मंगलवार, 25 अगस्त 2020

सेना भर्ती शुरू, नवंबर में होगी परीक्षा

भारतीय सेना भर्ती का इंतजार खत्म, नवंबर में होगी परीक्षा, देखिये शेड्यूल


नई दिल्ली। भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। दरअसल सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल रतनदीप खां ने बताया कि गत फरवरी माह में रोहतक, झज्जर, सोनीपत व पानीपत जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की गई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा एक नवम्बर को होगी।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा चिकित्सा परीक्षण में फिट रहने वाले उम्मीदवारों एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, अब उन्हें नए एडमिट कार्ड लेने होंगे। भर्ती कार्यालय द्वारा यह सूचना संबंधित उम्मीदवारों की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है।चिकित्सा परीक्षण में सफल रहने वाले उम्मीदवार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भर्ती कार्यालय में अपने पूराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरएमडीसी 1000-1340 तक 17 अक्तूबर, 1341 से 1680 तक 18 अक्तूबर, 1681 से 2020 तक 19 अक्तूबर, 2021 से 2360 तक 20 अक्तूबर, 2361 से 2700 तक 21 अक्तूबर तक, 2701 से 3040 तक 22 अक्तूबर तक, 3041 से 3380 तक 23 अक्तूबर तथा 3381 से 3766 तक 24 अक्तूबर को सेना भर्ती कार्यालय रोहतक से संबंधित उम्मीदवार अपने पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।             


वायु सेना में शामिल होने के लिए 'एप' तैयार

भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए यह एप है बड़े काम का।


दिल्ली-वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के एक हिस्से के रूप में 24 अगस्त, 2020 को वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा।               


बलिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या

बलिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या, मचा हड़कम्प न्यूज़ उत्तराखंड समाचार से चैनल हेड पुनीत रोहिल्ला की रिपोर्ट


बलिया में गोली मारकर पत्रकार की हत्या, मचा हड़कम्प,


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी सहारा समय चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह (42) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना सोमवार देर शाम की है। पत्रकार की जानकारी मिलते ही जनपद में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फेफना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। कुछ देर बाद ही एसपी, एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना फेफना गांव के प्रधान के घर के पास हुई है।कविता गर्ग


राजनीतिक गलियारे में भी पहुंचा 'कोरोना'

हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में पहुंचा कोरोना, कई विधायक संक्रमित


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए कोरोना टेस्ट करवाने पर विधायकों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके अलावा हरियाणा विधानसभा स्पीकर एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता, इंद्री से विधायक रामकुमार कश्यप, रतिया से विधायक लक्ष्मण नप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इससे दो दिन पहले ही अंबाला सिटी से विधायक असीम गोयल कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।इससे पहले की अगर बात करें तो पानीपत ग्रामीण सीट से भाजपा विधायक महिपाल ढांडा, उससे पहले थानेसर से भाजपा विधायक सुभाष सुधा भी कोरोना संक्रमित मिले थे, हालांकि सुभाष सुधा और महिपाल ढांडा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।इसके अलावा हरियाणा के दो सांसद भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह और कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी भी कोरोना संक्रमित मिल चुके है।               


पेड़ पर लटके मिले दो दोस्तों के शव

ऊसराहार में पेड़ पर लटके मिले दो दोस्तों के शव ,परिजनों में जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस।


इटावा। जिले में ऊसराहार क्षेत्र के गांव महुंआ नगरिया में रविवार शाम से लापता हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के दो छात्रों के शव पेड़ की एक डाल के सहारे फंदे से लटके मिले। दोनों किशोरों के शवों पर चोटों के निशान होने परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।हालांकि अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत महुआ नगरिया निवासी गेंदालाल यादव का पुत्र अंकुल यादव  (14) हाईस्कूल का छात्र है। इसी गांव के राकेश कमल का पुत्र आकाश कमल (16) इंटरमीडिएट का छात्र है।
दोनों के घर आमने-सामने होने से गहरी दोस्ती थी। रविवार की शाम करीब चार बजे दोनों छात्र घर से समोसा खाने की बात कहकर साथ में निकले थे। इसके बाद देर रात तक उनके वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार की सुबह गांव के बाहर खेतों की तरफ ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर दोनों किशोरों के शव एक ही डाल पर लटके देखे तो परिजनों को सूचना दी। जानकारी होते ही परिजनों के साथ आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सतीश यादव ने शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि फांसी का कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। परिजन यदि तहरीर देंगे तो पुलिस जांच करेगी।मां और बहन ने जताई हत्या की आशंका महुआ नगरिया गांव में संदिग्ध हालात में किशोरों के शव फंदे से लटके होने के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह शवों पर खासकर पैरों में चोटों के निशान पाए गए, उसको लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा करते दिखे।
वहीं एक ही डाल पर दोनों के शव लटके होने और एक ही तरह की रस्सियां फांसी के लिए प्रयुक्त होने से भी घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। वहीं आकाश यादव की मां और बहन हत्या की बात कहकर बिलख रही थीं। ग्रामीणों का कहना था कि शवों पर चोट के निशान कहीं न कहीं अन्य कारणों की तरफ इशारा कर रहे हैं।
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। शव पेड़ पर काफी ऊंचाई पर लटके हुए थे और एक ही डाल पर आसपास दोनों के शव झूल रहे थे। दोनों के मोबाइल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं।रातभर बजती रही छात्रों के मोबाइल पर घंटी
किशोरों की साइकिल पास के ही कनकुआ गांव में मिली है। परिजनों का कहना है,कि दोनों घर से हंसकर निकले थे, दोनों के चेहरों पर कोई तनाव नहीं था। फांसी लगाए जाने का भी कोई पर्याप्त कारण अभी तक निकलकर नहीं आया है।
दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास नहीं है। जहां अंकुल कमल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तो आकाश यादव चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। शाम को घर न आने पर उनके मोबाइल पर कॉल की गई थी, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ।इस पर देर रात मोहल्ले के लोग भी फोन करते रहे तो एक का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, जबकि दूसरे पर बराबर घंटी जाती रही। अब दोनों मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।एक व्यक्ति ने आकाश के घर आकर दिया था उलाहना इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के छात्रों के संदिग्ध हालात में फांसी से लटके मिलने के मामले में कई तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं। घटना से दो-तीन दिन पहले आकाश कमल के घर पर उलाहना देने के लिए एक व्यक्ति आया था।
इसकी जानकारी आकाश की मां बबली उर्फ अनुराधा ने दी। उसने बताया कि उस व्यक्ति ने धमकी भरे स्वर में लड़के के चाल-चलन को सुधार लेने को कहते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। उनका आरोप है कि उसी व्यक्ति ने पुत्र की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया।वहीं उलाहना की जानकारी आकाश के परिवार ने अंकुल के परिवार को नहीं दी थी। अंकुल की बहन कल्पना का कहना है,कि उन्हें उलाहना की कोई जानकारी नहीं थी, यदि होती तो वह नजर रखते।               


यूपी जा रहा लीसा लदा पिकअप जब्त

पहाड़ से तस्करी कर यूपी जा रहा लीसा लदा पिकअप जब्त।


तराई पूर्वी डौली रेंज टीम ने लीसा लदा पिकअप वाहन पकड़ा , कैंटर में 111 कनस्तर लीसा बरामद , अनुमानित कीमत दो लाख ,तस्कर फरार।


हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज टीम ने पहाड़ से उत्तर प्रदेश को तस्करी कर ले जा रहे लीसा लदे वाहन को पकड़कर कब्जे में लिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। कैंटर में बरामद 111 कनस्तर लीसा की कीमत दो लाख रुपए आंकी गई है। वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी को मुखबिर खास से सूचना मिली कि गत रात्रि में हल्द्वानी- किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग से पहाड़ी क्षेत्रों से अवैध निकासी से लाए जा रहे बहुमूल्य लीसा की तस्करी बरेली ,उत्तर प्रदेश को किये जाने की पूर्ण संभावना है।
सूचना होने पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व में डौली रेंज की टीम के द्वारा समस्त संभावित रास्तो में टीम को तैनात कर नाकाबंदी करवा दी गयी। देर रात्रि शांतिपुरी बैरियर पर वन विभाग की टीम को हल्द्वानी -किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से एक वाहन आते दिखाई दिया ,जिसको जांच हेतु रोकने का प्रयाश किया गया ,परंतु वाहन चालक द्वारा वाहन की स्पीड बड़ा कर वाहन को किच्छा की ओर भगा दिया गया। वन कर्मियों द्वारा वाहन का बाइकों से पीछा किया गया । पीछा करने पर वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के किनारे छोड़ कर अँधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या यूए06 ई 7936 में लीसा निकासी के सम्बंध में किसी प्रकार के पत्रजात नही पाए गए।
वनकर्मियों द्वारा बहुमूल्य वन उपज लीसा के अवैध अभिवहन करने पर वाहन को कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों द्वारा लालकुंआ वन परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है। वाहन में पाये गए लीसा की वर्तमान में बाजार कीमत लगभग दो लाख आँकी जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध बिना निकासी प्रपत्रों के वन उपज के अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर दिया गया है।तथा प्रकरण की जाँच करते हुए यह पता लगाया जा रहा है। कि उक्त लीसा की तस्करी कहाँ से हो रही थी।
सीज़ किए गए उक्त वाहन में लीसा के 111 टिन भरे हुए पाए गए , जिन्हें तिरपाल तथा फल-सब्ज़ी ले जाने वाली कैरट से ढक कर ले जाया जा रहा था। वन उपज के अवैध अभिवहन में लिप्त लोगो को बख्शा नही जायेगा।           


बागपतः मुठभेड़ के बाद 1 हत्यारा अरेस्ट

थाना रमाला पुलिस द्वारा बाद मुठभेड़ शातिर हत्यारा/वांछित बदमाश घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से अवैध एक तमंचा मय कारतूस, एवं एक संदिग्ध मो०सा० बरामद।
गोपीचंद सैनी


बागपत। सुबह समय करीब 10:00 बजे थाना रमाला क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ग्राम असारा से बूढ़पुर रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर बदमाश सोनू पुत्र राजू निवासी किरठल थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। गोली लगने से अभियुक्त सोनू घायल हो गया हैं। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध एक तमंचे 315 बोर मय खोखा व जिंदा कारतूस व एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि दिनांक 24-08-2020 को ग्राम किरठल में हुई राहुल की हत्या की घटना मैं पुलिस द्वारा तत्परता से  की गई कार्रवाई के परिणाम स्वरूप सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही वांछित अभियुक्त सोनू को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया है। इसका अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-373, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 26, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष...