बुधवार, 26 अगस्त 2020

केसः नेता राम ने सीएम को लिखी चिट्ठी

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में नया मोड़ आ गया है। रिया चक्रवर्ती के वायरल चैट से ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है। इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर विधानसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बहस करने की मांग की है।


अपनी चिट्ठी में बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'आपको पता है कि ड्रग्स और बॉलीवुड को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है। मैं आपसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स नेक्सस को खुलासे के लिए जांच की मांग करता हूं। पूरा प्रदेश बॉलीवुड सितारों को अपना आइकन मानता है। ऐसे में ड्रग्स को लेकर आ रही खबर से उन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, 'मैं आपसे अपील करता हूं कि विधानसभा के इस सत्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर से ड्रग्स के इस्तेमाल और इसके नेक्सस पर बहस की जाए और उचित कार्रवाई की जाए। एक और ट्वीट में राम कदम ने कहा, 'ड्रग्स माफिया का एंगल सामने आ रहा है। यह बेहद गंभीर है।


बीजेपी नेता राम कदम ने अपने ट्वीट में कहा, 'कोई भी अभिनेता या राजनीतिक नेता जो मूल रूप से युवाओं के लिए प्रतीक नहीं हैं, उन्हें ड्रग्स के सेवन में शामिल होना चाहिए. ऐसे राजनीतिक नेता और अभिनेता जो नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए।                 


भ्रष्ट दरोगा पर कप्तान की गाजः हापुड़

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
हापुड़ कप्तान संजीव सुमन का एक्शन हुआ शुरू भ्रष्टाचार में लिप्त चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज।


हापुड़। कप्तान संजीव सुमन ने बड़ा एक्शन लिया है हापुड़ की अयोध्यापुरी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज नवीन कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं भ्रष्टाचारी में लिप्त पुलिस कर्मियों को हापुड़ एसपी संजीव सुमन ने सख्त निर्देश दिया है वही चौकी इंचार्ज नवीन कुमार गौतम की विभागीय जांच कराने को कहा है।हापुड़ में एसपी संजीव सुमन का पड़ा एक देख अब भ्रष्टाचारी में लिप्त पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचना शुरू हो गया है। अभी देखना यह है गाज अभी और भी गिर सकती हैं या यही रुकेगी  हापुड़ कप्तान एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।


महाराष्ट्रः 24 घंटे में 122 पुलिस संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 122 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये और दो जवानों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गयी। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्‍य में अब तक कुल 14,189 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 11,423 जवान इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो गये हैं। अब तक 144 जवानों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।   


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,425 नए मरीज सामने आये और 329 संक्रमितों की मौत हो गयी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7 लाख को पार करता हुआ 7,03,823 तक पहुंच चुका है। राज्‍य में अब तक कुल 5,14,790 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं, 1,65,921 मरीज सक्रिय हैं।                     


₹7000 लीटर से महंगा गधी का दूध

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना काल में गधी के दूध की असलियत सामने आई है| लोगों ने जब इसकी कीमत जानी, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई| कीमत जानकर आप यकीन करेंगे कि बाकि मवेशियों के दूध की कीमत कुछ 100 रुपये प्रति लीटर होगी| लेकिन गधी का दूध 7 हज़ार रुपये प्रति लीटर मिल रहा है | बढ़ती हुई मांग के बीच जल्द ही इसकी कीमत 10 हज़ार रुपये प्रति लीटर तक पहुँच सकती है|


बताया जाता है कि हलारी नस्ल की गधी के दूध को दवाइयों का खजाना कहा जाता है| इसके दूध में कैंसर, मोटापा, ऐलर्जी जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है| यह नस्ल गुजरात में पाई जाती है | जानकारों का कहना है कि कई बार गाय या भैंस के दूध से छोटे बच्चों को एलर्जी हो जाती है लेकिन हलारी नस्ल की गधी के दूध से कभी एलर्जी नहीं होती| इसके दूध में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजीन तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में कई गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित करते हैं|दरअसल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इसे कारगर माना जा रहा है | बताया जाता है कि गधी का दूध इंसानों के लिए न सिर्फ बेहद फायदेमंद होता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक करने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है| इससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनते हैं | कई संक्रमितों ने ठीक होने के बाद गधी के दूध का इस्तेमाल किया | उन्हें चौंकाने वाले रिजल्ट मिले | यही नहीं कई ऐसे भी लोग रहे जो अपने कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण चर्चित रहे |


उन्होंने जब से गधी का दूध पीना शुरू किया | उनकी सेहत में जबरदस्त सुधार देखा गया | इसके चलते बाजार में इस दूध की मांग बढ़ गई | विभिन्न किस्म की गधी का दूध बाजार में 2000 से लेकर 7000 रुपए प्रति लीटर तक में बिकता है| इससे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स भी बनाए जाते हैं जो काफी महंगे होते हैं| गधी के दूध से साबुन, लिप बाम, बॉडी लोशन तैयार किए जा रहे हैं| लिहाजा देश में पहली बार गधी के दूध का व्यावसयिक इस्तेमाल शुरू हो रहा है | फ़िलहाल इसके एक लीटर दूध की कीमत होगी 7000 रुपये निर्धारित की गई है | ज्यादा दूध रोजाना उपलब्ध हो सके इसके लिए जल्द ही गधी के दूध की डेयरी भी शुरू होने वाली है | राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार में गधी के दूध की डेयरी शुरू की जा रही है | एनआरसीई हिसार में हलारी नस्ल की गधी के दूध की डेयरी शुरू होने के बाद इसे देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जा सकेगा | एनआरसीई में 10 हलारी नस्ल की गधी सैकड़ों की तादात में रखी गई है | यहाँ इनकी ब्रीडिंग की जा रही है | ब्रांडिंग के बाद डेयरी का काम जल्द शुरू हो जाएगा | गधी के दूध की डेयरी शुरू करने के लिए NRCE हिसार के केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र और करनाल के नेशनल डेयरी रीसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने दिन – रात एक कर दिया है | दरअसल कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इसे कारगर माना जा रहा है | बताया जाता है कि गधी का दूध इंसानों के लिए न सिर्फ बेहद फायदेमंद होता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक करने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है| इससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनते हैं | कई संक्रमितों ने ठीक होने के बाद गधी के दूध का इस्तेमाल किया | उन्हें चौंकाने वाले रिजल्ट मिले | यही नहीं कई ऐसे भी लोग रहे जो अपने कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण चर्चित रहे |              


उत्तराखंड में संक्रमित संख्या-16,014

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।यहां मंगलवार को कोरोना ने छह और मरीजों की जान ले ली।वहीं, कोरोना के 485 नए मामले सामने आए हैं। इस तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16,014 हो गयी है।


यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार तीन मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा। वहीं, दो मरीजों की देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है। इसके अलावा एक अन्य की मौत हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 213 हो चुकी है।             


सिक्कीमः 934 लोग ठीक, 3 की मौत

गंगटोक। सिक्किम में सोमवार को 43 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1 सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि 42 नये मामले अकेले पूर्वी सिक्किम जिले में आए हैं जबकि पश्चिम जिले में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।


स्वास्थ्य सचिव पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि राज्य में इस समय 509 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 934 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में तीन लोगों की मौत हुई है।


इस बीच, पूर्वी सिक्किम के पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद सिक्किम विधानसभा परिसर और कार्यालय को 72 घंटे के लिए निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।             


मेघालयः 29 नए वायरस संक्रमित मिलें

शिलांग। मेघालय में 11 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद मंगलवार को राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि नए मामलों में से 14 पूर्वी खासी हिल जिले से सामने आए, दो मामले री भोई और एक-एक मामले उत्तरी और पश्चिमी गारो हिल्स जिले से सामने आए। उन्होंने कहा, “सशस्त्र सेनाओं के 11 कर्मी संक्रमण के शिकार हुए हैं जिनमें से 10 पूर्वी खासी हिल जिले से हैं और एक पश्चिमी गारो जिले से हैं।”


मेघालय में वर्तमान में कोविड-19 के 1,187 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 799 मरीज ठीक हो चुके हैं।


अब तक राज्य में कोविड-19 से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।


वार ने कहा कि पूर्वी खासी हिल जिले में 780 मरीजों का इलाज चल रहा है।


उन्होंने कहा कि पश्चिमी गारो हिल में 224 और री भोई में 93 मरीजों का इलाज चल रहा है।


उन्होंने कहा कि पूर्वी खासी हिल जिले में कोविड-19 के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनमें से 285 सुरक्षाकर्मी हैं।


अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...