शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

78 नए हवाई मार्गों को दी गई मंजूरी

उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्गों को दी गई मंजूरी बिलासपुर से भोपाल भी शामिल।


नई दिल्ली। दिल्ली-बोली लगाने के तीन सफल दौरों के बाद क्षेत्रीय संपर्क (कनेक्टिविटी) योजना – उड़े देश का आम नागरिक के चौथे दौर के तहत 78 नए हवाई मार्गों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इससे देश के दूरस्थ और क्षेत्रीय इलाकों से संपर्क (कनेक्टिविटी) को और बढ़ाया जाएगा। इन नए मार्गों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया में उत्तर पूर्वी क्षेत्र,पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है।
उत्तर पूर्वी राज्यों में गुवाहाटी से तेजू,रूपसी,तेजपुर,पासीघाट,मीसा और शिलांग के हवाई मार्गों के साथ कनेक्टिविटी को विशेष बढ़ावा दिया जा रहा है। उड़ान 4.0 के लिए मंजूर किए गए इन मार्गों से लोग हिसार से चंडीगढ़,देहरादून और धर्मशाला के लिए उड़ान भर सकेंगे। वाराणसी से चित्रकूट और श्रावस्ती के लिए हवाई मार्गों को भी मंजूरी दी गई है। लक्षद्वीप के अगात्ती,कवारत्ती और मिनिकॉय द्वीपों को भी उड़ान 4.0 के नए मार्गों से जोड़ा गया है।
उड़ान योजना के तहत अब तक 766 हवाई मार्गों को मंजूरी दी गई है। 29 सेवारत, 08 अनसर्व्ड (02 हेलीपोर्ट और 01 जल हवाई अड्डा सहित) और 02 अंडरसर्व्ड हवाई अड्डों को अनुमोदित मार्गों के लिए सूची में शामिल किया गया है।
उड़ान के चौथे दौर को दिसंबर 2019 में पूर्वोत्तर क्षेत्रों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू किया गया था। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा पहले ही विकसित किए गए हवाई अड्डों को इस योजना के तहत वीजीएफ (व्यवहार्यता गैप फंडिंग) के लिए उच्च प्राथमिकता दी गई है। उड़ान 4.0 के तहत, हेलीकॉप्टर और सी-प्लेन के संचालन को भी शामिल किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी शुरुआत से 274 उड़ान मार्गों का परिचालन किया है, जिससे 45 हवाई अड्डे और 3 हेलीपोर्ट जुड़े हैं।
अंडमान-निकोबार द्वीप अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री व्‍यापार के लिए प्रमुख बंदरगाह केन्‍द्र होगा पीएम।
उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्ग निम्नानुसार हैं:
गुवाहाटी से तेजु ,तेजु से इम्फाल ,इम्फाल से तेजु ,तेजु से गुवाहाटी, गुवाहाटी से रूपसी, रूपसी से कोलकाता, कोलकाता से रूपसी ,रूपसी से गुवाहाटी ,बिलासपुर से भोपाल, भोपाल से बिलासपुर, हिसार से धर्मशाला, धर्मशाला से हिसार ,हिसार से चंडीगढ़ ,चंडीगढ़ से हिसार, हिसार से देहरादून ,देहरादून से हिसार ,कानपुर (चकेरी) से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर ,कानपुर (चकेरी) से अलीगढ़ ,अलीगढ़ से कानपुर (चकेरी) ,कानपुर (चकेरी) से चित्रकूट, चित्रकूट से प्रयागराज, इलाहाबाद प्रयागराज  इलाहाबाद से चित्रकूट ,चित्रकूट से वाराणसी ,वाराणसी से चित्रकूट, चित्रकूट से कानपुर (चकेरी) ,कानपुर (चकेरी) से श्रावस्ती ,श्रावस्ती से वाराणसी ,वाराणसी से श्रावस्ती शामिल है।
इसी तरह श्रावस्ती से प्रयागराज / इलाहाबाद प्रयागराज, / इलाहाबाद से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर (चकेरी) ,बरेली से दिल्ली, दिल्ली से बरेली, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीआईएएल) से अगात्ती, अगात्ती से कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, (सीआईएए ऐज़वाल से तेज़पुर, तेज़पुर से ऐज़वाल अगरतल्ला से डिब्रुगढ़, डिब्रुगढ़ से अगरतल्ला, शिलॉन्ग से पासीघाट ,पासीघाट से गुवाहाटी, गुवाहाटी से पासीघाट, पासीघाट से शिलॉन्ग,गुवाहाटी से तेज़पुर ,
तेज़पुर से गुवाहाटी,गुवाहाटी से मीसा (हेलीपोर्ट) ,मीसा (हेलीपोर्ट) से गेलकीगेलकी से जोरहट ,जोरहट से गेलकी ,गेलकी से मीसा (हेलीपोर्ट), मीसा (हेलीपोर्ट) से गुवाहाट ,अगात्ती से मिनिकॉय मिनिकॉय से अगात्ती शामिल है इसी तरह अगात्ती से कवारत्ती ,कवारत्ती से अगात्ती, गुवाहाटी से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से दीमापुर, दीमापुर से शिलॉन्ग ,इम्फाल से सिलचर, सिलचर से इम्फाल, शिलॉन्ग से गुवाहाटी ,अगरतल्ला से शिलॉन्ग ,शिलॉन्ग से इम्फाल इम्फाल से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से अगरतल्ला, इम्फाल से शिलॉन्ग ,शिलॉन्ग से सिलचर ,सिलचर से शिलॉन्ग, शिलॉन्ग से इम्फाल शिलॉन्ग से डिब्रुगढ़, डिब्रुगढ़ से शिलॉन्ग ,दिल्ली से शिमला, शिमला से दिल्ली ,दीउ से सूरत ,सूरत से दीउ दीउ से वडोडरा, वडोडरा से दीउ है इस तरह से उड़ान 4.0 के तहत 78 नए हवाई मार्ग है।              


बदमाशों ने दिनदहाड़े 3 को मारी गोली

वाराणसी: बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन को मारी गोली, दो की मौत, एक की हालत गंभीर।


वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अति व्यस्त सड़क पर दो लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी जबकि फायरिंग में एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।             


सीरीज के खिलाफ याचिका की खारिज

नेटफ्लिक्स सीरीज के खिलाफ मेहुल चोकसी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी द्वारा नेटफ्लिक्स के आगामी सीरीज ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स: इंडिया’ के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति नवीन चावला की अगुवाई वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने दी।
अपने आदेश में, न्यायाधीश चावला ने कहा, “याचिकाकर्ता की याचिका का समाधान सिविल सूट (दीवानी न्यायालय) में होगा क्योंकि जैसा कि याचिकाकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि यह उसके निजी अधिकार का हनन है। दुरुपयोग को लेकर पेश की गई प्रस्तुतियों के मद्देनजर, वर्तमान याचिका को खारिज किया जाता है। और याचिकाकर्ता के पास दूसरे उचित कानूनी उपाय का विकल्प खुला है।”             


दिल्ली में जारी की जिलाध्यक्षों की सूची

भाजपा ने दिल्ली में जारी की 14 जिलाध्यक्षों की सूची


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने 14 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को पार्टी के सभी 14 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इससे पहले मंडल अध्यक्षों की सूची जारी हुई थी। इस प्रकार मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाने के बाद अब जल्द प्रदेश पदाधिकारियों की सूची आने वाली है।                      


कार की चपेट में आकर दंपति की मौत

लखनऊ: मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति की कार की चपेट में आकर मौत।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपति की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोसाईगंज क्षेत्र के खुर्दही बाजार निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता शीतला प्रसाद(49) और उनकी पत्नी मालती(46) सुबह छह बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।             


करंट लगने से 2 चचेरें भाइयों की मौत

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के गांव राजगढ़ में खेत में काम करके वापस घर लौटे रहे दो चेचेरे भाईयों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रोष जाहिर किया। जानकारी के मुताबिक नरेश और अशोक नाम के दो ग्रामीण खेत में काम करके वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बिजली के ट्रान्सफार्मर के पास खुली पड़ी तारों की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


वहीं एक युवक ने इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रोष जाहिर किया। साथ ही मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वाशन देकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी नरेश व अशोक गुरुवार की शाम को अपने खेत से घर लौट रहे थे। खेतों में एक बिजली ट्रांसफार्मर के निकट से गुजरते समय वे खुले पड़े तारों की चपेट में आ गए तथा करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना के बाद रामपुरा थाना एसएचओ नीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे, परंतु ग्रामीणों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिए।


ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचित किया, परंतु सभी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। दो घंटे बाद तक भी बिजली निगम का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों ही युवक गरीब परिवार से थे तथा खेतीबाड़ी कर गुजर-बसर कर रहे थे। नरेश के परिवार में पत्नी, दो लड़की व एक लड़का तथा अशोक के परिवार में पत्नी व दो लड़के हैं। दोनों के परिवारों को आर्थिक मदद देने पर सहमति नहीं होने तक वह शवों को नहीं उठाने देंगे।         


जापानी पीएम ने पद से दिया इस्तीफा

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी सेहत कारणों को लेकर इस्तीफा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे बीमार चल रहे हैं। प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें हफ्तों से लग रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में लगातार तेज बुखार आने की वजह से वह चिकित्सा जांच के लिए दो बार अस्पताल गए।


हाल ही में एक अस्पताल में दो दौरे करने के बाद शिंजो आबे के स्वास्थ्य और कार्यकाल के बारे में अटकलें तेज हो गई थीं। वो अपनी वर्षों पुरानी बीमारी अल्सरेटिव कोलाइटिस से जूझ रहे हैं। शिंजो आबे इस्तीफा देने और अपनी बीमारी के बारे में बताने के लिए शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले साल 2007 में, शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री के रूप में अचानक इस्तीफा दे दिया था, मंत्रिमंडल में घोटाले से त्रस्त एक साल के बाद उनकी सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ा चुनावी नुकसान हुआ था जिसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था। आबे तब से अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं।             


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...