मुंबई के वॉटर स्टोन रिजॉर्ट पहुंची CBI की टीम, स्पिरिचुअल हीलिंग वाले एंगल की होगी जांच।
कविता गर्ग
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम सोमवार को चौथे दिन चाबी वालें को लेकर सुशांत के बांद्रा स्थित निवास पर जाकर क्राईम सीन रिक्रियेट करेगी। फिलहाल डीआरडीओ गेस्ट हाउस से एक सीबीआई अधिकारी निकले हैं। इसी तरह सीबीआई की टीम पूर्वी अंधेरी स्थित वाटरस्टोन होटल पहुंची है। यहां सीबीआई की टीम ने दिवंगत अभिनेता के बारे में जानकारी एकत्र किया। जानकारी के अनुसार यहां स्पिरिचुअल हीलिंग वाले एंगल की जांच होगी ।इसके अलावा, रिया के वकील का कहना है कि अभी हमें कोई समन नहीं मिला है अगर समन मिलता है तो रिया पूरा सहयोग देंगी जैसे मुंबई पुलिस और ईडी के साथ किया था।
इधर सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई फिर से पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ पिठानी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं, सीबीआई टीम यहीं रुकी हुई है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार एंजेसी रिया और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहेगी। इससे पहले सुशांत और रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) और अभिनेत्री की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
दरअसल, सुशांत की मौत में रिया वो कड़ी है जो सारे राज़ खोल सकती है। रिया सुशांत की गर्लफ्रेंड थीं इसलिए बहुत हद तक संभावना है।कि वो सुशांत के दोस्त या सुशांत के साथ काम करने वाले सभी लोगों को वो जानती हो। ऐसी खबरें है।कि कई लोगों को खुद रिया ने खुद सुशांत के यहां नौकरी पर रखवाया था और सबसे अहम ये कि जो रिया पहले सीबीआई जांच की मांग कर रही थी, अब उनपर ही सीबीआई जांच से भागने के आरोप लग रहे हैं, जिससे उनपर शक और गहरा जाता है। रिया पर शक की वजह ये भी है कि उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ा था।इनके अलावा, सुशांत के अकाउंट से पैसे की कथित लूट, सिद्धार्थ पिठानी से संपर्क में होना या मुंबई के डीसीपी से चुपके-चुपके से कथित बातचीत ये तमाम चीजें ऐसी हैं जो रिया चक्रवर्ती पर सवाल उठाते है।और जिनके जवाब सीबीआई को सिर्फ उनसे मिल ही सकते हैं।
सीबीआई जांच में रविवार को क्या-क्या हुआ?
सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और रसोईया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत से मुंबई में डीआरडीओ अतिथि गृह में अभिनेता की मौत के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि जांच दल के अधिकारी बाद में इन लोगों के साथ बांद्रा में अभिनेता के फ्लैट पर भी गए।अधिकारी ने कहा कि आज सुबह सांताक्रूज के कलीना इलाके में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह में पिठानी, नीरज और सावंत अलग-अलग पहुंचे। केंद्रीय जांच दल के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 14 जून को जब राजपूत (34) अपने कमरे में फंदे से झूलते पाए गए थे तब वे घर में मौजूद थे। इन तीनों से सीबीआई अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की और बाद में करीब पौने तीन बजे वह इन लोगों को अपने साथ लेकर उपनगरीय बांद्रा के मों ब्लां अपार्टमेंट स्थित दिवंगत अभिनेता के घर गए।