने थे। यह एक गंभीर घोटाला है, इसके लिए जरूरत है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से कैप्टन अमरिदर सिंह मंत्री धर्मसोत को बर्खास्त करने के साथ ही इस मामले की गंभीरता से जांच करवाए जिससे कि जिन लोगों के गरीब विद्यार्थियों के हक का पैसा हड़पा है वह बेनकाब हो और सलाखों के पीछे खड़े हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पूरा प्रदेश विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित होकर रो रहा है             


'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...