मंगलवार, 25 अगस्त 2020

देश में लॉकडाउन, अनलॉक-4 होगा लागू

नई दिल्ली। केंद्र सरकार अगले महीने से अनलॉक 4.0 लागू करने जा रही है। इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस जल्द आ सकती है। सूत्रों की मानें तो सरकार 1 सितंबर से कई गतिविधियों पर से प्रतिबंध उठाने का ऐलान कर सकती है, हालांकि किस राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में अनलॉक 4.0 के कितने प्रावधान लागू होंगे, यह उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की ताजा हालात पर निर्भर करेगा। 
इनके खुलने का मिलने लगा संकेत 
केंद्र सरकार को अब तक लोकल ट्रेनें, मेट्रो ट्रेन सर्विस, सिंगल थिएटर सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल समेत ऐसी ही कुछ अन्य जगहों को खोलने पर अलग-अलग तरह की राय दी गई है। इन सुझावों के आधार पर केंद्र सरकार अनलॉक 4.0 के तहत सितंबर के पहले हफ्ते से लोकल ट्रेनों और मेट्रो ट्रेन सर्विस खोलने पर विचार कर रही है। संभव है कि सरकार सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉलों को भी खोलने की अनुमति दे दे। हालांकि, इसके लिए कड़ी शर्तें रखी जाएंगी। इसी तरह, सरकार ऑडोटोरियम, हॉल आदि को भी खोलने की अनुमति दे सकती है। इन्हें सोशल डिस्टैंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग, टेंपरेचर चेक, क्षमता से कम भीड़ जुटाने जैसी शर्तें रखी जानी तय है।           


'जनता' से जुड़ने के लिए मैसेज किया जारी

हल्द्वानी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता से जुड़ने के लिए एक मिनट का ऑडियो मैसेज जारी किया है। इसमें वह आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में सुधरी स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़कों की स्थिति की जानकारी देने के साथ ही बेहतर उत्तराखंड बनाने का आह्वान कर रहे हैं। सोमवार को कालाढूंगी रोड स्थित खंडेलवाल भवन में आप कार्यकर्ताओं ने इस ऑडियो के बारे में बताया।
आप के संगठन मंत्री बीएस कोटलिया ने कहा कि वर्तमान दौर में वोट देने के बाद भी आम आदमी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जीतने के बाद नेताओं, मंत्रियों और विधायकों जनता से कोई सरोकार नहीं रहता। आम लोगों को स्थानीय विधायक से मिलना तक नहीं हो पाता। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने एक ऑडियो संदेश के जरिए उत्तराखंड के जनमानस से जुड़ने का प्रयास किया है। एक मिनट का ऑडियो मैसेज फोन के जरिए जन-जन तक पहुंच रहा है।
इसमें मुख्यमंत्री केजरीवाल कोराना को लेकर हाल-चाल पूछने के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़कों में आए बदलाव के बारे में बता रहे हैं। दिल्ली में बिजली व पानी फ्री मिलने से लोग खुश हैं और 24 घंटे बिजली रहती है। इस संदेश के जरिए मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं कि उत्तराखंड में भी जनता को बिजली व पानी फ्री मिल सकता है और बेहतर सड़कें बन सकती है। इसके साथ ही दिल्ली की दर्ज पर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य और शिक्षा बेहतर किया जा सकता है।
             


यूपीः हड़ताल पर रहेंगे 'हाईकोर्ट के वकील'

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के वकील आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। वकीलों की मांग है कि वर्चुअल बहस की व्यवस्था को समाप्त किया जाना चाहिए और पहले की तरह फिजिकल बहस की व्यवस्था को शुरू किया जाना चाहिए। खराब वीडियो क्वालिटी और कनेक्टिविटी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सही सुनवाई नहीं हो पाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हैं।


उनका कहना है कि जब तक अदालतों में वकीलों को बहस करने और व्यक्तिगत तौर पर मुकदमों को दाखिल करने की इजाजत नहीं मिलती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वकीलों के समर्थन में अवध बार एसोसिएशन लखनऊ ने तीन पन्नों का पत्र भी जारी किया है। पत्र में हड़ताल पर जाने का ऐलान करते हुए लिखा गया है कि जब तक व्यवस्था नहीं सुधरती तब तक अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।             


आंध्र प्रदेश में संक्रमित संख्या-1000 हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कोरोना का आंकड़ा एक ही दिन में 1000 से पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज एक ही दिन में 1077 मरीज मिले है। इन आंकड़ों के साथ अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22054 पहुंच गया है। वहीं अस्पताल में एक्टिव केस 8424 पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में आज 493 मरीज डिस्चार्ज किये गए है।। वहीं 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 206 हो गया है।


जिलों की बात करें तो रायपुर में 298, रायगढ़ में 131, दुर्ग में 137, राजनांदगांव में 59, बस्तर में 37, जांजगीर में 33, सुकमा में 28, कोंडगांव में 24, बिलासपुर में 34, बीजापुर में 85, सूरजपुर में 20, मुंगेली में 19, महासमुंद में 17, बालोद में 13, धमतरी में 13, सरगुजा में 11, नारायणपुर में 11, बलौदाबाजार में 12, कांकेर में 34, कबीरधाम में 8, कोरबा में 8, गरियाबंद में 6, दंतेवाड़ा में 4, बलरामपुर में 3, कोरिया में 2 मरीज मिले हैं।           


एमपी: कोरोना संक्रमितों की संख्या-10068

भोपाल। पूर्व डीजीपी और मध्यप्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय रेगुलेटरी कमीशन के मेंबर ऑफिसा स्वराज पुरी सहित 129 नए कोविड पॉजिटिव मरीज सोमवार को मिले हैं। इससे राजधानी में को लाभांश पॉजिटिव रोगियों की संख्या 9939 से बढ़कर 10068 हो गई है।


वहीं राजाभोज टर्मिनल पर एअर इंडिया के इंचार्ज इंजन मैनेजर श्याम टेकम की पत्नी नीरा टेकाम की कोविड से मौत हो गई है। वे कोविड डेडिकेटिड चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। इससे भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 274 हो गई है। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि सोमवार को भोपाल में कोरोना के 129 नए मरीज मिले हैं। नए पॉजिटिव रोगियों में मंत्री गोपाल भार्गव के स्टाफ का एक कर्मचारी शामिल है। उन्होंने मंत्री भार्गव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच के लिए सुआब का नमूना रविवार को दिया था।             


भूषण को 'सुप्रीम कोर्ट' सजा सुनाएगी

नई दिल्ली।  देश के दिग्गज वकील प्रशांत भूषण ने न्याय पालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट उन्हें आज सजा का ऐलान करेगा।

प्रशांत भूषण ने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विचारों को व्यक्त किया है जिन पर वह हमेशा विश्वास करते हैं। उन्हें माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया था। जिसका मियाद कल पूरी तरह से हो गया है। अब माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट आज उनकी सजा का ऐलान कर देगा। प्रशांत भूषण दो ट्वीट के लिए अवमानना ​​के दोषी ठहराए गए हैं।

प्रशांत भूषण ने अवमानना ​​के मामले में अपना बयान दर्ज करते हुए कहा कि पाखंडपूर्ण क्षमा याचना मेरी अंतरात्मा और एक संस्थान के अपमान के समान होगी। भूषण ने कहा कि अदालत के जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मेरा मानना ​​है कि जब भी मुझे लगता है कि यह संस्था अपने स्वर्णिम रिकॉर्ड से भटक रही है तो इस बारे में आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है। इसलिए, मैंने अपने विचार अच्छी भावना में व्यक्त किए, न कि सुप्रीम कोर्ट या किसी प्रधान न्यायाधीश विशेष को बदनाम करने के लिए किए गए हैं।           

सड़क हादसे में 2 युवतियों की मौत

कांकेर। कांकेर मे अभी एक बहुत बड़ी घटना घटित हुई है, आपको बता दे की नेशनल हाइवे (NH) 30 पर सड़क हादसा हुआ है जिसमे  बोलेरो और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हुई है। 2 युवतियों की मौके पर मौत की बात सामने आ रही है ओर  एक युवक घायल हुआ है ,लखनपुरी के पास यह हादसा हुआ है, घायल युवक का इलाज फिलहाल जारी है|               


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...