सोमवार, 24 अगस्त 2020

फिर तोड़ा गया मंदिर विरोध में हिंदू संगठन

मंदिर फिर तोड़ा गया विरोध मे आया हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन।


दक्षिणापथ/दुर्ग। पदमनाभपुर सिविल लाईन के सामने शितला तालाब में स्थित भगवान यमराज और चित्रगुप्त के प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वरा कल रात खण्डित कर दिया गया है। यमराज जी चित्रगुप्त जी के साथ साथ भगवान यमराज के वाहन भैंस का आंख और पूछ को तोड़ दिया गया है । ये घिनोना कृत्य किसके द्वारा किया गया है अभी ज्ञात नहीं है ।इन सारी घटनाक्रम को संज्ञान मे लेते हुवे हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने शाशन प्रसाशन से मिलकर लिखीत में कार्यवाही करने की मांग की व दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की । मीडिया से बात करते हुवे तामेश तिवारी ने कहा मंदिरों का तोड़ा जाना हिन्दू धर्म पर आघात है ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मे मंदिरों को तोड़ा जाना आज कल आम होते जा रही है।छत्तीसगढ़ में मंदिरों को तोड़ा जाना हिन्दू धर्म को खत्म करने की साजिश है। आये दिन छत्तीसगढ़ में मंदीर को तोड़ा जा रहा है धर्म परिवर्तन का गंदा खेल चल रहा है। गौ तस्करी हो रही है और शाशन प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है शिकायत करने पर खाना पूर्ति कर दी जाती है। अगर इसी तरह हमारे हिन्दू देवी देवताओं का हिन्दू धर्म का अपमान होता रहा तो सभी हिन्दू मिल कर इसका उग्र विरोध करेंगे।                   


राहुल ने फिर सरकार पर साधा निशाना

बढ़ती बेरोजगार को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही यह बात।


हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक और अध्यक्ष पद को लेकर मचे बवाल के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर से बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 'लिखा कि एक नौकरी पर 1000 बेरोजगार हैं, क्या कर दिया देश का हाल'राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार की ओर से लॉन्च आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लॉय इंप्लॉयर मैपिंग (एशिम)पर पिछले कुछ वक्त में ही करीब 7 लाख लोगों ने नौकरी मांगी थी,लेकिन इनमें से 700 के करीब लोगों को ही नौकरी मिल पाई। बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि मैंने सरकार को पहले ही चेताया था,लेकिन उस समय मेरा मजाक उड़ाया गया।                   


केंद्र से नीट परीक्षा स्थागित की अपील

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार से स्थिति अनुकूल होने तक अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट 2020 परीक्षा) को स्थगित करने की अपील की।


ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “हमारी इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत हुई थी, मैं सितंबर 2020 के अंत तक विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों में टर्मिनल परीक्षा को पूरा करने के लिए यूजीसी के दिशानिर्देशों के खिलाफ थी, जिसमें छात्र जीवन खतरे में पड़ सकता है।”मुख्यमंत्री ने अपनी बात को फिर से दोहराते हुए कहा “अब शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार नीट, जेईई 2020 की परीक्षा को सितंबर में कराने की बात सामने आयी है। मैं फिर से केंद्र से अपील करूंगी कि जब तक फिर से परीक्षा के लिए स्थिति अनुकूल नहीं हो जाती इसके खतरे को भांपते हुए परीक्षाओं को स्थगित करें।”


उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य बनता है कि अपने सभी छात्रों का जीवन सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इससे पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने जेईई-मेन और नीट की परीक्षा को स्थगित नहीं करने का निर्णय लिया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने एक बयान में परीक्षा कराने की बात कही थी “ पूरे एहतियात के साथ परीक्षा आयोजित की जारी रही हैं और परीक्षा स्थगित नहीं की जा रही हैं।”


जेईई-मेन अपने निर्धारित तिथि एक से छह सितंबर को आयोजित की जाएंगी जबकि नीट की 13 सितंबर को परीक्षा होगी। देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण छात्रों ने परीक्षा को देर से कराने की मांग की थी। जिसे दो बार पहले ही स्थगित किया गया है। एनटीए ने अपने बयान में उच्चतम न्यायालय के फैसले को उद्धृत किया है जिसमें जेईई-मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया गया और परीक्षा कराने का फैसला लिया गया था।           


पंखे से लटके मिले 5 लोगों के शव

मध्यप्रदेश: पंखे से लटके मिले बच्चा समेत परिवार के 5 लोगों के शव, जांच में जुटी पुलिस। 


टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, उसकी पत्नी और परिवार के तीन अन्य सदस्य कमरे में फांसी से फंदे से लटके हुए पाए गए हैं।मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी है।पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
पड़ोसियों ने कई दिनों से किसी को भी घर से बाहर आते हुए नहीं देखा था, जिसके बाद शक होने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी गई थी। जिले के एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि घर में पांच लोगों के शव फांसी के फंदे से झूलते हुए मिले हैं।पड़ोसियों ने हमें इस बारे में सूचना दी, जिसके तुरंत बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खोला जो कि अंदर से बंद था। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदर राज्य सरकार के रिटायर्ड कर्मचारी 62 वर्षीय धरमदास सोनी का शव लटका हुआ मिला। कमरे में 55 वर्षीय पूना, उनका 27 वर्षीय बेटा मनोहर, 25 वर्षीय बहू सोनम और चार वर्षीय पोता पंखे से लटका हुआ मिला।
पुलिस ने इसके बाद शवों को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले पर कुछ कहा नहीं जा सकता।मामले जांच शुरू कर दी गई है, हम इसकी हर एंगल से जांच कर रहे हैं।                    


3304 स्कूल भवनों का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने 3304 स्कूल भवनों का किया उद्घाटन


हमारा लक्ष्य हर बच्चे को पहुंचाया जाए स्कूल।


मनोज सिंह ठाकुर


पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय से विहीन 3304 पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए।इसके साथ इन स्कूलों में निर्मित भौतिक संरचनाओं और शिक्षा विभाग की ओर से पटना में बनाए गए विभिन्न भवनों का भी उन्होंने उद्घाटन किया।बिहार के शैक्षणिक योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत मेंं उच्च प्राथमिक विद्यालय हो इसको लेकर विभाग ने काम पूरा किया है। ये खुशी की बात है, बिहार में शिक्षा को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा है।और यह हमारी प्राथमिकता में रहा है।हमारा लक्ष्य है कि राज्य के हरेक बच्चे को स्कूल तक पहुंचाया जाय।बिहार में 12.50 फीसदी बच्चे स्कूल जाते ही नहीं थे।इसको दूर करने के लिए टोला सेवक और तालिमें मरकज की व्यवस्था दी गई।
छात्राओं को पढ़ाने के लिए किया गया काफी प्रयास।
सीएम ने इसके अलावे कहा कि कई योजनओं पर केन्द्र सरकार की ओर से जो अंशदान मिलता था वो 2012 के बाद से बंद हो गया।हमने गांव की महिलओं को पढ़ाने के लिए अक्षर आंचल योजना को शुरू किया, ताकी महिलओं को भी पढ़ाई से जोड़ा जा सके।वहीं, उन्होंने कहा कि हमने छात्राओं को पढ़ाने के लिए भी काफी प्रयास किया है।लड़कियों को साइकिल से पढ़ने के लिए भेजा गया। आज बिहार के छात्र छात्रओं के लिए सरकार की ओर से साइकिल की व्यवस्था की गई, उसका परिणाम है किहालात बदले हैं।
इन स्कूलों में नौंवी कक्षा की पढ़ाई शुरू बता दें कि सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भागलपुर के गनगनिया पंचायत का आदर्श मध्य विद्यालय, दरभंगा के बिठौली पंचायत का मध्य विद्यालय, गया के कुशाबीजा पंचायत का मध्य विद्यालय, मुंगेर के जानकी नगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, सहारन के मीठापुर पंचायत का मध्य विद्यालय, पूर्णिया का विक्रमपुर पंचायत का मध्य विद्यालय महेंद्रपुर, सहरसा के बरियाही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रहुआ मनी, मुजफ्फरपुर के शेरपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसन चक बकरा और पटना के मनेर स्थित दरवेश उत्तरी मध्य विद्यालय मोलानीपुर में नौंवी कक्षा की पढ़ाई का शुभारंभ किया है।               


सरकार का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

गदरपुर। यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विशाल मक्कड़(विशु) के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने कांग्रेस विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रीत ग्रोवर की उपस्तिथि में प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। लम्बे समय से चल रही तेजाफौजा-सैदलीगंज मार्ग के पुनः निर्माण की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पदाधिकारियो ने आक्रोश दिखाते हुए भाजपा सरकार हाय हाय सहित क्षेत्रीय विधायक एव केबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विशाल मक्कड़ विशु ने कहा क्षेत्रीय विधायक जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री है उनका ध्यान जनता से कोसो दूर है ।मौखिक व लिखित रूप इस सड़क की के बार मांग की जा चुकी हैओर तो ओर मुख्यमंत्री द्वारा इस सड़क निर्माण की घोषणा भी की जा चुकी है लेकिन केबिनेट में होने के बावजूद यहां के विधायक सड़को के निर्माण कराने में असफल साबित हुए है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ बाजपुर विधानसभा के विधायक यशपाल आर्य भी केबिनेट मंत्री है और मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन मार्ग निर्माण में उनका कही से कही तक कोई ध्यान नही है । वही रोज इस मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है जिन्हें समय रहते उपचार तक नही मिल पाता। ब्लॉक अध्यक्ष मक्कड़ ने कहा कि अगर इस सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ नही किया जाता तो यूथ कांग्रेस की ब्लॉक इकाई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान कांग्रेस विशेष आमन्त्रित सदस्य प्रीत ग्रोवर , संजीव झाम , जिला महासचिव युवा कांग्रेस शिवम बेहड़, संगम बत्रा, साहिल गुम्बर ,सागर गाबा ,सागर गुम्बर सहित आदि लोग मौजूद रहे।              


वॉटर स्टोन रिजॉर्ट पहुंची सीबीआई, जांच

मुंबई के वॉटर स्टोन रिजॉर्ट पहुंची CBI की टीम, स्पिरिचुअल हीलिंग वाले एंगल की होगी जांच।


कविता गर्ग


मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को चौथे दिन चाबी वालें को लेकर सुशांत के बांद्रा स्थित निवास पर जाकर क्राईम सीन रिक्रियेट करेगी। फिलहाल डीआरडीओ गेस्ट हाउस से एक सीबीआई अधिकारी निकले हैं। इसी तरह सीबीआई की टीम पूर्वी अंधेरी स्थित वाटरस्टोन होटल पहुंची है। यहां सीबीआई की टीम ने दिवंगत अभिनेता के बारे में जानकारी एकत्र किया। जानकारी के अनुसार यहां स्पिरिचुअल हीलिंग वाले एंगल की जांच होगी ।इसके अलावा,  रिया के वकील का कहना है कि अभी हमें कोई समन नहीं मिला है अगर समन मिलता है तो रिया पूरा सहयोग देंगी जैसे मुंबई पुलिस और ईडी के साथ किया था।
इधर सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई फिर से पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ पिठानी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं, सीबीआई टीम यहीं रुकी हुई है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार एंजेसी रिया और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहेगी। इससे पहले सुशांत और रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए)  और अभिनेत्री की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
दरअसल, सुशांत की मौत में रिया वो कड़ी है जो सारे राज़ खोल सकती है। रिया सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं इसलिए बहुत हद तक संभावना है।कि वो सुशांत के दोस्त या सुशांत के साथ काम करने वाले सभी लोगों को वो जानती हो। ऐसी खबरें है।कि कई लोगों को खुद रिया ने खुद सुशांत के यहां नौकरी पर रखवाया था और सबसे अहम ये कि जो रिया पहले सीबीआई जांच की मांग कर रही थी, अब उनपर ही सीबीआई जांच से भागने के आरोप लग रहे हैं, जिससे उनपर शक और गहरा जाता है। रिया पर शक की वजह ये भी है कि उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ा था।इनके अलावा, सुशांत के अकाउंट से पैसे की कथित लूट, सिद्धार्थ पिठानी से संपर्क में होना या मुंबई के डीसीपी से चुपके-चुपके से कथित बातचीत ये तमाम चीजें ऐसी हैं जो रिया चक्रवर्ती पर सवाल उठाते है।और जिनके जवाब सीबीआई को सिर्फ उनसे  मिल ही सकते हैं।
सीबीआई जांच में रविवार को क्या-क्या हुआ?
सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रसोईया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से मुंबई में डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता की मौत के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल के अधिकारी बाद में इन लोगों के साथ बांद्रा में अभिनेता के फ्लैट पर भी गए।अधिकारी ने कहा कि आज सुबह सांताक्रूज के कलीना इलाके में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में पिठानी, नीरज और सावंत अलग-अलग पहुंचे। केंद्रीय जांच दल के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 14 जून को जब राजपूत (34) अपने कमरे में फंदे से झूलते पाए गए थे तब वे घर में मौजूद थे। इन तीनों से सीबीआई अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की और बाद में करीब पौने तीन बजे वह इन लोगों को अपने साथ लेकर उपनगरीय बांद्रा के मों ब्लां अपार्टमेंट स्थित दिवंगत अभिनेता के घर गए।               


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...