गुरुवार, 27 अगस्त 2020

हापुड़ः आतंक फैलाने वाले 8 पर लगी गेंगस्टर

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ आंतक फैलानें वाले आठ पर लगी गैंगस्टर


हापुड़ जनता में भय व्याप्त करना,गौकशी व अन्य मामलों ने पुलिस ने विभिन्न आठ लोगों को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है।
सिम्भावली पुलिस. ने गौकशी व आंतक फैलानें पर पांच गौतस्करों नूर लयन,शमशाद, इरफान, इबजर,शहनाज निवासी सिम्भावली को गैंगस्टर में निरूद्ध किया है।
हापुड़ कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि चोरी,आंतक फैलानें के मामलें में पुलिस ने हापुड़ निवासी तीन बदमाशों राहुल राजीव विहार , अभिषेक व तरुण ,छज्जूपुरा को गैंगस्टर निरुद्ध किया है।                 


हापुड़ः चंडी रोड़- कलेक्ट्रेट में आया कोरोना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


चंड़ी रोड़ और कलेक्ट्रेट में आया कोरोना, 5 मिलें


हापुड़। जनपद में आज कलेक्ट्रेट व चंड़ी रोड़ सहित पांच कोरोना मरीज मिलनें से हड़कंप मच गया। 24 घंटें के लिए कलेक्ट्रेट बंद कर सैनाटाइज की जा रही है।
प्रशासन के अनुसार बृहस्पतिवार को हापुड़ कलेक्ट्रेट में दो लोग व हापुड़ के चंड़ी रोड़ पर दो करोना व एक अन्य मिलनें से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को 24 घंटें के लिए बंद कर सैनाटाइज की जा रही है।             


हापुड़ः 3 जेई हुए संक्रमित, एचपीडीए सील

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


कोरोना का वार, 3 जेई हुए संक्रमित, HPDA हुआ सील


हापुड़। सरकारी कार्यालयों में कोराना की लगातार एन्ट्री के बाद अब कोरोना ने हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण पर वार करते हुए तीन जूनियर इंजीनियर को संक्रमित कर दिया। जिस कारण प्राधिकरण कार्यालय को बंद कर सैनाटाइज किया जा रहा हैं।
कोरोना आम लोगों के साथ साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी कहर मचा रहा है।विकास भवन, पुलिस, स्वास्थ्य ,शिक्षा,आरटीओ व अन्य विभागों के बाद प्राधिकरण पर वार किया ।
हापुड़ पिलुखवा विकास प्राधिकरण में तैनात तीन जेई को कोरोना ने अपनी चपेट में लेकर.कोरोना पोजेटिव बना दिया हैं। जिससेंं प्राधिकरण में हड़कंप मच गया।
प्राधिकरण को अग्रिम आदेशों तक सील कर सैनाटाइज करना शुरू कर दिया।             


परिवार का मुंह नहीं देख पाएगें 'भारतीय'

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका की दोस्ती इस महामारी के दौर में भी कायम रही और दूसरे देशों को भी एकजुट होने का सबब देती रही। लेकिन अब अमेरिका ने भारत के खिलाफ कठोर कदम उठाया है। ट्रंप प्रशासन ने नागरिकों को भारत न जाने की सलाह दी है। हालांकि अमेरिका ने भारत के लिए जारी की गई इस एडवाइजरी की वजह नहीं बताई है। इस तरह की सलाह केवल आतंकवाद, गृहयुद्ध, संगठित अपराध और महामारी जैसे कारणों से ही दी जाती है।


भारत की यात्रा न करने की सलाह
इसके साथ ही अमेरिका ने भारत की यात्रा के लिए रेटिंग 4 निर्धारित की है, जोकि बेहद खराब मानी जाती है। इसी रेटिंग में अमेरिका ने युद्धग्रस्त सीरिया, आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान, ईरान, इराक और यमन जैसे देशों को रखा हुआ है।           


51 लोगों का हत्यारा, सजा 'आजीवन कैद'

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड में अबतक के सबसे बड़े आतंकी हमले के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले ब्रेंटन टॉरेंट को 51 लोगों की हत्या, 40 की हत्या की कोशिश और आतंकवादी हमले का दोषी माना है और उसे पूरी जिंदगी अब जेल में ही बितानी होगी।


न्यूजीलैंड में मौत की सजा पर रोक


टैरेंट ने इस आतंकवादी नरसंहार के समय इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की थी, जिससे पूरी दुनिया में दहशत फैल सके. उसके इन खतरनाक कामों को देखते हुए उसे जज ने सनकी और जानवर तक कह दिया।             


युद्ध हुआ तो पाक भी मेदान में कूदेगा

जालंधर। लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस बारे में कहा है कि अगर भारत और चीन के बीच जंग के हालात बनते हैं तो फिर ऐसे में पाकिस्तान भी जंग करने के लिए मैदान में आ जाएगा। उन्होंने कहा कि 1962 के युद्ध में जिस तरह से भारत ने चीन को करारा जवाब दिया था, उसी तरह की कार्रवाई एक बार फिर होनी चाहिए।


मीडिया की एक रिपोर्ट में कैप्टन ने कहा, "मेरी बातों को याद रखिएगा, अगर चीन के साथ जंग हुई तो इसमें पाकिस्तान भी शामिल हो जाएगा। चीन के सैनिक कोई पहली बार गलवान नहीं आए हैं।           


दिल्ली-नोएडा का सफर होगा आसान

सौरभ पांडेय, अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भविष्य में गाजियाबाद के सिद्वार्थ विहार से दिल्ली के साथ-साथ नोएडा का सफर भी आसान हो जाएगा। दरअसल, सिद्धार्थ विहार में बसी कॉलोनियों से राष्ट्रीय राजमार्ग एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी। आवास विकास परिषद के मुताबिक, तकरीबन तीन करोड़ रुपये से इस सर्विस रोड और अप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव पूरी तरह तैयार है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद आवास विकास परिषद इस सर्विस रोड और अप्रोच रोड का काम शुरू देगा, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।


रोजाना हजारों लोगों को होगा फायदा


यह सर्विस रोड हजारों लोगों के लिए लाइफलाइन बनेगी। दरअसल, सिद्धार्थ विहार के रास्ते रोजाना हजारों वाहन चालक दिल्ली और नोएडा का सफर सफर तय करते हैं। बता दें कि सिद्धार्थ विहार से नोएडा और दिल्ली लोगों का आना जाना होता है, लेकिन एनएच-9 के चलते अब लोगों को थोड़ी दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में यह सर्विस रोड दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के वाहन चालकों की राह आसान होगी।             


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...