बुधवार, 26 अगस्त 2020

चीन के खिलाफ भारत के पास विकल्प ?

बीजिंग। भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत की 24 अगस्त को की गई 31 शब्दों की एक टिप्पणी ने अधिकतर अख़बारों के पहले पन्ने पर जगह बनाई और साथ ही इस पर ख़ासी चर्चाएं भी हुईं। इसमें उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा था, "लद्दाख में चीनी सेना के अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्प भी है लेकिन यह तभी अपनाया जाएगा जब सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर वार्ता विफल रहेगी।


रक्षा सेवा में रहे दिग्गजों ने शायद ही उनके इस बयान पर भौंहें चढ़ाई हों। सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख रहे लेफ़्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डी.एस. हुड्डा ने कहा, "क्या सीडीएस कह सकते हैं कि सैन्य विकल्प मौजूद नहीं हैं? मुझे लगता है कि वो केवल तथ्य बता रहे थे।


भारतीय वायु सेना के उप-प्रमुख पद से रिटायर होने वाले एयर मार्शल अनिल खोसला कहते हैं, "सीडीएस ने जो कहा, मुझे उसमें कुछ भी ग़लत नहीं लगा. यह एक नपा-तुला बयान था और मुझे लगता है कि यह थोड़ा पहले आ जाना चाहिए था।


चीनी सेना कैसी है?


जनरल रावत के बयान के निहितार्थ निकालने से पहले हमें चीन के बारे में भी जान लेना चाहिए।


चीन की ज़मीनी सीमा 22,000 किलोमीटर और तटीय सीमा 18,000 किलोमीटर लंबी है। इसके अलावा विदेशों में भी उसने अपना आधारभूत ढांचा तैयार किया हुआ है जिसमें जिबूती में उसका बेस भी शामिल है। भारत में जहां पर रक्षा बलों को रक्षा और गृह मंत्रालय अलग-अलग नियंत्रित करते हैं वहीं चीन में एक सेंट्रल मिलिट्री कमिशन (सीएमसी) है।सीएमसी को सेना का प्रमुख अंग और उसके सैन्य बलों का कमांडर बताया जाता है और इसका नेतृत्व चेयरमैन और वाइस चेयरमैन करते हैं।


चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सीएमसी के चेयरमैन हैं।


सीएमसी चीन के हर एक सैन्य बल को नियंत्रण करती है। इनमें पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), पीएलए नेवी (पीएलएएन), पीएलए एयर फ़ोर्स, (पीएलएएएफ़) पीएलए रॉकेट फ़ोर्स (पीएलएआरएफ़), पीएलए स्ट्रैटेजिक सपोर्ट फ़ोर्स (पीएलएएसएसएफ़) और पीएलए जॉइंट लॉजिस्टिक सपोर्ट फ़ोर्स (पीएलएजेएलएसएफ़) शामिल हैं।           


मृतक संख्या-1059 संक्रमित-32 लाख

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख के पार…24 घंटे में 67,151 नए मामले…एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32 लाख के पार जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए और 1059 लोगों की मौत हो गई। ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है।  अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 40,098 और 46,959 नए मामले आए हैं। भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 32 लाख 34 हजार 474 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 24 लाख 67 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।


मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है,कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.83% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल रहा है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है।भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।


आईसीएमआर  के मुताबिक, 25 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 95 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है।एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।           


पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आया भूकंप

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में महसूस किए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1 मापी गई।


कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।भूकंप आने पर क्या करें क्या न करे। भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें। 
जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें। चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो।
भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें। टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें। बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें।आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें।लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं। झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो माचिस हरगिज़ न जलाएं क्‍योंकि इस दौरान गैस लीक होने का खतरा हो सकता है। हिलें नहीं, और धूल न उड़ाएं. किसी रूमाल या कपड़े से चेहरा ज़रूर ढक लें। किसी पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।यदि कोई सीटी उपलब्ध हो तो बजाते रहें। यदि कोई और जरिया न हो, तो चिल्लाते रहें, हालांकि चिल्लाने से धूल मुंह के भीतर जाने का खतरा रहता है, सो, सावधान रहें।           


दिल्ली दंगों का आरोपी, असम से अरेस्ट

दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम असम से गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली दंगों को भड़काने का आरोपी और मास्टरमाइंड कहा जाने वाला जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का छात्र शरजील इमाम असम से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इमाम को दिल्ली दंगों के मामले में पुलिस काफी दिनों से खोज रही थी। दिल्ली पुलिस ने यूऐपीऐ के तहत इसे गिरफ्तार कर लिया है। शरजील इमाम को आज दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे असम से गिरफ्तार किया है। शरजील इमाम पर दिल्ली दंगो की साजिश रचने का आरोप है। इसने भड़काऊ भाषणों के जरिए दंगों को फैलाया था।शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस दो दिन पहले असम से प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लेकर दिल्ली आई थी।मंगलवार को स्पेशल सेल की टीम ने औपचारिक तौर पर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस साल फरवरी में दिल्ली में हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।और काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। जिसमें शरजील इमाम के खिलाफ सबूत मिलने का दावा पुलिस ने किया था। शरजील इमाम ने अपने भाषण में असम को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले भू-भाग से काटने की बात भी कही थी।            


बच्ची के पीछे-पीछे शौचालय में घुसें दरोगा

बच्ची के पीछे-पीछे शौचालय में घुस गए दरोगा, बनाया हवस का शिकार और फिर


देहरादून। उत्तराखंड को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां उत्तर काशी में रक्षक ही भक्षक निकला है। 11 साल की बच्ची से रेप के आरोप में शहर कोतवाली पुलिस ने कंट्रोल रूम 112 में तैनात एएसआई को गिरफ्तार किया है। आईजी संचार ने एएसआई को निलंबित कर दिया है।डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, कंट्रोल रूम 112 में तैनात मेन बाजार बड़कोट उत्तरकाशी के रहने वाले एएसआई संजीव जगूड़ी शहर कोतवाली क्षेत्र में परिवार समेत ससुर के सरकारी मकान में रहता है। उसके मकान के पड़ोस में सरकारी मकान में ही एक दिव्यांग परिवार रहता है।
बताया जा रहा है कि 23 अगस्त की दोपहर को एएसआई ड्यूटी कर घर लौटा था। इसी दौरान 3 बजे घर के पीछे शौचालय में पड़ोस में रहने वाली 11 साल मासूम बच्ची गई थी।
आरोप है कि एएसआई ने शौचालय में घुसकर बच्ची को हवस का शिकार बनाया।
बच्ची की मां को संदेह तो वो शौचालय पहुंची और शौचालय का दरवाजा खटखटाया। इस दौरान एएसआई ने मां को महिला को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी शेखर सुयाल, शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी मौके पर पहुंचे और पीड़ित पक्ष से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर एएसआई के खिलाफ पॉक्सो और रेप का केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।             


पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास

एसपी ऑफिस में युवक का हंगामा…पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास…मचा हड़कंप


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में देर रात हुई फायरिंग के मामले में भाई पर मुकदमा दर्ज होने से खफा युवक ने एसपी कार्यालय में पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने जहां युवक के हाथ से बोतल छीन ली। वहीं उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।देर रात विवाद के दौरान हुई थी फायरिंग 
चौक कोतवाली क्षेत्र के नवादर इंदेपुर निवासी राहुल कुमार के भाई प्रमोद का क्षेत्र के ही अजीजगंज मुहल्ला निवासी भानु प्रताप नामक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। भानु ने प्रमोद के खिलाफ घर में घुसकर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जानकारी जब प्रमोद के परिजनों को लगी तो वह चौक कोतवाली पहुंच गए।
प्रभारी निरीक्षक पर लगाया अभद्रता का आरोप
आरोप है,कि प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह ने अभद्रता की। इससे नाराज होकर प्रमोद का छोटा भाई राहुल अपने बहनों के साथ बोतल में पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गया। जहां पेट्रोप डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बोतल छीन ली। पेट्रोल आंखों में चला जाने की वजह से राहुल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
जो युवक पेट्रोल की बोतल लेकर पुलिस ऑफिस पहुंचा था उसके भाई पर अलग-अलग मामालों में 17 मुकदमे दर्ज है। सोमवार को भी फायरिंग की थी। भाई को छुड़ाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।             


सोने की कीमत में फिर गिरावट हुई दर्ज




सोना आज फिर हुआ सस्ता, 50 हजार से नीचे आ सकते हैं दाम





अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। मंगलवार सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। देशभर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव सोमवार की तुलना में 381 रुपये गिरकर 51628 रुपये पर खुला। वहीं चांदी का भाव सोमवार की तुलना में 1,493 रुपये लुढ़ककर 64881 रुपये पर खुला। सोमवार को मामूली तेजी के बाद सोने के दाम में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।


देशभर के सर्ऱाफा बाजार पर एक नजर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी कतिए गए रेट के मुताबिक, आज 25 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 51628 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 51421 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 47291 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई तो 18 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 38721 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि चांदी की कीमत 64881 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर देशभर के 14 सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की मूल्य का औसत मूल्य निकालकर प्रकाशित किया जाता है।


कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन को लेकर बढ़ती उम्मीदों के चलते दुनियाभर में सोने की कीमतें गिर रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम गिरकर 1929 डॉलर प्रति औंस पर आ गए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन में भले ही देर लगे। लेकिन, इलाज को लेकर उम्मीद बन रही है। कई थैरेपी के अच्छे रिजल्ट देखने को मिले है। इसीलिए अमेरिकी और एशियाई बाजारों में तेजी आई है। वहीं अगले कुछ दिनों में फिर से एक हल्की तेजी की उम्मीद लगाई जा सकती है।






पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...