वसुंधरा – अजपा सहकारी आवास समिति मामले में पीसीएस अधिकारी समेत 18 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
वसुंधरा। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित अजपा सहकारी आवास समिति के चुनाव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। समिति के एक सदस्य ने समिति के चुनावों में गड़बड़ी और प्रबंधन में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एक पीसीएस अधिकारी समेत 18 व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
समिति के सदस्य पवन अग्रवाल के अनुसार अजपा सहकारी आवास समिति के चुनावों में गड़बड़ी की गई है। पवन अग्रवाल का कहना है कि समिति में कुल 324 सदस्यों की सूची थी जिसे आरोपियों ने गलत तरीके से 391 सदस्यों की सूची बना दिया। मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश यादव और अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी उँगलियाँ उठ रहीं हैं। जय प्रकाश यादव पर गड़बड़ियों की अनदेखी का आरोप लगा है।
पवन अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत कई स्तरों पर समय-समय पर की है। उनके अनुसार वर्ष 2015 से वर्ष 2018 की अवधि में ये सारी गड़बड़ी कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया है। शिकायतकर्ता ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर करीब एक हजार करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफ़आईआर
कोर्ट के आदेश पर आरडी शर्मा, बीडी शर्मा, जीडी शर्मा, संतोष भारद्वाज, अनिल शर्मा, शशाक श्रीवास्तव, आलोक त्यागी, हेमंत शर्मा, रुप किशोर, आशीष श्रीवास्तव, प्रशात तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, स्वामीदीन चौधरी, विजय शकर प्रसाद, विवेका सिंह, एमपी सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपितों ने रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी से अनभिज्ञता जताते हुए वह जांच में अपना पक्ष रखेंगे।