नई दिल्ली। दिल्ली के धौलाकुआं इलाके से शुक्रवार रात में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार में इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रॉविंसके ऑपरेटिव यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ की गुमशुदगी साजिश के तहत शनिवार को राजधानी के काकोरी थाने में दर्ज करा दी गई। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला अबू यूसुफ का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने गुमशुदगी दर्ज कराई है वह अबू यूसुफ का होने वाला बहनोई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एटीएस को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस टीम यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर गुमशुदगी दर्ज कराने के पीछे आखिर मकसद क्या था। यही नहीं लखनऊ पुलिस भी अबू यूसुफ के राजधानी कनेक्शन को खंगाल रही है। अबू युसूफ यहां कहां-कहां रुकता था और उसके किन लोगों से संबंध थे। इसके बारे में भी जानकारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित के घरवालों से पूछताछ के बाद उसके लखनऊ में कनेक्शन की पुष्टि हो सकेगी
बता दें कि दिल्ली में आइईडी के साथ इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रॉविंस के एक आतंकी गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने फील्ड के सभी पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है। दिल्ली में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आतंकी की पहचान मुहम्मद मुस्तकीम के रूप में हुई है। उसके पास पिस्टल और दो आईईडी बरामद की गई है। यह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का निवासी है और लखनऊ में भी काफी दिन तक रहा है। इसी को ध्यान में रखकर इनके साथियों की लखनऊ के साथ ही बलरामपुर में तलाश की जा रही है। इस तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम को भी लगाया गया है। इन फरार आतंकियों का कनेक्शन लखनऊ से भी मिल रहा है। बलरामपुर में सात से आठ स्थान पर छापेमारी चल रही है।