बुधवार, 26 अगस्त 2020

टेरेसा की प्रतिमा स्थापित करनें की मांग

जन्मदिवस पर रिजवी ने उठाई मांग
रायपुुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख एवं मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने भारतरत्न प्रख्यात सेविका मदर टेरेसा की आज 26 अगस्त को 110वीं जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि मानव सेवा की अकल्पनीय मिसाल श्रद्धेय मदर टेरेसा की बहुप्रतिक्षित आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग समय-समय पर विभिन्न संगठनों द्वारा उठाई जाती रही है परन्तु आज तक इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।
रिजवी ने स्मरण दिलाते हुए कहा है कि सन् 2010 में तत्कालीन महापौर तथा वर्तमान में छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डा. श्रीमती किरणमयी नायक द्वारा एम.आई.सी. में प्रस्ताव पारित किया था परन्तु भाजपा शासनकाल में इस प्रस्ताव को मूर्तरूप नहीं दिया जा सका तथा भाजपा ने इस स्थापना की दिशा में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाई। आशा है मदर टेरेसा की जयन्ती के अवसर पर प्रदेश सरकार एवं वर्तमान महापौर ऐजाज ढेबर इस बहुप्रतिक्षित मांग को अवश्य पूरा करेंगे। महापौर के लिए मदर टेरेसा की जयन्ती पर घोषणा करने का उपयुक्त अवसर भी है।               


अर्थव्यवस्था को लेकर बोले 'राहुल गांधी'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नसीहत दी है।  राहुल गांधी ने कहा है कि जिस खतरे से मैं कई महीनों से आगाह कर रहा था, उसे अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी मान लिया है।


राहुल गांधी ने ये बात एक ट्वीट के जरिए कही है। बुधवार सुबह राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अखबार की खबर भी शेयर की है। इस खबर में आरबीआई रिपोर्ट के बारे में लिखा गया है। आरबीआई रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में खपत को गंभीर झटका लगा है, गरीब को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने में काफी वक्त लगेगा। इसके अलावा राहुल गांधी ने जो खबर शेयर की है, उसमें ये भी लिखा गया है कि सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स रेट में जो कटौती की है उससे निवेश को बढ़ावा नहीं मिला है, बल्कि कंपनियों ने कर्ज घटाने और कैश बैलेंस करने में इसका इस्तेमाल किया है।



आरबीआई की इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने सरकार को एक बार फिर सुझाव दिए हैं। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की जरूरत नहीं है। गरीब को पैसा दीजिए, उद्योगपतियों का टैक्स मत माफ कीजिए। खपत से अर्थव्यवस्था को फिर से चालू कराइए। ये सुझाव देते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आइना दिखाने की भी कोशिश कीराहुल ने कहा कि मीडिया के जरिए भटकाने से गरीबों की मदद नहीं होगी और न ही आर्थिक आपदा गायब होगी।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-13 (साल-02)
2. बृहस्पतिवार, अगस्त 27, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                           







मंगलवार, 25 अगस्त 2020

'सुपर-पावर' को अदालत में घसीटाः चीन

बीजिंग/वाशिंगटन डीसी। टिकटॉक पर पाबंदी को लेकर चीन की कंपनी ने अमेरिका की सरकार को अदालत में घसीटा है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी के बीच टिकटॉक ने अदालत से अपील की है कि ट्रंप प्रशासन को कंपनी पर बैन लगाने से रोका जाए। सोमवार को टिकटॉक ने ब्लॉग के जरिए कहा कि इसकी मूल कंपनी बाइटडांस लि. ट्र्ंप प्रशासन के आदेश को चुनौती देने जा रही है, जिसमें कहा गया है कि इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट के जरिए अमेरिकी नागरिकों को टिकटॉक के साथ व्यापार करने से रोका जाएगा। 


हालांकि अबतक इस आदेश का कोई असर नहीं दिखा है, लेकिन इससे तनाव पैदा हो रहा है क्योंकि अमेरिका ने कहा है कि चीनी व्यापार से उसके देश को खतरा है। टिकटॉक ने दलील दी है कि उससे सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं है। व्हाइट हाउस ने इस संबंध में 14 अगस्त को दूसरा आदेश जारी किया था जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए कंपनी से अमेरिका में अपना कारोबार बेचने को कहा गया था। ये आदेश विदेशी निवेश संबंधिक एक कमेटी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद दिया गया था जिसमें कहा गया था। इसे अदालत में खारिज कर पाना असंभव है। बता दें कि चीन की कंपनी बाइटडांस के पास वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक का स्वामित्व है। चीन की कंपनी ने रविवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लोकप्रिय ऐप के साथ किसी तरह के अमेरिकी लेनदेन पर रोक के आदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी अमेरिका में अपना कारोबार बंद करने की भी तैयारी कर रही है।


ट्रंप ने छह अगस्त को टिकटॉक और वीचैट पर अमेरिका में परिचालन पर प्रतिबंध के सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिकी प्रशासन का कहना था कि ये ऐप देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है। आदेश के अनुसार, अमेरिकी अधिकार क्षेत्र के तहत बाइटडांस के साथ किसी तरह के लेनदेन पर 45 दिन या सितंबर मध्य तक रोक लग जाएगी। अमेरिकी अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कंपनी अमेरिकी प्रयोगकर्ताओं का ब्योरा चीन सरकार के साथ साझा कर सकती है। हालांकि, बाइटडांस ने इसका खंडन किया है।


ट्रंप प्रशासन द्वारा 14 अगस्त को जारी एक अलग आदेश में बाइटडांस को टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को समेटने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है। टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को बेचने के लिए बाइटडांस संभावित खरीदारों मसलन माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल से बातचीत कर रही है।                 


'परमाणु' बमबर्सक जंगी जहाज तैनात किए

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी/बीजिंग। भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन को युद्ध भड़काने से रोकने के लिए अमेरिका ने अपने जंगी जहाज युद्धपोत और परमाणु बमवर्षक लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। अमेरिका द्वारा दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत और हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया द्वीप में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम तीन बी-2 स्टील्थ बमवर्षक तैनात किया गया है। 


अमेरिका का यह कदम लद्दाख से लेकर ताइवान तक चीन को रोकने के लिए एक स्पष्ट संदेश है। दोनों क्षेत्रों में जारी गतिरोध के बीच तीन रडार-विकसित बमवर्षक, जो दुनिया में सबसे उन्नत के लड़ाकू विमान के रूप में पहचाने जाते हैं, 12 अगस्त को डिएगो गार्सिया में पहुंचे। अमेरिका का यह नौसैनिक अड्डा भारत से महज 3,000 किलोमीटर दूर है। इसी के साथ अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भी 14 अगस्त को दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया था।                   


वैक्सीन रजिस्टर्ड करने वाला रूस पहला देश


मास्को। कोरोना वायरस की वैक्सीन रजिस्टर करने वाला रूस दुनिया का पहला देश है। रूस अब बेलारूस को अपनी वैक्सीन स्पुतनिक-वी की सप्लाई करने जा रहा है। रूसी वैक्सीन हासिल करने वाले बेलारूस पहला देश होगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को वैक्सीन की पहली खेप भेजने का आश्वासन दिया है। दोनों नेताओं ने फोन पर बात की है। बता दें कि बेलारूस में इस वक्त सरकार विरोधी प्रदर्शन भी चल रहे। इसी महीने बेलारूस में चुनाव हुए थे जिसके नतीजे आने के बाद राष्ट्रपति अलेक्जैंडर लुकाशेन्को को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने अलेक्जैंडर लुकाशेन्को से देश के हालात पर भी चर्चा की और कोरोना वैक्सीन भेजने की बात कही।



विदेशों से लोगों को लाने का सिलसिला जारी

नई दिल्ली/ पेरिस। वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लोगों को ले आने का सिलसिला जारी है। इसके लिए सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया सुविधा मुहैया करा रही है। एयर इंडिया ने भारत से पेरिस के लिए 13 अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू करने की प्लानिंग की वंदे भारत मिशन के तहत इसकी बुकिंग भी होनी शुरू हो चुकी है।


एयरलाइन ने बुकिंग की शुरू
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत मिशन के तहत एयरइंडिया एयरलाइन ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह एक्स्ट्रा फ्लाइट देश में दिल्ली और चेन्नई से पेरिस के बीच ऑपरेट की जाएंगी। कोविड-19 की वजह से भारतीयों को लाने-ले जाने के लिए एयर इंडिया ने सर्विस शुरू की है।             


फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...