मंगलवार, 25 अगस्त 2020

एसपी सिटी ने पिता को पुत्र से मिलाया

मिर्जापुर: एसपी सीटी ने 16 दिन से विछड़े पिता-पुत्र को मिलाया


कलकत्ता में गुम हुए व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा बरामद किया गया


मीरजापुर। कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के थाना हाबड़ा क्षेत्रान्तर्गत से गुम हुए मूल रूप से गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को मीरजापुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी ग्राम-लुचुवी थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर कलकत्ता में रहकर लोहे का व्यापार करते थे। पिछले एक वर्ष से व्यापार में मंदी आ जाने के कारण लाभ नही हो रहा था,जिससे वह बहुत परेशान रहते थे। इसी कारण 8  अगस्त 2020 को श्री जायसवाल घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चले गये थे, इस संबन्ध में इनके लड़के सूरज द्वारा कलकत्ता के हाबड़ा थाने पर अपने पिता के गुमशुदगी की सूचना अगले दिन दर्ज करायी गयी थी। वहाँ के पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि रामप्रवेश जायसवाल जनपद मीरजापुर उत्तर प्रदेश में रह रहे है। यह जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम व सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी। उक्त गुमशुदा व्यक्ति का लोकेशन थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीरशाहपुर में ओमप्रकाश दूबे पुत्र लालमणि दूबे के यहाँ पाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को बरामद कर उसके पुत्र सूरज को सुपुर्दगी में दे दिया गया, साथ ही गुमशुदा के मिलने की सूचना संबन्धित थाने पर दी गयी। गुमशुदा के पुत्र सूरज ने अपने पिता से मिलकर मीरजापुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।                         


दोगुनी स्पीड पर है 'अपराध का मीटर'

यूपी में सरकार से दोगुनी स्पीड पर है अपराध का मीटर: प्रियंका


लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में पत्रकार की हत्या समेत अन्य वारदातों का हवाला देते हुए योगी सरकार पर तंज कसा कि मुख्यमंत्री सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दो गुना स्पीड से भागने लगता है।                       


फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी का शव

लखनऊ -प्रेमिका की मौत के बाद फांसी के फंदे पर झूलता मिला प्रेमी का शव , घर से भागे थे दोनो प्रेमी युगल , ऑनर किलिंग की जांच शुरू


लखनऊ। लखनऊ के बंथरा क्षेत्र से सोमवार को प्रेमिका का शव मिलने के बाद मंगलवार को प्रेमी का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव देखते ही सनसनी फैल गई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बता दें कि दोनों मृतकों के परिवारीजनों ने रविवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस के मुताबिक लड़की घर से पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ भागी थी।
यह है घटना शिवम (16) पुत्र महेश निवासी भौकापुर का मजरा लाउखेड़ा का शव गांव के बाहर पंजाब ईंट भटठा के पास चिलवल के पेड़ से पट्टी के सहारे लटकता मिला। सोमवार को उसकी प्रेमिका सविता 18 वर्ष पुत्री रज्नलाल का शव भी उसी के घर से करीब 50 मीटर दूर जामुन के पेड़ से लटकता पाया गया था।
सविता और शिवम दोनों रविवार को घर से भाग गए थे। सविता अपने घर से जेवर भी बटोर कर ले गई थी।जो कि उसके शव के पास मिले थे। युवती के पिता ने शिवम और उसके पिता आदि पर उसकी हत्या कर शव लटका जाने का आरोप लगाया था। रविवार से घर से शिवम भी लापता था। मंगलवार की सुबह उसका भी शव पेड़ से लटका मिला।
यह भी पढे़: लखनऊ में दो दिन से लापता युवती का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों का हत्या का आरोप बता दें कि मामला बंथरा थानाक्षेत्र की ग्राम पंचायत भौकापुर के मजरे लाऊखेड़ा का है। यहां के निवासी रज्जन लाल की 18 वर्षीय बेटी का गांव के ही एक 16 वर्षीय लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बंथरा थाना प्रभारी रमेश सिंह रावत के मुताबिक, शनिवार को युवती गांव में ही रहने वाले अपने प्रेमी के घर बैठी हुई थी। तभी युवती के भाई ने देखा तो जमकर फटकार लगाई। इस दौरान लड़के के घरवालों से भी कहासुनी हुई। इसके बाद युवती भाई के साथ अपने घर आ गई। बताया गया कि देर रात युवती घर से जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह जब इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को हुई तो दोनों ही पक्ष अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए उन्हें भी दोनों की खोजबीन करने की बात कहते हुए लौटा दिया। परिवारजनों के तलाश के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। सोमवार की सुबह युवती का शव उसके घर से करीब 50 मीटर दूर स्थित एक जामुन के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला। वहीं, पास में जमीन पर जेवर पड़े थे। शौच के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने युवती का लटकता शव देख शोर मचाया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।                             


पांच निजी स्कूलों को विभागीय नोटिस

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले के कुछ निजी स्कूलों द्वारा शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित अभिभावकों द्वारा फीस जमा ना कर पाने के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद की जा रही है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी।



शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने पांच स्कूलों को नोटिस जारी किया और ऑनलाइन क्लास शुरू ना करने पर शासनादेश के अनुसार कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। जिन स्कूलों के नाम नोटिस जारी किया गया उनमें सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, शम्भू दयाल ग्लोबल स्कूल, दयानंद नगर शिवोय स्कूल, गीता संजय मेमोरियल स्कूल शामिल हैं।


आपको बता दें कि गाज़ियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के अभिभावक लगातार मांग कर रहे हैं कि स्कूलों द्वारा लॉकडाउन पीरियड की फीस माफ कर दी जाए।


मोदीनगर विधायक पति पर हत्या का आरोप

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदीनगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में बीती (सोमवार) रात हुए अक्षय सांगवान हत्याकांड में मोदीनगर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक मंजू सिवाच के पति देवेंद्र सिवाच और तिबड़ा के ग्राम प्रधान पति आशीष सहित 8 लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से विधायक मंजू सिवाच के ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों को तलाश कर रही है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोदीनगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने घर से बुलाकर एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से गुस्साए परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रात में करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा किया। 


हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार गांव खंजरपुर निवासी जितेंद्र सांगवान काफी समय से अपने परिवार के साथ तिबड़ा मार्ग स्थित कृष्णकुंज कॉलोनी में रहते हैं। जितेंद्र सांगवान के दो बेटे अक्षय सांगवान (29) और आधार सांगवान उर्फ शनि हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को सवा आठ बजे के आसपास अक्षय अपने घर में मौजूद था, इसी बीच उसके मकान के सामने तीन बाइक आकर रुकीं। बाइक सवार युवकों ने अक्षय का नाम लेकर उसे घर से बाहर आने को कहा। रात 8: 25 बजे पर जैसे ही अक्षय अपने घर से बाहर गेट पर आकर खड़ा हुआ तो बाइक सवार युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से अक्षय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने अक्षय को जीवन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।


बाइक छोड़कर फरार हुए हमलावर


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन बाइकों पर आए छह युवक आए थे और सभी के हाथ में हथियार थे। जैसे ही अक्षय अपने घर से बाहर आयो तो उन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लोगों को आता देखकर हमलावर आनन-फानन में भागने लगे। बाइक स्टार्ट न होने के कारण हमलावर एक बाइक को मौके पर पर ही छोड़कर फरार हो गए।


जेल जा चुका है मृतक


आपको बता दें कि एक साल पहले गांव तिबड़ा निवासी दीपेंद्र उर्फ दीपू की हत्या कर दी गई थी। दीपेंद्र की हत्या के मामले में अक्षय सांगवान व उसके भाई सहित पांच लोगों को नामजद कराया गया था। उस समय गोली लगने से अक्षय भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।                   


गाजियाबादः हत्या का विरोध, हाईवे का घेराव

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी भले ही हर दिन नए अभियानों की घोषणा कर अपराध नियंत्रण पर काबू पाने की घोषणा करते रहें। मगर हकीकत यह है कि गाज़ियाबाद जिले में अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार शाम लगभग 7.30 बजे मोदीनगर के तिबड़ा रोड पर बदमाश अक्षय नाम के एक युवक को गोली मारकर सुरक्षित भागने में सफल हो गए।  गोली अक्षय के पैर में लगी और उसे तुरंत नजदीक के जीवन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे 8:20 बजे मृत घोषित कर दिया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।


गुस्साए परिजनों ने लगाया हाई वे पर जाम


अक्षय की हत्या से नाराज़ परिजनों ने जीवन अस्पताल के बाहर हँगामा करते हुए दिल्ली-मेरठ हाई वे जाम कर दिया।  अक्षय की मौत की सूचना पाते ही उसके गाँव वाले और परिजन खंजरपुर, तिबड़ा रोड पहुँच गए और जाम बढ़ता चला गया।  थोड़ी ही देर में लोगों ने विपरीत दिशा में जाना शुरू कर दिया और सड़क के दूसरी ओर जाम लग गया। रात साढ़े 9 बजे तक लगभग 6 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। पुलिस ने जाम को कम करने के ले सौंदा कट के पास से ट्रैफिक को वन वे कर दिया लेकिन कोई राहत नहीं मिली।  गाज़ियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली सड़क पर भी 3 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था।


9:50 पर पहुंचे एसपी देहात 
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण नीरज जादौन रात 9:50 पर घटनास्थल पर पहुंचे और अक्षय के परिजनों को समझा कर जाम खोलने की कोशिश करने लगे।  इसी दौरान मौके पर रेपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ़) भी तैनात कर दी गई।  एसएम ग्रामीण ने अक्षय के रिशतेदारों को जैसे तैसे समझा कर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और देर रात 11 बजे लोगों को जाम से मुक्ति मिल पाई।                  


आतंकी अटैक, 13,500 पन्नों की चार्जशीट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पुलवामा आतंकी अटैक केस में चार्जशीट दायर कर दी है। ये चार्जशीट 13500 पन्नों की है। चार्जशीट में एनआईए ने 13 आरोपी बनाए हैं। इनमें जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है। इसके अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से सक्रिय अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं।जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।


एनआईए के एक अधिकारी ने कि बताया, “पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ (मंगलवार को) चार्जशीट दायर करेगी।” एनआईए के एक अधिकारी ने कि बताया, “पुलवामा आतंकवादी हमले के मामले में एजेंसी जम्मू की विशेष एनआईए अदालत में छह गिरफ्तार आरोपियों और अजहर, असगर, उनके मारे गए रिश्तेदार फारूक के खिलाफ (मंगलवार को) चार्जशीट दायर करेगी।”पुलवामा हमले की इस चार्जशीट में 4 आरोपी पाकिस्तान के बहावलपुर के रहने वाले हैं। इन चारों ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान की सरकारी एजेंसियों के सहारे कश्मीर में विस्फोटक भेजा था। करीब 20 किलो विस्फोटक घाटी में लाया गया था और आईईडी को कश्मीर में अमोनियम नाइट्रेट और नाईट्रो ग्लिसरीन के जरिये असेम्बल करके और ज्यादा घातक बनाया गया।                     


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...