गुरुवार, 27 अगस्त 2020

कर्मचारी को एससी से मिली 'स्थायी राहत'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। रिटायर्ड कर्मचारी केरल सरकार के अलग-अलग सरकारी विभागों में 32 वर्ष सेवा दे चुका था, लेकिन राज्य सरकार उसे पेंशन के योग्य नहीं मानती थी।


सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को 8 हफ्तों के अंदर याचिकाकर्ता को पेंशन का 13 साल का बकाया ब्याज समेत देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि पेंशन की राशि इच्छा के आधार पर दी गई कोई रकम नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण की दिशा में लिया गया एक महत्वपूर्ण फैसला है जो संकट की घड़ी में किसी कर्मचारी के काम आता है।                 


सितंबर को 'पीएम' मोदी करेगें उद्घाटन

दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल भारत में बनकर तैयार हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सितंबर के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इस टनल की वजह से लद्दाख सालभर पूरी तरह से जुड़ा रहेगा। साथ ही इसके चलते मनाली से लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।


खासियत



  • 10,171 फीट की ऊंचाई पर बनी इस अटल रोहतांग टनल को रोहतांग पास से जोड़कर बनाया गया है, यह दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है।

  • यह करीब 8.8 किलोमीटर लंबी है और 10 मीटर चौ़ड़ी है।

  • मनाली से लेह जाने में 46 किलोमीटर की दूरी कम हो गई, अब आप यह दूरी सिर्फ 10 मिनट में पूरी कर सकते हैं।

  • यह टनल सिर्फ मनाली को लेह से नहीं जोड़ेगी बल्कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पिति में भी यातायात को आसान कर देगी। यह कुल्लू जिले के मनाली से लाहौ़ल-स्पिति जिले को भी जोड़ेगी.

  • इस टनल का सबसे ज्यादा फायदा लद्दाख में तैनात भारतीय फौजियों को होगा क्योंकि इसके चलते सर्दियों में भी हथियार और रसद की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी, अब सिर्फ जोजिला पास ही नहीं बल्कि इस मार्ग से भी फौजियों तक सामान की सप्लाई हो सकेगी।

  • इस टनल के अंदर कोई भी वाहन अधिकतम 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेगा।

  • यह टनल इस तरीके से बनाई गई है कि इसके अंदर एक बार में 3000 कारें या 1500 ट्रक एकसाथ निकल सकते हैं।

  • इसे बनाने में करीब 4 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है। टनल के अंदर अत्याधुनिक ऑस्ट्रेलियन टनलिंग मेथड का उपयोग किया गया है। वेंटिलेशन सिस्टम भी ऑस्ट्रेलियाई तकनीक पर आधारित है।

  • इस टनल का डिजाइन बनाने में DRDO ने भी मदद की है ताकि बर्फ और हिमस्खलन से इस पर कोई असर न पड़े।

  • इस टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो स्पीड और हादसों पर नियंत्रण रखने में मदद करेंगे।

  • टनल के अंदर हर 200 मीटर की दूरी पर एक फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था की गई है, ताकि आग लगने की स्थिति में नियंत्रण पाया जा सके।           


हाईकोर्ट के सुझाव पर होगा 'लॉकडाउन'

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लॉकाडउन के सुझाव पर योगी सरकार ने विचार करने की बात कही है। हालांकि सरकार की तरफ से ये दलील दी गई है कि कोरोना के मामलों में उत्तर प्रदेश की स्थिति देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर है, ऐसे में लॉकडाउन जैसे हालात नहीं हैं।


योगी सरकार कर ही विकल्पों पर विचार
यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ''आबादी के हिसाब से सूबे के हालात काफी बेहतर हैं।पूरे देश में सबसे कम मृत्यु दर उत्तर प्रदेश में है। सरकार ने तमाम इंतजाम कर रखे हैं।           


यात्रियों के लिए बदले क्वारंटाइन के नियम

उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रियों के लिए बदले क्वारंटीन के नियम


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को सात दिनों के अनिवार्य इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन से छूट दे दी है। इसके साथ ही अन्य राज्यों से काम के लिए आने वाले भारतीय यात्रियों को भी कोविड-19 प्रोटोकॉल में छूट दी है।               


दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग

दिल्ली दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग


नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली दंगों पर आने वाली किताब ‘दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी’ को घर-घर बांटने की तैयारी की है। ब्लूम्सबरी प्रकाशन की ओर से छपाई से इनकार करने के बाद किताब को खासी ख्याति मिलने के कारण, इसकी रिकॉर्ड बुकिंग हो रही है।             


दंगों के आरोपी हुसैन की सदस्यता खत्म

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म, बीजेपी ने बताया जीत।


नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता को पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खत्म कर दिया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बीते बुधवार को हुई बैठक में ताहिर हुसैन की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को सदस्यता रद्द करने की जानकारी निगम की ओर से सार्वजनिक की गई। ताहिर हुसैन पर हुई इस कार्रवाई का भाजपा ने स्वागत किया।             


सहकारी समितियों से यूरिया हुआ गायब

दूसरे जिले से यूरिया उर्वरक लाने को मजबूर हुए किसान


सहकारी समितियों से गायब हो चुकी है उर्वरक और बाजार के व्यापारियों द्वारा की जा रही है उर्वरक की ओवर रेटिंग


कौशाम्बी। उर्वरक की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग से किसान की हालत खराब हो रही है सहकारी समितियों से उर्वरक गायब हो चुकी है और बाजार के व्यापारियों द्वारा बेखौफ तरीके से खुलेआम उर्वरक की ओवर रेटिंग की जा रही है व्यापारियों के यहाँ यूरिया उर्वरक सत्तर रुपए बोरी अधिक कीमत पर मिल रही है फिर भी कृषि अधिकारी ने चुप्पी साध रक्खी है


ओवर रेटिंग के बाद ही जिले में उर्वरक यूरिया की उपलब्धता बरकरार नहीं है जिस से परेशान किसानों ने पड़ोसी जनपद से यूरिया उर्वरक लाना शुरू किया है प्रतापगढ़ जनपद में 50 रुपये बोरी ओवर रेटिंग पर उर्वरक यूरिया मिल रही है जिससे 20 रूपया बोरी यूरिया उर्वरक में उन्हें ओवर रेटिंग कम देनी पड़ रही है आखिर उर्वरक ओवर रेटिंग में लिप्त व्यापारियों पर शासन प्रशासन का चाबुक कब चलेगा किसानों के हाथ ओवर रेटिंग में उर्वरक बेचकर व्यापारी मालामाल हो रहे हैं।


सरकार बार बार जोर दे रही है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उपाय किये जायें लेकिन जमीनी हकीकत में यूरिया खाद इस समय किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस पर सरकार और उनके नुमाइंदे कोई विचार नहीं कर रहे है। कौशांबी जिले के तहसील सिराथू अंतर्गत ब्लॉक कड़ा में यूरिया खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। फिर भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मजबूरन किसानों को दूसरे जिले प्रतापगढ़ से खाद लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है और ज्यादा कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ रही है। अगर यही हाल रहा तो किसानों की आय दुगनी कैसे होगी। सरकार इस विषय में भी गंभीरता से सोचे और खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की ब्यवस्था कराए।


अनुराग द्विवेदी 


कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...