गुरुवार, 27 अगस्त 2020

दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग

दिल्ली दंगों पर लिखी किताब की रिकॉर्ड बुकिंग


नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली दंगों पर आने वाली किताब ‘दिल्ली रायट्स 2020 : द अनटोल्ड स्टोरी’ को घर-घर बांटने की तैयारी की है। ब्लूम्सबरी प्रकाशन की ओर से छपाई से इनकार करने के बाद किताब को खासी ख्याति मिलने के कारण, इसकी रिकॉर्ड बुकिंग हो रही है।             


दंगों के आरोपी हुसैन की सदस्यता खत्म

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म, बीजेपी ने बताया जीत।


नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपी और आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता को पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खत्म कर दिया है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बीते बुधवार को हुई बैठक में ताहिर हुसैन की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। जिसके बाद गुरुवार को सदस्यता रद्द करने की जानकारी निगम की ओर से सार्वजनिक की गई। ताहिर हुसैन पर हुई इस कार्रवाई का भाजपा ने स्वागत किया।             


सहकारी समितियों से यूरिया हुआ गायब

दूसरे जिले से यूरिया उर्वरक लाने को मजबूर हुए किसान


सहकारी समितियों से गायब हो चुकी है उर्वरक और बाजार के व्यापारियों द्वारा की जा रही है उर्वरक की ओवर रेटिंग


कौशाम्बी। उर्वरक की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग से किसान की हालत खराब हो रही है सहकारी समितियों से उर्वरक गायब हो चुकी है और बाजार के व्यापारियों द्वारा बेखौफ तरीके से खुलेआम उर्वरक की ओवर रेटिंग की जा रही है व्यापारियों के यहाँ यूरिया उर्वरक सत्तर रुपए बोरी अधिक कीमत पर मिल रही है फिर भी कृषि अधिकारी ने चुप्पी साध रक्खी है


ओवर रेटिंग के बाद ही जिले में उर्वरक यूरिया की उपलब्धता बरकरार नहीं है जिस से परेशान किसानों ने पड़ोसी जनपद से यूरिया उर्वरक लाना शुरू किया है प्रतापगढ़ जनपद में 50 रुपये बोरी ओवर रेटिंग पर उर्वरक यूरिया मिल रही है जिससे 20 रूपया बोरी यूरिया उर्वरक में उन्हें ओवर रेटिंग कम देनी पड़ रही है आखिर उर्वरक ओवर रेटिंग में लिप्त व्यापारियों पर शासन प्रशासन का चाबुक कब चलेगा किसानों के हाथ ओवर रेटिंग में उर्वरक बेचकर व्यापारी मालामाल हो रहे हैं।


सरकार बार बार जोर दे रही है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए उपाय किये जायें लेकिन जमीनी हकीकत में यूरिया खाद इस समय किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस पर सरकार और उनके नुमाइंदे कोई विचार नहीं कर रहे है। कौशांबी जिले के तहसील सिराथू अंतर्गत ब्लॉक कड़ा में यूरिया खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। फिर भी किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मजबूरन किसानों को दूसरे जिले प्रतापगढ़ से खाद लाने पर मजबूर होना पड़ रहा है और ज्यादा कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ रही है। अगर यही हाल रहा तो किसानों की आय दुगनी कैसे होगी। सरकार इस विषय में भी गंभीरता से सोचे और खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की ब्यवस्था कराए।


अनुराग द्विवेदी 


भारी गीता का पन्ना पलटते हैं 3 लोग

दुनिया की एकमात्र सबसे भारी गीता जिसका पन्ना तीन लोग मिलकर पलटते है, गीता के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
 
गीता को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है। यह है श्री कृष्ण की वाणी मानी जाती हैं। कृष्ण जी ने जीवन के पुण्य और पाप कर्म के बारे में बताया गया है। उसके हर एक श्लोक व्यक्ति को संकट से बचाने का मार्ग बताते हैं। आइए जानते हैं दुनिया की सबसे वजनी गीता के बारे में।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ जिसे इस्कॉन के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने गीता के श्लोकों का ऐसे पुस्तक पर उतारा जो कि दुनिया की सबसे भारी गीता बन चुकी है। यह इस्कॉन मंदिर में स्थित है,और खुद नरेंद्र मोदी भी यहां पर विमोचन के लिए आए थे।
पूरी गीता का भार 800 किलोग्राम है जिसके एक पन्ने को पलटने के लिए चार व्यक्ति की आवश्यकता होती है। दुनिया की सबसे वजनी गीता को इटली में बनाया गया था। अब आप सोच रहे होंगे कि यह भारत मे कैसे आया तो बता दे समुद्र के रास्ते उसको जहाज से लेकर आया गया है और इसको बनाने में लगभग 2 पॉइंट 5 साल लगे।             


केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित हुए हैं। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया वह कोरोना को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। केंद्रीय मंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके स्टाफ के सभी लोग टेस्ट कराने की तैयारी में है। पिछले एक हफ्ते के बीच संपर्क में आने वाले लोगों से मंत्री ने होम आइसोलेशन में जाने की अपील की है। कृष्णपाल गुर्जर मोदी सरकार के छठे मंत्री हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और श्रीपद नाइक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की जंग जीत चुके हैं।           


धरनारत किसान करेंगे तालाबंदी और घेराव

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला,नानू, पंचलोक,नवादा,अग्रोला,मिलक बामला आदि गांव के धरनारत किसानों ने शासन प्रशासन,जनप्रतिनिधियों व परिषद द्वारा अनदेखी करने से नाराज होकर अपने आंदोलन के क्रम में दिनांक 7/9/2020 को मंडोला विहार योजना में स्थित परिषद के कार्यालय का घेराव करके ताला बंदी करने का निर्णय लिया है। भूमि अधिग्रहण से प्रभावित मंडोला समेत छह गांव के किसान 2 दिसम्बर 2016 से अपनी अधिग्रहीत उपजाऊ एवं बहुफसलीय जमीन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 से दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन सार्थक परिणाम नहीं निकलने पर किसानों ने धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता मनवीर तेवतिया का साथ छोड़ दिया और अपने धरने की बागडोर पूर्व सांसद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के हाथ में सौंप दी। केसी त्यागी ने धरने की कमान संभालते ही सबसे पहले क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सांसद जनरल वी०के०सिंह व विधायक नंदकिशोर गुर्जर से किसानों का सामंजस्य बैठाने का काम किया । 
लेकिन पीड़ित किसानों की किसी ने सुध नहीं ली जिसके चलते किसानों को परिषद कार्यालय की तालाबंदी करने का फैसला लेना पड़ा । किसानों का कहना है कि 7 सितम्बर तक किसानों की मांगों पर सहमति नहीं बनाई गई तो किसान परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर वहीं  अपना तम्बू लगाकर बैठ जाएंगे और मांग पूरी होने से पहले वहां से नहीं उठेंगे । आज किसानों द्वारा बनाई गई रणनीति से जैसे ही के० सी० त्यागी जी को अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि यदि मुझे भी आना पड़ा तो मै भी ताला बंदी के समय मौजूद रहूंगा उन्होंने कहा कि मै किसी भी कीमत पर किसानों को न्याय दिलाकर रहूंगा । आज किसानों के धरने पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


सपा नगर कार्यकारिणी का किया गठन

 अश्वनी उपाध्याय 


गाजियाबाद। सपा नगर अध्यक्ष हस्मुदीन इदरीसी ने जिला अध्यक्ष राशिद मलिक और महा नगर अध्यक्ष राहुल महासचिव वीरेन्द्र यादव ग़ाज़ियाबाद के साथ लोनी स्थित मालिक मैरिज होम में सोशल डिस्टेन्स का ख्याल रखते हुए मीटिंग कर नगर कमेटी की घोषणा की। जिसमे उम्मेद पहलवान और सपा के लोग सामिल रहे। नगर अध्यक्ष पद पर हस्मुदीन महा सचिव रमेसचंद्र यादव उपाध्यक्ष इरशाद रिजवाज जयवीर कश्यप अरविंद यादव साकिर मीडिया प्रभारी फुरकान कुरैशी कोषअध्यक्ष हुसैन आलम सचिव अशोक सलाउद्दीन सोमवीर कश्यप अंकित यादव सिराजुद्दीन इमरान विशाल कार्यकारणी सदस्य नुर हसन वकील शादाब राजेन्द्र सत्तार साहब को नगर कमेटी की जिम्मेदारी दी गई हैं सभी लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...